Coronavirus News Updates: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि टीके के संग्रहण की होड़ इस महामारी के संकट को और बढ़ा सकती है। रूस का कहना है कि वह अपने कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन भारत में कराना चाहता है और इसके लिए वह भारतीय नियामक एजेंसियों के साथ संपर्क में है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया है कि उनके देश ने कोरोना का टीका बना लिया है। हालांकि, डब्ल्यूएचओ सहित कई देशों ने रूस के इस दावे पर संदेह जाहिर किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से कहा कि देश में कोरोना के तीन टीकों पर काम चल रहा है और इसके वितरण की व्यवस्था एवं रूपरेखा बना ली गई है।
बीएमसी ने बताया कि आज मुंबई में 1,132 नए कोरोना मामले, 864 रिकवरी और 46 मौतें हुईं। मुंबई में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 1,31,542 हो गई, जिनमें 17,917 सक्रिय मामले, 1,06,057 मामले और 7,265 मौतें हुईं हैं वहीं पश्चिम बंगाल राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 3,169 नए कोरोनाा मामले और आज 53 मौतें हुईं, कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,25,922 हो गई और मरने वालों की संख्या 2,581 हो गई। 27,678 सक्रिय मामले हैं।
दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 1,40,767 सहित डिस्चार्ज/रिकवर/माइग्रेट मरीजों के साथ 1,56,139 हो गई है, वहीं 11,137 सक्रिय मामले और 4,235 मौतें भी राज्य में हुई हैं।