Coronavirus News Updates:
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 लाख के पार पहुंच गई है वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी 38,135 हो गई है अब तक देश में 11,86,203 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और रिकवरी रेट 65.44 प्रतिशत हो गया है। दुनिया भर में कोरोना वायरस से 18 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं और 6.87 लाख लोगों की जान गई है। भारत सहित कई देशों में कोरोना वायरस के टीके का मानव परीक्षण चल रहा है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में दुनिया को कोविड-19 का टीका मिल जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने अपनी जांच कराई और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गृह मंत्री को इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है।
कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा के ऑफिस में काम करने वाले 6 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए,उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, येदियुरप्पा के बाद अब उनकी बेटी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं और बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। येदियुरप्पा भी रविवार को कोरोना पॉजिटिव आने पर अस्पताल में दाखिल कराये गए हैं।येदियुरप्पा ने अपने ट्वीटर पर लिखा, 'मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,हालांकि मैं ठीक हूं। मैं डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मैं अनुरोध करूंगा कि जो भी लोग मेरे संपर्क में आएं हैं जांच कराएं और अभी से स्वयं आइसोलेशन हो जाएं।'
तमिलनाडु में कोविड-19 से ठीक हुये रोगियों की कुल संख्या सोमवार को दो लाख पार कर गई, जबकि पहली बार राज्य में एक दिन में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई।स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में संक्रमण के 5,609 ताजा मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले 2,63,222 हो गए।बुलेटिन में कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से 109 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,241 हो गई।राज्य में सोमवार को कुल 5,800 लोगों को छुट्टी दे दी गई, जिससे स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या 2,02,283 तक पहुंच गई।बुलेटिन में कहा गया है कि तमिलनाडु में अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या 56,698 है।तमिलनाडु, ठीक हुये मरीजों की संख्या के लिहाज से महाराष्ट्र के बाद दो लाख का आंकड़ा पार करने वाला दूसरा राज्य है। महाराष्ट्र के कुल मामले इससे बहुत ज्यादा है वहां संक्रमण के कुल 4,41,228 मामले हैं।