लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • coronavirus in india live updates in hindi today August 31 check total cases recovery rate total death
Live Blog

Coronavirus News Update: कोरोना को देखते हुए नोएडा में 30 सितंबर तक धारा 144 लागू

Updated Aug 31, 2020 | 10:49 PM IST

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना सामने आ रहे आंकड़े नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। दिल्‍ली में जहां कुछ दिनों पहले संक्रमण के मामले कम होते दिखे थे, वहीं अब यहां एक बार फिर कोरोना केस बढ़ते नजर आ रहे हैं। गहराते संकट के बीच केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने उम्‍मीद जताई है कि दिवाली तक यहां स्थिति नियंत्रण में हो सकती है।

Loading ...
कोरोना वायरस अपडेट्स

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक बार फिर रिकॉर्ड नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 36 लाख को पार कर चुका है, जबकि 64 हजार से अधिक लोगों की अब तक जान जा चुकी है। बीते 24 घंटों के दौरान यहां एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के 78 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 की भी घोषणा कर दी है, जो 1 सितंबर से लागू होने जा रहा है। इससे संबंधित दिशा-निर्देश 30 सितंबर तक के लिए हैं। यहां पढ़ें कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े अपडेट्स : 
 

Aug 31, 2020  |  10:49 PM (IST)
कोविड-19 महामारी की वजह से अनलॉक-4 घोषित किया गया है

कोविड-19 महामारी के चलते भारत सरकार व उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लागू किए गए अनलॉक-4 की वजह से जनपद गौतम बुद्ध नगर में 30 सितंबर तक धारा 144 लागू की गई है। कोविड-19 महामारी की वजह से अनलॉक-4 घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी वजह से एक सितंबर से 30 सितंबर तक जनपद में धारा 144 लागू रहेगी।निषिद्ध क्षेत्र में केवल चिकित्सीय और आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं को छोड़कर अन्य व्यक्तियों के लिए अंदर तथा बाहर की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। सभी स्कूल, कॉलेज, प्रशिक्षण व कोचिंग संस्थान आदि 30 सितंबर तक बंद रहेंगे।सभी सिनेमा हॉल, जिम, तरणताल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार एवं सभागार और इस प्रकार के अन्य स्थान 20 सितंबर तक नहीं खोले जाएंगे। सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम व अन्य सामूहिक गतिविधियां 20 सितबंर तक प्रतिबंधित रहेगी। 
 

Aug 31, 2020  |  10:28 PM (IST)
चंडीगढ़ में रात में 10 बजे से सुबह पांच बजे तक शहर में कर्फ्यू रहता था

चंडीगढ़ प्रशासन ने सोमवार को घोषणा की कि शहर से रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाया जा रहा है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि ‘अनलॉक 4’ के तहत केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुपालन में यह फैसला किया गया है। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर रात में 10 बजे से सुबह पांच बजे तक शहर में कर्फ्यू रहता था। केंद्र सरकार ने 29 अगस्त को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा था कि वे केंद्र सरकार से पूर्व परामर्श के बिना कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर स्थानीय स्तर पर कोई लॉकडाउन लागू नहीं करेंगे।चंडीगढ़ प्रशासन ने 28 अगस्त को शहर में बाजारों को सप्ताहांत पर बंद रखने के फैसले को भी वापस ले लिया था।

Aug 31, 2020  |  09:25 PM (IST)
कर्नाटक राज्य में कुल मामलों की तादाद 3,49,423 पहुंची

कर्नाटक राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कर्नाटक में 6,495 नए कोरोना मामले, 7,238 डिस्चार्ज और 113 मौतें हुईं, कुल मामले 3,49,423 हो गए, हैं जिनमें 2,49,467 डिस्चार्ज और 5,702 मौतें शामिल हैं। वहीं तमिलनाडु में 5,956 नए कोरोना मामले 6,008 डिस्चार्ज और 91 मौतें पिछले 24 घंटों में सामने आए हैं, कुल मामले 4,28,041 हो गए हैं जिसमें 3,68,141 डिस्चार्ज और 7,322 मौतें शामिल हैं ।

Aug 31, 2020  |  07:43 PM (IST)
पंजाब में कोरोना एक्टिव केसों की तादाद 15,512 हुई

दिल्ली में 1358 नए कोरोना पॉजीटिव केस 1507 रिकवरी और 18 मौतें हुईं राज्य में अब कुल मामले 174748 जिसमें 14626 सक्रिय मामले, 155678 रिकवर/ डिस्चार्ज/माइग्रेंट/मामले और 4444 मौतें शामिल हैं वहीं पंजाब में आज 1,541 नए कोरोनोवायरस केस, 1,280 रिकवरी और 50 मौतें दर्ज की गईं, 15,512  सक्रिय मामले हैं वहीं 37,027 रिकवरी हुईं हैं और 1,453 लोगों की मौत हो गई है।

Aug 31, 2020  |  05:26 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में मेट्रो रेल सेवा को 8 सितंबर से शुरू करने के लिए उठाए जा रहे हैं कदम
पश्चिम बंगाल सरकार ने 30 सितंबर तक लॉकडाउन का विस्तार किया है और कहा कि मेट्रो रेल सेवा को 8 सितंबर से प्रभावी तरीके से श्रेणीबद्ध तरीके से फिर से शुरू करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1.5 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं और इस खतरनाक वायरस से कम से कम 3,100 लोगों की मौत हो चुकी है।
Aug 31, 2020  |  03:34 PM (IST)
ओडिशा में आंकड़ा 1 लाख के पार, बीजद विधायक भी संक्रमित

ओडिशा में कोविड-19 के सोमवार को 2,602 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,536 हो गए हैं। अब तक 492 लोगों की यहां कोरोना वायरस संक्रमण से जान गई है। बीजद विधायक ब्योमकेश रे भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। राज्‍य में अभी 29,758 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 73,233 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में अभी तक कोविड-19 के 17,89,433 नमूनों की जांच की गई है।

Aug 31, 2020  |  01:35 PM (IST)
'बीते 8 दिनों में संक्रमण से 5 लाख मरीज उबरे'

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच 27.74 लाख से अधिक लोग अब तक संक्रमणमुक्‍त हो चुके हैं, जबकि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 76.62 प्रतिशत हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 7,81,975 मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जबकि 27,74,801 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की दर जहां बढ़कर 76.62 प्रतिशत हो गई है, वहीं मृत्यु दर गिरकर 1.78 प्रतिशत हो गई है। केवल पिछले आठ दिनों में करीब पांच लाख लोग ठीक हुए है। इससे पहले इतने लोग क्रमश: 10 और नौ दिन में ठीक हुए थे।

Aug 31, 2020  |  11:45 AM (IST)
'दिवाली तक स्थिति काबू में होने की उम्‍मीद'

दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस बीच दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने कहा कि केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की तरह उन्‍हें भी उम्‍मीद है कि दिवाली तक यहां कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में होगी। जैन ने यह भी कहा कि फिलहाल कोरोना संक्रमण से निपटने में दिल्‍ली को केंद्र से मदद की आवश्‍यकता नहीं है। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली सरकार टेस्टिंग किट केंद्र से लेने की बजाय पंजाब से खरीद रही है।

Aug 31, 2020  |  10:07 AM (IST)
अमित शाह को एम्‍स से मिली छुट्टी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एम्‍स से छुट्टी मिल गई है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह को एम्‍स से छुट्टी मिल गई है। उन्‍हें यहां 18 अगस्‍त को कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद भर्ती कराया गया था।

Aug 31, 2020  |  09:58 AM (IST)
संक्रमण का आंकड़ा 36 लाख के पार

देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा जहां 36 लाख को पार कर चुका है, वहीं मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 64 हजार से अधिक हो चुकी है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के सोमवार के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 78,512 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 971 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही देश में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 36,21,246 हो गया है, जिनमें से 7,81,975 एक्टिव केस हैं, जबकि 27,74,802 लोग अब तक इस घातक संक्रमण से उबर चुके हैं। वहीं इस संक्रामक बीमारी से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 64,469 हो गई है।

Aug 31, 2020  |  09:48 AM (IST)
क्‍वारंटीन में रहेंगे छत्‍तीसगढ़ के सीएम

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निजी सुरक्षा अधिकारी समेत दो कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद सीएम अब अगले चार दिनों तक क्‍वारंटीन रहेंगे। जांच रिपोर्ट में बघेल संक्रमित नहीं पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरे ओएसडी और पीएसओ कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मेरी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन मैं एहतियातन अगले चार दिनों तक पृथक-वास में रहूंगा। यह संकट का समय है कृपया सभी लोग सावधानी बरतते रहें।'

Aug 31, 2020  |  09:48 AM (IST)
विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पद्मावती का कोविड-19 से निधन

विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एस पद्मावती का 103 वर्ष की उम्र में कोविड-19 से निधन हो गया। नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट (एनएचआई) के डॉक्‍टर्स के मुताबिक, डॉ एस पद्मावती का पिछले 11 दिन से यहां इलाज चल रहा था। एनएचआई ने एक बयान में कहा, 'भारत की पहली महिला हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एस पद्मावती का 29 अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया। वह संक्रमित थीं और उन्हें सांस लेने में तकलीफ और बुखार की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था। उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया हो गया था। हालांकि, हृदयाघात के बाद उनका निधन हो गया।'
 

Chandrayaan 3