देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की तादाद 23 लाख 96 हजार 638 हो चुकी है देश में अभी कोरोना के 6,53,622 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं, जबकि 16,95,982 मरीज इस घातक वायरस से ठीक हो गए हैं। वहीं इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 47033 हो गई है।अब तक कुल मरीजों में से करीब 67 फीसदी यानी 16 लाख 95 हजार लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। भारत अभी दुनिया में कोरोना से मौतों के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गया है वहीं देश में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र राज्य है जहां हालात काफी खराब हैं,देश के कुल मौतों में एक-तिहाई से ज्यादा हिस्सा महाराष्ट्र का ही है वहीं दूसरा नंबर तमिलनाडु का है।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को 11 और लोगों की मौत हुईं, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 833 हो गई है। इसके साथ ही रिकार्ड 1264 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 57414 हो गई, जिनमें से 14762 रोगी उपचाराधीन हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,813 नए मामले सामने आए, जबकि बीते 24 घंटों के दौरान 9,115 लोग इस घातक बीमारी से उबरे। वहीं 413 लोगों की जान बीते 24 घंटों में इस घातक बीमारी से हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,60,126 हो गए हैं, जिनमें से 1,49,798 सक्रिय मामले हैं, जबकि 3,90,958 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 19,063 हो गया है।