Coronavirus News Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 52,509 केस सामने आए हैं जबकि 857 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कोविड-19 का आंकड़ा 19 लाख को पार कर गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबकि देश में इस समय कोरोना के कुल 19,08,255 मरीज हैं और इनमें से 5,86,244 एक्टिव केस हैं जबकि इलाज के बाद 12, 82, 216 मरीजों को ठीक/डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस महामारी से अब तक 39,795 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 10,309 नए केस रिपोर्ट हुए वहीं 6165 लोग ठीक भी हो गए। राज्य में कुल केस 4,68,265 हो गए हैं। इसमें से 1,45,961 केस ऐक्टिव हैं और 3,05,521 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 16,476 की जान जा चुकी है।
तमिलनाडु में आज कोरोना के 5,175 नए केस रिपोर्ट हुए हैं वहीं 112 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल 2,73,460 मामले आ चुके हैं। इनमें से 54,184 ऐक्टिव केस हैं। 4,461 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 2,14,815 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं वहीं केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1195 नए केस रिपोर्ट हुए वहीं 971 मरीजों कि मौत हो गई। राज्य में इस समय 11167 ऐक्टिव केस हैं।