नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में फिलहाल कमी नजर होती हुई नजर नहीं आ रही है और मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे के दौरान देश में 63,489 से अधिक मामले सामने आए हैं वहीं कुल केसों की संख्या 25,89,682 लाख हो चुकी है जबकि 6,77,444 लाख कोरोना केस एक्टिव हैं, वहीं 18,62,258 लाख लोग इससे ठीक हो चुके हैं और इस वायरस की वजह से अबतक 49,980 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु, महाराष्ट्र और यूपी में लगातार मामले बढ़ रहे हैं, यहां जानिए कोरोना संबंधी आज का हर ताजा अपडेट:
मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 1,022 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 45,455 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 11 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1,105 हो गई है।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को 14 और मौत हुईं, जिससे राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 876 हो गई है। इसके साथ ही रिकार्ड 1317 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 61,296 हो गई, जिनमें से 13,816 रोगी उपचाराधीन हैं।