Coronavirus News Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को बताया कि देश में कोरोना के तीन टीकों पर काम चल रहा है और इन टीकों के वितरण की रूपरेखा पहले ही तैयार कर ली गई है। वहीं देश में 25 अगस्त तक कोरोना के 3,76,51,512 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। गत मंगलवार को 8,23,992 सैंपल की जांच हुई। राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है। इस बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।
दिल्ली सरकार ने बताया कि बुधवार को दिल्ली में 1,693 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, 1,154 डिस्चार्ज/रिकवरी/माइग्रेट और 17 मौतें भी हुईं। दिल्ली में कुल मामले अब 1,65,764 हो गए हैं जिसमें 1,48,897 रिकवर केस, 12,520 सक्रिय मामले और 4,347 मौतें भी अब तक हुई हैं। वहीं राजस्थान में बुधवार की रात 8.30 बजे तक 1,345 नए कोरोना पॉजिटिव केस और 12 मौतें हुईं। 14,099 सक्रिय मामलों और 992 मौतों सहित राज्य में अब कुल मामले 74,670 हो गए हैं।
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 14,888 नये मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,18,711 हो गई है। कोविड-19 से 295 और लोगों की मौत हो गई है जिन्हें मिलाकर महाराष्ट्र में अब तक 23,089 लोग अपनी जान इस महामारी से गंवा चुके हैं।गत 24 घंटे में 7,637 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या 5,22,427 हो गई है। इस समय राज्य में 1,72,873 मरीज उपचाराधीन हैं।बुधवार को राजधानी मुंबई में 1,854 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 28 कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई। मुंबई में अब तक 1,39,537 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 7,505 लोगों की मौत हो चुकी है।