देश में कोरोना संक्रमण के मामले 17 लाख को पार कर चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या 37 हजार से अधिक हो चुकी है। जुलाई में सर्वाधिक 65.48 प्रतिशत संक्रमण के मामले सामने आए हैं। एक महीने के भीतर यहां लगभग 11.1 लाख लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए। देश में रोजाना अब 50 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को लगातार चौथे दिन 24 घंटों के भीतर संक्रमण की संख्या 50 हजार से अधिक रही। संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का दावा है कि यहां रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है और प्रति 10 लाख की आबादी के अनुपात में यहां संक्रमण का आंकड़ा अब भी दुनिया के कई देशों से कम है। यहां पढ़ें कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े ताजा अपडेट्स :
कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा कोरोना पॉजिटिव पाए गए, बोले-हालत ठीक है, लेकिन ऐहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं वहीं इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने भी खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीट कर दी थी गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।
महाराष्ट्र में कोरोना के 9509 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 260 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 4,41,228 हुए, अब तक 15,576 की मौत हुई है वहीं मुंबई में कोरोना के 1105 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में कुल मामले 1,16,451 हुए और अब तक कुल 6444 की मौत हो चुकी है।