लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • coronavirus in india update live today hindi August 15 check total cases recovery rate total death till now
Live Blog

Coronavirus News Update: बिहार में आंकड़ा 1 लाख के पार, कर्नाटक में रिकॉर्ड 8 हजार से अधिक नए केस

Updated Aug 16, 2020 | 12:37 AM IST

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और बढ़ोत्तरी का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले चौबीस घंटों की बात करें तो देश में 65 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जबकि हजार के करीब लोगों की मौत हुई है। यहां जानिए कोरोना वायरस से जुड़ा हर अपडेट-

Loading ...
तस्वीर साभार:  AP, File Image
Coronavirus News Update: देश पिछले 24 घंटों के दौरान सामने आए 65,002 नए मामले

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में फिलहाल कमी नजर होती हुई नजर नहीं आ रही है और मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे के दौरान देश में 65 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। दिल्ली जैसे राज्यों में जहां कोरोना काफी हद तक नियंत्रण  में दिख रहा है वहीं तमिलनाडु, महाराष्ट्र और यूपी में लगातार मामले बढ़ रहे हैं। यहां जानिए कोरोना संबंधी आज का हर ताजा अपडेट:

Aug 16, 2020  |  12:37 AM (IST)
बिहार में आंकड़ा 1 लाख के पार

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब एक लाख के पार चले गए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 15 और मरीजों की मौत हो जाने से इस रोग से मरने वालों की संख्या राज्‍य में 515 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3,536 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में अब तक इस रोग से संक्रमित मामले बढ़कर 1,01,906 हो गए हैं।

Aug 16, 2020  |  12:35 AM (IST)
कर्नाटक में रिकॉर्ड नए केस

कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 8,818 नए मामले सामने आए तथा संक्रमण के कारण 114 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,19,926 और मृतकों की संख्या बढ़कर 3,831 हो गई है। ठीक होने के बाद 6,629 मरीजों को आज अस्पतालों से छुट्टी मिल गई। संक्रमण के 8,818 नए मामलों में से, 3,495 सिर्फ बेंगलुरु शहर में हैं।
 

Aug 15, 2020  |  10:44 PM (IST)
राजस्‍थान में चीफ जस्टिस कोरोना संक्रमित

राजस्‍थान में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत महंती कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। राज्‍य के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर उनके स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चिंता जताई और उनके जल्‍द ठीक होने की कामना की।

Aug 15, 2020  |  10:03 PM (IST)
राजस्‍थान में संक्रमण के 1287 नए मामले

राजस्‍थान में शनिवार रात 8:30 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1287 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 16 लोगों की जान बीते 24 घंटों के दौरान गई है। इसके साथ ही यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 59,979 हो गए हैं, जिनमें से 13,863 एक्टिव केस हैं, जबकि 45,254 लोग अब तक इस घातक संक्रमण की चपेट में आने के बाद ठीक हुए हैं। राज्‍य में अब तक इस घातक संक्रमण से 862 लोगों की जान गई है।

Aug 15, 2020  |  08:23 PM (IST)
यूपी में कोरोना संक्रमण के 4,814 नए मामले

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 4,814 नए मामले सामने आए हैं, जबकि जबकि 58 और मरीजों की मौत होने के साथ शनिवार को मृतकों का आंकडा 2,393 पहुंच गया। राज्‍य में इस वक्‍त उपचाराधीन मरीज 51,437 हैं, जबकि 96,231 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं। प्रदेश में अबतक कोरोना वायरस के 1,50,061 मामले सामने आए हैं।

Aug 15, 2020  |  06:33 PM (IST)
'देश अब कोविड से मुक्ति के लिए लड़ रहा जंग'

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को 74वें स्वतंत्रता दिवस पर कहा कि देश अब महामारी से मुक्ति के लिए एक और युद्ध लड़ रहा है। उद्धव ने कहा कि कोविड-19 ने व्यक्तिगत स्वतंत्रता की हमारी सीमाएं सीमित कर दी है, लेकिन हमें इसे आत्म-अनुशासन, स्वच्छता, सफाई और मास्क पहनने जैसे हथियारों से जीतना होगा, तभी हमें कोरोनो से आजादी हासिल हो सकती है। इस मौके पर उन्‍होंने डॉक्टरों, नर्सों, पुलिस, सफाई कर्मचारियों जैसे सभी कोरोना योद्धाओं को सैल्‍यूट किया, जो खुद को जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाने में जुटे हैं।
 

Aug 15, 2020  |  05:59 PM (IST)
महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री बालासाहेब पाटिल कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र के सहकारिता मंत्री बालासाहेब पाटिल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और कराड के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। पाटिल के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, राकांपा नेता शुक्रवार रात को संक्रमित पाए गए और उन्हें कराड के कृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाटिल के बेटे ने कहा कि मंत्री की हालत स्थिर है। उनका इलाज किया जा रहा है और चिंता की कोई बात नहीं है।

Aug 15, 2020  |  03:21 PM (IST)
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 369 नए मामले

पुडुचेरी में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 369 और मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,355 हो गई। राज्य में अब तक कोविड-19 से 106 मरीजों की मौत हो चुकी है। संघ शासित प्रदेश के पुडुचेरी क्षेत्र में शनिवार पूर्वाह्न दस बजे तक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के सर्वाधिक 317 मामले सामने आए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पिछले 24 घंटे में 1,089 नमूनों की जांच में संक्रमण के 369 नए मामले सामने आए।

Aug 15, 2020  |  03:05 PM (IST)
ओडिशा में कोविड 19 के 2,496 नए मामले

ओडिशा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 2,496 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 57,126 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नौ और संक्रमित लोगों की मौत हो जाने के बाद राज्य में इस वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 333 हो गई है। संक्रमण के जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 1,591 लोग विभिन्न पृथक-वास केंद्रों में रह रहे थे, जबकि 905 अन्य मरीजों का पता संक्रमितों के संपर्कों की जांच के दौरान चला। राज्य के 30 में से 29 जिलों में नए मामले सामने आए।

Aug 15, 2020  |  02:17 PM (IST)
कोरोना महामारी के बीच 1000 कोचों को सहयोग का आदित्य ठाकरे का वादा


मुंबई जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित 1000 कोचों की मदद का वादा किया है। भारतीय फुटबॉल कोचों के संघ ने एक ट्वीट में कहा ,‘आदित्य ठाकरे ने देश भर के कोचों की मदद का वादा किया है ।उन्होंने सामान की पहली खेप एआईएफसी निदेशक दिनेश नायर को पहुंचा दी है ।एआईएफसी उनका आभारी है ।’

Aug 15, 2020  |  12:40 PM (IST)
18 लाख से अधिक लोग हुए ठीक

देश में पिछले 24 घंटे में 996 और लोगों की मौत हो जाने के कारण मृतक संख्या बढ़कर 49,036 हो गई है। देश में संक्रमण से मृत्युदर गिरकर 1.94 प्रतिशत रह गई है। देश में इस समय 6,68,220 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है। यह संख्या कुल मामलों का 26.45 प्रतिशत है। इसके अलावा, 18,08,936 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

Aug 15, 2020  |  11:52 AM (IST)
अब हर रोज आ रहे हैं 60 हजार से अधिक मामले

भारत में सात अगस्त से रोजाना 60,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। केवल 11 अगस्त को संक्रमण के 53,601 मामले सामने आए थे। शनिवार सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 25,26,192 हो गई है।

Aug 15, 2020  |  11:29 AM (IST)
अरूणाचल प्रदेश में एक विधायक समेत 95 लोग संक्रमित, एक मरीज की मौत

अरूणाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 95 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 2,607 हो गयी। राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या पांच हो गयी है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में अर्द्धसैन्य बल के 50 कर्मी भी शामिल हैं। राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल जंपा ने बताया कि शुक्रवार को तेजू जोनल अस्पताल में कोविड-19 से नामसाई जिले के एक व्यक्ति (55) की मौत हो गयी ।

Aug 15, 2020  |  10:28 AM (IST)
14 अगस्त तीन करोड़ के करीब सैंपल की जांच
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कोरोना वायरस के लिए 14 अगस्त तक 2,85,63,095 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 8,68,679 नमूनों का कल परीक्षण किया गया था।
Aug 15, 2020  |  10:25 AM (IST)
सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के साथ आयोजित हुआ स्वतंत्रता दिवस समारोह

देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान ऐतिहासिक लाल किले पर इस वर्ष कोविड-19 महामारी की छाया स्पष्ट रूप से दिखायी दी जहां सभी कुर्सियों पर मास्क, सैनिटाइजर, एक जोड़ा दस्ताने युक्त एक किट रखा गया था तथा कुर्सियों को इस प्रकार से रखा गया था कि सामाजिक दूरी के मानकों का पालन हो सके।

Chandrayaan 3