लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • coronavirus in india update live today hindi August 1 check total cases recovery rate total death till now
Live Blog

Coronavirus News Update: अब तक 11 लाख मरीज ठीक हुए, रिकवरी रेट 64.53 प्रतिशत

Updated Aug 01, 2020 | 10:42 PM IST

कोरोना महामारी देशभर में तेजी से फैल रही है। संक्रमण के रोजाना सामने आ रहे आंकड़े नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। मृतकों की संख्‍या जहां 36 हजार को पार कर गई है, वहीं संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 17 लाख को छूने ही वाला है। हालांकि सरकार का दावा है कि रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है और अब यह लगभग 65 प्रतिशत हो गया है। इस बीच सरकार ने अनलॉक-3 का ऐलान किया है, जो आज से लागू हो रहा है।

Loading ...
तस्वीर साभार:  ANI
कोरोना वायरस लाइव अपटेड्स

कोरोना के गहराते संकट के बीच देश में अनलॉक-3 आज (शनिवार, 1 अगस्‍त) से शुरू हो गया है। हालांकि कोरोना संकट की रोकथाम को लेकर कुछ राज्‍यों ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 31 अगस्‍त तक बढ़ा दिया गया है। कई अन्‍य प्रकार की पाबंदियां भी राज्‍यों में लागू की गई हैं, जबकि कुछ रियायतें भी दी गई हैं। देश में संक्रमण का कुल आंकड़ा जहां 17 लाख के करीब पहुंच चुका है, वहीं इस घातक संक्रमण से अब तक 36 हजार से अधिक लोग जान गंवा चुके हं। अकेले जुलाई माह की बात करें तो एक महीने के भीतर यहां संक्रमण के 11.1 लाख मामले सामने आए हैं। जून के मुकाबले यह 2.8 गुना अधिक है, जब एक महीने में लगभग चार लाख केस सामने आए थे। यहां पढ़ें कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े ताजा अपडेट्स :

Aug 01, 2020  |  10:42 PM (IST)
श्चिम बंगाल में 48 मौतें, संक्रमण के केस पहली बार 2,500 से ज्यादा 

पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोविड-19 से अब तक की सर्वाधिक 48 मौतें हुईं, यहां तक कि राज्य में संक्रमण के मामलों में दैनिक वृद्धि भी पहली बार 2,500 के आँकड़े को पार कर गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमण के 2,589 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 72,777 तक पहुंच गयी। संक्रमण के कारण हुई नई मौतों के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 1,629 हो गयी। वर्तमान में राज्य में इलाजरत मरीजों की संख्या 20,631 है। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 2,143 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 69.41 प्रतिशत हो गई। पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से अब तक 50,517 लोग ठीक हो चुके हैं।

Aug 01, 2020  |  08:21 PM (IST)
दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की कोविड-19 से मौत

दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की कोरोना वायरस संक्रमण से राजीव गांधी सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि डिफेंस कालोनी थाने में तैनात लीलाधर की मौत शुक्रवार को हुई। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि धर ने 11 जुलाई को हल्का बुखार होने की बात कही थी, जिसके बाद उन्हें नेहरु होम्योपैथी कॉलेज अस्पताल (डिफेंस कालोनी) ले जाया गया जहां जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। ठाकुर ने बताया कि लीलाधर को बाद में राजीव गांधी सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल को 19 जुलाई को आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां उनका प्लाजमा थेरेपी हुई।

Aug 01, 2020  |  06:43 PM (IST)
कोरोना के प्रकोप को देखते हुए बेलूर मठ में प्रवेश पर रोक

रामकृष्ण मठ और मिशन के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय बेलूर मठ ने शनिवार को घोषणा की कि कोविड-19 महामारी का प्रकोप बढ़ने के कारण दो अगस्त से उसके परिसर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक रहेगी। बेलूर रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सुवीरानंद ने शनिवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि दो अगस्त से दूसरी बार आंगतुकों के मठ में प्रवेश पर रोक लगाई जा रही है। हावड़ा जिले में हुगली नदी के किनारे स्थित मठ परिसर को 24 मार्च को लॉकडाउन लगने के साथ ही आंगतुकों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया था। बाद में अधिकारियों ने 15 जून से कुछ नियमों और सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ मठ के दरवाजे पुन: खोल दिये थे। स्वामी सुवीरानंद ने कहा, ‘हम दो अगस्त से अगले नोटिस तक श्रद्धालुओं के लिए मठ और मंदिर को बंद कर रहे हैं।’

Aug 01, 2020  |  04:07 PM (IST)
अब तक 11 लाख मरीज ठीक हुए, रिकवरी रेट 64.53 प्रतिशत
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी से करीब 11 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 36,569 लोग स्वस्थ हुए हैं। देश में कोविड-19 की रिकवरी रेट 64.53 प्रतिशत है। इस महामारी की मृत्युदर 2.15 प्रतिशत है।
Aug 01, 2020  |  03:42 PM (IST)
महाराष्‍ट्र पुलिस में संक्रमण के 232 नए मामले

महाराष्‍ट्र पुलिस में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 232 नए मामले सामने आए हैं, जबक‍ि एक अन्‍य की जान गई है। इसके साथ ही महाराष्‍ट्र पुलिस में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,449 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्‍या 103 हो गई है। राज्‍य पुलिस में संक्रमण के कुल मामलों में 1,932 एक्टिव केस हैं, जबकि 7,414 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

Aug 01, 2020  |  02:10 PM (IST)
राजस्‍थान में 563 नए केस

राजस्‍थान में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 563 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 10 अन्‍य लोगों की जान गई है। इसके साथ ही राज्‍य में संक्रमण के कुल मामले अब 42,646 हो गए हैं, जिनमें से 11,979 एक्टिव केस हैं, जबकि राज्‍य में अब तक 690 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से जान गई है।
 

Aug 01, 2020  |  01:12 PM (IST)
दिल्‍ली में आज से शुरू होगा सीरोलॉजिकल सर्वे

दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना सामने आ रहे मामलों में पिछले कुछ दिनों में कमी आई है। हालांकि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने कहा कि नोएडा, गाजियबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद से सटे इलाकों में संक्रमण अब भी बढ़ रहे हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण को लेकर सीरोलॉजिकल सर्वे आज (शनिवार, 1 अगस्‍त) से शुरू हो रहा है। पिछले महीने इस सर्वे मं 24 प्रतिशत लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्‍होंने कहा कि यह बेहद तकनीकी प्रक्रिया है और पूरी दिल्‍ली में अपनाई जाएगी। दिल्‍ली सरकार ने हर महीने की 1 से 5 तारीख के बीच सीरो सर्वे कराने का फैसला किया है।

Aug 01, 2020  |  12:23 PM (IST)
झारखंड में कोरोना संक्रमण के 878 नए मामले

झारखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 878 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्‍य में संक्रमण के कुल केस बढ़कर 11,366 हो गए हैं, जिनमें से 6,913 एक्टिव केस हैं, जबकि 4,343 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। इस घातक संक्रमण से राज्‍य में 110 लोगों की जान गई है।
 

Aug 01, 2020  |  10:42 AM (IST)
कोरोना की चपेट में कांग्रेस नेता पी शर्मा

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उन्‍होंने शनिवार को कहा कि उनका टेस्‍ट पॉजिटिव आया है। फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है और उनका अस्‍तपाल में इलाज चल रहा है। उन्‍होंने बीते कुछ दिनों में खुद से मिले लोगों से कोरोना टेस्‍ट कराने और खुद को क्‍वारंटीन करने की अपील की है।

Aug 01, 2020  |  09:41 AM (IST)
24 घंटों में रिकॉर्ड 57 हजार से अधिक केस

बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 57,117 मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में संक्रमण का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 16,95,988 लाख हो गए हैं, जिनमें से 5,65,103 एक्टिव केस हैं, जबकि 10,94,374 ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से यहां 764 लोगों ने जान गंवाई है, जिसके बाद कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्‍या 36,511 हो गई है।

Aug 01, 2020  |  09:34 AM (IST)
ओडिशा के चार जिलों में शनिवार-रविवार को लॉकडाउन

ओडिशा में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्‍य सरकार ने चार जिलों- गंजाम, खुर्दा, गजपति और कटक तथा राउरकेला शहर में 31 अगस्त तक शनिवार और रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की है। यहां 1 और 2 अगस्‍त को दोपहर 1 बजे से रात 9 बजे तक बंद लागू किया जाएगा और सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक सामान्य गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी। राज्य सरकार ने अगस्त में रात 9 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रखने का फैसला किया है। वहीं, निषिद्ध क्षेत्रों में 31 अगस्त तक पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है।

Aug 01, 2020  |  09:34 AM (IST)
गोवा में बीजेपी विधायक कोरोना संक्रमित

गोवा में सत्‍तारूढ़ बीजेपी विधायक क्लाफासियो डियास के दोबारा कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने की सूचना है। समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, उन्‍हें पिछले सप्‍ताह ही अस्‍पताल से छुट्टी मिली थी और अब एक बार फिर वह कोरोना पॉज‍िटिव पाए गए हैं, जिसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। डियास राज्य के पहले विधायक हैं, जो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

Chandrayaan 3