लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • coronavirus in india update live today hindi August 2 check total cases recovery rate total death till now
Live Blog

Coronavirus News Update: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी हो गए कोरोना पॉजिटिव

Updated Aug 02, 2020 | 11:59 PM IST

देश में कोरोना वायरस महामारी कहर ढा रही है। इस घातक संक्रमण की चपेट में आकर अब तक 37 हजार से अधिक लोग दम तोड़ चुके हैं, जबकि संक्रमण के आंकड़े 17 लाख को पार कर चुके हैं। हालांकि 11 लाख से अधिक लोग अब तक इस घातक संक्रमण की चपेट में आने के बाद उबर चुके हैं, जिसे अच्‍छा संकेत माना जा रहा है।

Loading ...
कोरोना वायरस लाइव अपटेड्स

देश में कोरोना संक्रमण के मामले 17 लाख को पार कर चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्‍या 37 हजार से अधिक हो चुकी है। जुलाई में सर्वाधिक 65.48 प्रतिशत संक्रमण के मामले सामने आए हैं। एक महीने के भीतर यहां लगभग 11.1 लाख लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए। देश में रोजाना अब 50 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को लगातार चौथे दिन 24 घंटों के भीतर संक्रमण की संख्‍या 50 हजार से अधिक रही। संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का दावा है कि यहां रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है और प्रति 10 लाख की आबादी के अनुपात में यहां संक्रमण का आंकड़ा अब भी दुनिया के कई देशों से कम है। यहां पढ़ें कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े ताजा अपडेट्स : 

Aug 02, 2020  |  11:59 PM (IST)
कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा कोरोना पॉजिटिव पाए गए

कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा कोरोना पॉजिटिव पाए गए, बोले-हालत ठीक है, लेकिन ऐहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं वहीं इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने भी खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीट कर दी थी गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।

Aug 02, 2020  |  09:47 PM (IST)
मुंबई में कोरोना से आज 49 लोगों की मौत हुई

महाराष्ट्र में कोरोना के 9509 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 260 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 4,41,228 हुए, अब तक 15,576 की मौत हुई है वहीं मुंबई में कोरोना के 1105 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में कुल मामले 1,16,451 हुए और अब तक कुल 6444 की मौत हो चुकी है।

Aug 02, 2020  |  07:52 PM (IST)
आंध्र प्रदेश में संडे को कोरोना के 8555 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं

आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना के 8555 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। राज्य में कुल केस 1,58,764 हुए। अब तक 1474 की मौत। ऐक्टिव केस फिलहाल 7404 हैं वहीं तमिलनाडु में आज कोरोना के 5875 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 98 लोगों की मौत हुई है। कुल केस 2,57,613 हुए। अब तक 4132 की मौत हुई है इसके अलावा कर्नाटक में कोरोना के 5532 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 84 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 1,34,819 हुए, अब तक 2496 की मौत हुई है।

Aug 02, 2020  |  05:54 PM (IST)
तमिलनाडु में रविवार को राज्य पूरी तरह से बंद रहा

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है, इससे पहले तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए सख्त कदमों के तहत रविवार को राज्य पूरी तरह से बंद रहा। बंद के दौरान दवा की दुकानों को छोड़ कर शेष दुकानें बंद रही और सड़कें खाली रहीं। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया था कि केवल आपात स्थित में ही निजी वाहनों को निकलने की अनुमति दी जाएगी।मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को अगस्त तक बढ़ाने की घोषणा करते हुए 30 जुलाई को कहा था कि इस माह के सभी पांचों रविवार को पूरी तरह से सख्ती लागू रहेगी।उन्होंने कहा था कि किसी प्रकार की कोई ढील नहीं दी जाएगी। आदेश के अनुरूप ही रविवार को सब्जी और किराने की दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, होटल और रेस्तरां सहित सभी प्रकार की दुकानें बंद रहीं और वाहनों की आवाजाही नहीं होने से सड़कें सुनसान रहीं।

Aug 02, 2020  |  03:26 PM (IST)
दिल्ली में 961 नए केस

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 961 कोविड 19 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1186 ठीक हुए हैं और 15 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामले अब 1,37,677 हो गए हैं, जिनमें 1,23,317 ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में 4004 मौतें हुई हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 10,356 है। आज 4289 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्ट और 8441 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। अब तक कुल 10,63,669 टेस्ट किए गए हैं।

Aug 02, 2020  |  01:27 PM (IST)
राजस्‍थान में 561 नए मामले

राजस्‍थान में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 561 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 9 अन्‍य लोगों की जान गई है। इसके साथ ही राज्‍य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 43,804 हो गए हैं, जिनमें से 12,391 एक्टिव केस हैं। यहां अब तक 30,710 मरीजों को अस्‍पतालों से छुट्टी मिल गई है, जबकि इस घातक संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्‍या 703 है।

Aug 02, 2020  |  12:31 PM (IST)
देश में रिकवरी रेट अब 65 प्रतिशत से अधिक

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का दावा है कि रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। शनिवार तक यह जहां 64 प्रतिशत के आसपास था, वहीं अब रविवार के यह 65 प्रतिशत से अधिक बताया गया है। केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के बीच रिकवरी रेट अब बढ़कर 65.44 प्रतिशत हो गया है। देश में कोरोना वायररस की चपेट में आकर उबरने वालों की संख्‍या 11 लाख से अधिक है।
 

Aug 02, 2020  |  11:40 AM (IST)
उत्‍तराखंड में रिकवरी रेट में गिरावट

उत्‍तराखंड में रिकवरी रेट में गिरावट दर्ज की गई है। यहां एक महीने पहले जहां रिकवरी रेट 81 प्रतिशत के आसपास था, वहीं अब यह गिरकर लगभग 58 प्रतिशत हो गया है। सरकार का कहना है कि हाल के दिनों में राज्‍य में कई कोविड केस आने की वजह से रिकवरी रेट में गिरावट आई है। मुख्‍य सचिव ने इसकी जानकारी देते हुए यह उम्‍मीद भी जताई कि आने वाले दिनों में राज्‍य में रिकवरी रेट में सुधार होगा।

Aug 02, 2020  |  11:38 AM (IST)
यूपी में कैबिनेट मंत्री का कोरोना से निधन

उत्‍तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनका SGPGI अस्‍पताल में इलाज चल रहा था। वह एक लोकप्रिय नेता व सामाजिक कार्यकर्ता थीं। कैबिनेट मंत्री रहते हुए उन्‍होंने अपना काम पूरी दक्षता के साथ किया।
 

Aug 02, 2020  |  11:28 AM (IST)
24 घंटों में 4.63 लाख से अधिक जांच

देश में अब तक 1,98,21,831 कोरोना सैंपल्‍स की जांच की जा चुकी है। शनिवार को यहां 4,63,172 नमूनों की जांच की गई। इससे पहले शुक्रवार को देशभर में 5 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई थी। सरकार का कहना है कि अगले कुछ दिनों में इसे प्रतिदिन 10 लाख करने का लक्ष्‍य तय किया गया है।

Aug 02, 2020  |  09:28 AM (IST)
रिकवरी रेट में सुधार

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार लगातार दावा कर रही है कि यहां रिकवरी रेट बढ़ रहा है, जबकि मृत्‍यु दर में कमी आ रही है। केंद्रीय स्‍वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर जहां 64.53 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर और घटकर 2.15 प्रतिशत रह गई है। देश में अब तक 11.45 लाख से अधिक लोग इस घातक बीमारी से उबर चुके हैं।

Aug 02, 2020  |  09:27 AM (IST)
जुलाई माह में सर्वाधिक केस

बीते जुलाई माह में देश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। एक महीने में यहां लगभग 11.1 लाख मरीज सामने आए, जो लगभग 65.48 प्रतिशत है। जुलाई में भी सर्वाधिक मामले 15 से 31 जुलाई के बीच रहे, जब यहां संक्रमण के 7.32 लाख नए केस दर्ज किए गए। बीते माह यहां इस घातक बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्‍या भी सर्वाधिक रही। जुलाई में इस महामारी से देश में 19,111 लोगों की जान गई, जो कुल मौतों का करीब 52.34 प्रतिशत है।

Aug 02, 2020  |  09:27 AM (IST)
उपचाराधीन मरीजों के मामले में दिल्‍ली 12वें नंबर पर

दिल्‍ली में संक्रमण के मामले बीते कुछ दिनों में कम हुए हैं। यहां उपाचाराधीन रोगियों की संख्‍या में भी कमी आई है और इस लिहाज से दिल्‍ली देश में 12वें स्‍थान पर है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक, कोविड-19 का उपचार करा रहे रोगियों की संख्या के मामले में राष्ट्रीय राजधानी का स्थान राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 12वां है। हालांकि लोगों को अब भी बहुत सतर्कता बरतनी होगी और उन्हें सामाजिक दूरी तथा हाथ साफ करने के नियमों का पालन करते रहना चाहिए। दिल्ली में शुक्रवार तक उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या 10,705 रिपोर्ट की गई। इससे पहले दिल्‍ली इस मामले में दूसरे स्‍थान पर थी। फिर इसमें सुधार हुआ और यह आठवें स्‍थान पर पहुंची, जिसके बाद अब यह 12वें नंबर पर है। यहां संक्रमण के मामलों के दोगुने होने की दर इस समय करीब 50 दिन है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह औसतन 32 दिनों का बताया जा रहा है।

Chandrayaan 3