Coronavirus News Updates: कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए उठाए जा रहे सभी जरूरी प्रयासों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने उम्मीद जताई कि देश में साल के आखिर तक इसके लिए टीका उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक इसमें जुटे हुए हैं और जल्द परिणाम आने की उम्मीद की जा सकती है। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लोगों की चिंता बढ़ रही है और वे बेसब्री से इसकी रोकथाम को लेकर टीके के ईजाद का इंतजार कर रहे हैं। देश में संक्रमण के आंकड़े 30 लाख को पार कर चुके हैं, जबकि अब तक 56 हजार से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स :
तमिलनाडु में संडे को कोविड-19 के 5,975 नए मामले सामने आए, जिसके साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,79,385 हो गए। राज्य में 97 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,517 हो गई।बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में फिलहाल 53541 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। रविवार को 6,047 संक्रमितों को उपचार के बाद ठीक होने पर विभिन्न स्वाथ्य केंद्रों से छुट्टी दी गई जिसके साथ ही राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,19,327 हो गई।चेन्नई में संक्रमण के 1298 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,25,389 हो गई। अब तक राज्य में कुल 42,06,617 नमूनों की जांच हो चुकी है।
महाराष्ट्र में आज 10,441 नए कोरोना मामले और 258 मौतें हुईं। पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अब 6,82,383 है, जिसमें 4,88,271 रिकवरी और 1,71,542 सक्रिय मामले शामिल हैं।