नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में फिलहाल कमी नजर होती हुई नजर नहीं आ रही है और मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे के दौरान देश में 65 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। दिल्ली जैसे राज्यों में जहां कोरोना काफी हद तक नियंत्रण में दिख रहा है वहीं तमिलनाडु, महाराष्ट्र और यूपी में लगातार मामले बढ़ रहे हैं। यहां जानिए कोरोना संबंधी आज का हर ताजा अपडेट:
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब एक लाख के पार चले गए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 15 और मरीजों की मौत हो जाने से इस रोग से मरने वालों की संख्या राज्य में 515 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3,536 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में अब तक इस रोग से संक्रमित मामले बढ़कर 1,01,906 हो गए हैं।
कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 8,818 नए मामले सामने आए तथा संक्रमण के कारण 114 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,19,926 और मृतकों की संख्या बढ़कर 3,831 हो गई है। ठीक होने के बाद 6,629 मरीजों को आज अस्पतालों से छुट्टी मिल गई। संक्रमण के 8,818 नए मामलों में से, 3,495 सिर्फ बेंगलुरु शहर में हैं।