कोरोना के गहराते संकट के बीच देश में अनलॉक-3 आज (शनिवार, 1 अगस्त) से शुरू हो गया है। हालांकि कोरोना संकट की रोकथाम को लेकर कुछ राज्यों ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। कई अन्य प्रकार की पाबंदियां भी राज्यों में लागू की गई हैं, जबकि कुछ रियायतें भी दी गई हैं। देश में संक्रमण का कुल आंकड़ा जहां 17 लाख के करीब पहुंच चुका है, वहीं इस घातक संक्रमण से अब तक 36 हजार से अधिक लोग जान गंवा चुके हं। अकेले जुलाई माह की बात करें तो एक महीने के भीतर यहां संक्रमण के 11.1 लाख मामले सामने आए हैं। जून के मुकाबले यह 2.8 गुना अधिक है, जब एक महीने में लगभग चार लाख केस सामने आए थे। यहां पढ़ें कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े ताजा अपडेट्स :
पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोविड-19 से अब तक की सर्वाधिक 48 मौतें हुईं, यहां तक कि राज्य में संक्रमण के मामलों में दैनिक वृद्धि भी पहली बार 2,500 के आँकड़े को पार कर गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमण के 2,589 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 72,777 तक पहुंच गयी। संक्रमण के कारण हुई नई मौतों के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 1,629 हो गयी। वर्तमान में राज्य में इलाजरत मरीजों की संख्या 20,631 है। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 2,143 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 69.41 प्रतिशत हो गई। पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से अब तक 50,517 लोग ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की कोरोना वायरस संक्रमण से राजीव गांधी सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि डिफेंस कालोनी थाने में तैनात लीलाधर की मौत शुक्रवार को हुई। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि धर ने 11 जुलाई को हल्का बुखार होने की बात कही थी, जिसके बाद उन्हें नेहरु होम्योपैथी कॉलेज अस्पताल (डिफेंस कालोनी) ले जाया गया जहां जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। ठाकुर ने बताया कि लीलाधर को बाद में राजीव गांधी सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल को 19 जुलाई को आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां उनका प्लाजमा थेरेपी हुई।