लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • coronavirus in india update live today hindi August 11 check total cases recovery rate total death till now
Live Blog

Coronavirus News Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 11088 नए केस, आज 256 मौतें, अभी तक 18306 जानें गईं

Updated Aug 11, 2020 | 10:45 PM IST

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, कुल मामले 22 लाख से ज्यादा हो चुके हैं, कोरोना वायरस से देश में अब तक 45,257 मौतें हो चुकी हैं।

Loading ...
कोरोना वायरस लाइव अपडेट्स

देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की तादाद  22.68  लाख से ज्यादा हो चुकी है देश में अभी कोरोना के 6.39 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं, जबकि 15.83 लाख मरीज इस घातक वायरस से ठीक हो गए हैं। वहीं इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या  45,257 हो गई है। आंध्र प्रदेश,  महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश से ज्यादा कोरोना मामले आ रहे हैं वहीं पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के एक दिन में 50,000 से अधिक मामले सामने आए रहे हैं।

Aug 11, 2020  |  10:45 PM (IST)
राजस्थान में कोरोना के 1217 नए केस

राजस्थान में आज 1,217 नए कोविड 19 मामले और 11 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 54,887 हो गई है जिसमें 811 मौतें और 13,677 सक्रिय मामले शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

Aug 11, 2020  |  08:29 PM (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना के 11088 नए केस

महाराष्ट्र में कोरोना के 11,088 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामले 5,35,601 हो गए हैं। 1,48,553 सक्रिय मामले हैं और मरने वालों की संख्या 18,306 है। अभी तक कुल 3,68,435 मरीज ठीक हो गए हैं। रिकवरी रेट 68.79 प्रतिशत है।

Aug 11, 2020  |  08:16 PM (IST)
MP में कोरोना के 843 नए केस

मध्य प्रदेश में आज 843 नए कोविड 19 मामले और 18 मौतें रिपोर्ट हुई हैं, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 40,734 हो गई हैं जिसमें 1,033 मौतें और 9,105 सक्रिय मामले शामिल हैं।

Aug 11, 2020  |  08:16 PM (IST)
कर्नाटक में 6257 नए केस

10 अगस्त को कर्नाटक में 6,257 कोविड 19 मामले सामने आए। आज 6,473 लोगों को डिस्चार्ज किया गया और 86 नई मौतें भी हुई हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 1,88,611 हो गई है, जिसमें 1,05,599 डिस्चार्ज, 79,606 सक्रिय मामले और 3,398 मौतें शामिल हैं।

Aug 11, 2020  |  06:30 PM (IST)
दिल्ली में कोरोना से 8 और मौतें

दिल्ली में कोविड 19 के 1257 नए मामले आए हैं। 727 मरीज ठीक हो गए हैं। आज कोरोना से 8 मौतें हुई हैं। यहां कुल मामले बढ़कर 1,47,391 हो गए हैं, जिनमें 1,32,384 ठीक हो गए हैं। दिल्ली में कोरोना से 4139 मौतें हुई हैं। अभी 10868 सक्रिय केस हैं। 
 

Aug 11, 2020  |  03:59 PM (IST)
यूपी में कोरोना के 5130 नए मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 5130 नए कोविड 19 मामले सामने आए हैं, सक्रिय मामलों की कुल संख्या 48998 हो गई है। अब तक कोरोना से कुल 80589 मरीज ठीक हो चुके हैं। कुल 2176 लोगों की मौत हुई है। कल प्रदेश में 1,01,039 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 33,14,435 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Aug 11, 2020  |  01:53 PM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे हैं

कोरोना वायरस के हालात की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे हैं। पीएम मोदी केसाथ इस बैठक में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब, तमिलनाडु, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे हैं। पीएम मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं, कोरोना वायरस संकट पर मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की यह सातवीं बातचीत है।

Aug 11, 2020  |  01:26 PM (IST)
ओडिशा में कुल मामलों की संख्या 48,796 पहुंची


लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक, तेलंगाना ने बताया कि राज्य में 1,896 नए कोरोना मामले, 1,788 रिकवरी, और 10 अगस्त को तेलंगाना में 8 मौतों की सूचना है कुल मामलों की संख्या 82,647 हो गई है जिसमें 22,628 सक्रिय मामले, 59,374 रिकवरी और 645 मौतें शामिल हैं, सूचना और जनसंपर्क विभाग, ओडिशा सरकार ने बताया कि ओडिशा में 1,341 नए कोरोना मामले और 1,236 रिकवरी रिपोर्ट की गई हैं। कुल मामलों की संख्या 48,796  है, जिसमें 15,427 एक्टिव मामले और 33,020 रिकवरी शामिल हैं।
 

Aug 11, 2020  |  11:07 AM (IST)
अब भारत में 28.21% सक्रिय मामले और 1.99% मौतें

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में  कोरोना के 6,68,929 सक्रिय मामलों सहित कुल संख्या  22,68,676 तक पहुंच गई है जिसमें से15,83,490 ठीक/डिस्चार्ज/ माइग्रेट हैं वहीं इस घातक वायरस से 45,257 मौतें हुई हैं। अब भारत में 28.21% सक्रिय मामले हैं, 69.80% ठीक/डिस्चार्ज/ माइग्रेट और 1.99% मौतें हैं।
 

Aug 11, 2020  |  11:07 AM (IST)
कोरोना वायरस की चपेट में आये राहत इंदौरी, आईसीयू में भर्ती

कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद मशहूर शायर राहत इंदौरी को यहां एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती किया गया है।
मंगलवार सुबह 70 वर्षीय शायर ने खुद ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'कोविड-19 के शुरूआती लक्षण दिखायी देने पर कल (सोमवार) मेरी कोरोना वायरस की जांच की गई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई।' इंदौरी को अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के छाती रोग विभाग के प्रमुख डॉ. रवि डोसी ने बताया, 'इंदौरी के दोनों फेफड़ों में निमोनिया है। सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया है और कृत्रिम ऑक्सीजन दी जा रही है।'
 

Chandrayaan 3