Corornavirus News Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 23,96,637 हो गई है। जबकि इस महामारी से जान गंवाने लोगों की संख्या 47,033 हो गई है। राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली लेकिन गुरुवार को राजधानी में 965 केस सामने आए। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 1.49 लाख के करीब हो गई है। दुनिया में दो करोड़ से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। कोविड-19 से दुनिया के करीब 195 देश संक्रमित हैं।
झारखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,175 नए मामले सामने आए, जबकि 15 लोगों की जान गई। राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 22,125 है, जिनमें से 13,678 ठीक हो चुके हैं, जबकि 224 लोगों की जान गई है।
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 796 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 43,414 हो गए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां इस घातक बीमारी से 16 लोगों की जान गई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,081 हो गई है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 341 मौत इन्दौर में हुई है। प्रदेश में कुल 43,414 संक्रमितों में से अब तक 32,405 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 9,928 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।