Coronavirus News Update: समझा जाता है कि सरकार इस सप्ताह के बाद अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी कर सकती है। इस बीच देश में कोविड-19 संक्रमण की संख्या प्रतिदिन औसतन 70 हजार के करीब आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 15 अगस्त को लाल किले की प्रचीर से बताया कि देश में कोरोना के तीन टीकों पर काम चल रहा है और इनके वितरण की रूपरेखा पहले ही तैयार कर ली गई है। इस बीच, छात्रों ने JEE (Main) और (NEET-UG) की प्रस्तावित परीक्षाओं का विरोध किया है। कोरोना संकट को देखते हुए परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग को लेकर करीब 4000 छात्र भूख हड़ताल पर हैं। देश में लॉकडाउन-3 की अवधि 31 जुलाई को पूरी हो रही है।
राजस्थान में मंगलवार की रात 8.30 बजे तक 1,370 नए Covid-19 पॉजिटिव केस सामने आए और 13 मौतें हुईं, 14,319 सक्रिय मामलों, 58,126 डिस्चार्ज और 980 मौतों सहित अब कुल मामले 73,325 हो गए हैं।वहीं पश्चिम बंगाल में आज 2,964 नए Covid-19 मामले और 58 मौतें दर्ज की गईं, कुल मामलों की संख्या 1,44,801 है, जिनमें 27,349 सक्रिय मामले, 1,14,543 रिकवरी और 2,909 मौतें शामिल हैं।
तमिलनाडु राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 5,951 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं वहीं 6,998 रिकवरी और 107 मौतें भी हुईं राज्य में अब 52,128 कुल मामले हैं वहीं आज जम्मू और कश्मीर में 701 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए; जम्मू संभाग से 139 और कश्मीर संभाग से 562 है। 7,544 सक्रिय मामलों, 25,594 रिकवरी और 638 मौतों सहित मामलों की कुल संख्या 33,776 हो गई है।