Coronavirus News Updates: रूस की कोविड-19 वैक्सीन जिसे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहला टीका होने का दावा किया है, उसने अपने सभी परीक्षण पूरे कर लिए हैं लेकिन इस वैक्सीन को लेकर लोगों की शंकाएं कायम हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश को बताया कि देश में तीन कोरोना वैक्सीन पर काम चल रहा है और इसके वितरण की व्यवस्था पहले से बना ली गई है। इस बीच, भारत में कोरोना वैक्सीन तैयार कर रहीं कंपनियों के नुमाइंदों से सरकार के एक समूह ने मुलाकात की है। पैनल ने कोरोना वैक्सीन के निर्माण के स्तर की समीक्षा की है।
दिल्ली सरकार ने बताया कि दिल्ली में 1,374 नए कोरोना मामले,1,146 डिस्चार्ज/रिकवर/माइग्रेट मामले और 12 मौतें मंगलवार को हुई हैं दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 1,54,741 हो गई है जिसमें 1,39,447 डिस्चार्ज/रिकवर/माइग्रेट मामले हैं,दिल्ली में 11,068 सक्रिय मामले और 4,226 मौतें हुई हैं वहीं राजस्थान में मंगलवार की रात 8:30 बजे तक 1,347 नए कोरोना मामले और 11 मौतें हुईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 63,977 है और मृत्यु का आंकड़ा 898 है। 14,119 सक्रिय मामले हैं।
महाराष्ट्र सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में आज 11,119 नए कोरोना मामले और 422 मौतें हुईं हैं वहीं 9,356 मरीजों को आज छुट्टी दे दी गई। राज्य में कुल मामले बढ़कर 6,15,477 हो गए, जिनमें 20,687 मौतें और 4,37,870 मरीज शामिल हैं, राज्य में सक्रिय मामले 1,56,608 हैं वहीं तमिलनाडु की बात करें तो तमिलनाडु में आज 5,709 नए कोरोना मामले और 121 मौतें हुईं हैं, राज्य में कुल मामलों की संख्या को 3,49,654 हो गई है जिनमें 6,007 मौतें और 53,860 सक्रिय मामले शामिल हैं।