देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक बार फिर रिकॉर्ड नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 36 लाख को पार कर चुका है, जबकि 64 हजार से अधिक लोगों की अब तक जान जा चुकी है। बीते 24 घंटों के दौरान यहां एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के 78 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 की भी घोषणा कर दी है, जो 1 सितंबर से लागू होने जा रहा है। इससे संबंधित दिशा-निर्देश 30 सितंबर तक के लिए हैं। यहां पढ़ें कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े अपडेट्स :
कोविड-19 महामारी के चलते भारत सरकार व उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लागू किए गए अनलॉक-4 की वजह से जनपद गौतम बुद्ध नगर में 30 सितंबर तक धारा 144 लागू की गई है। कोविड-19 महामारी की वजह से अनलॉक-4 घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी वजह से एक सितंबर से 30 सितंबर तक जनपद में धारा 144 लागू रहेगी।निषिद्ध क्षेत्र में केवल चिकित्सीय और आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं को छोड़कर अन्य व्यक्तियों के लिए अंदर तथा बाहर की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। सभी स्कूल, कॉलेज, प्रशिक्षण व कोचिंग संस्थान आदि 30 सितंबर तक बंद रहेंगे।सभी सिनेमा हॉल, जिम, तरणताल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार एवं सभागार और इस प्रकार के अन्य स्थान 20 सितंबर तक नहीं खोले जाएंगे। सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम व अन्य सामूहिक गतिविधियां 20 सितबंर तक प्रतिबंधित रहेगी।
चंडीगढ़ प्रशासन ने सोमवार को घोषणा की कि शहर से रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाया जा रहा है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि ‘अनलॉक 4’ के तहत केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुपालन में यह फैसला किया गया है। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर रात में 10 बजे से सुबह पांच बजे तक शहर में कर्फ्यू रहता था। केंद्र सरकार ने 29 अगस्त को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा था कि वे केंद्र सरकार से पूर्व परामर्श के बिना कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर स्थानीय स्तर पर कोई लॉकडाउन लागू नहीं करेंगे।चंडीगढ़ प्रशासन ने 28 अगस्त को शहर में बाजारों को सप्ताहांत पर बंद रखने के फैसले को भी वापस ले लिया था।