Coronavirus News Updates: इस बीच, तेलंगाना सरकार ने कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन बनाए जाने पर केंद्र से दिशानिर्देश जारी करने की मांग की है। भारत सरकार ने बताया है कि उसके 'वंदे भारत' मिशन के तहत अब तक 9.30 लाख भारतीयों की स्वदेश वापसी हुई है। जबकि इस दौरान 1.20 लाख से ज्यादा विदेशी नागरिकों को उनके देश भेजा गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार पांच अगस्त तक 2,21,49,351 नमूनों की जांच हुई जिनमें से 6,64,949 नमूनों की जांच पांच अगस्त को की गई। गुरुवार को बताया गया कि पिछले 24 घंटे में देश में कुल 904 लोगों की मौत हुई।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का कहना है कि यहां मृत्यु दर लगातार कम हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के प्रबंधन को लेकर भारत ने 'दो उल्लेखनीय उपलब्धियां' हासिल की हैं। पहली उपलब्धि यह है कि कोरोना वायरस के संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर लगातार बढ़ रही है और दूसरी उपलब्धि, संक्रमण से लोगों के मरने की दर वैश्विक औसत से बहुत नीचे बने रहना है। मरीजों की स्वस्थ होने की दर 67.98 फीसदी के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई है, जबकि संक्रमण के कारण मरने की दर घटकर 2.05 फीसदी रह गई है।
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई है, लेकिन यहां संक्रमण के रोजाना अब भी 1000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को एक बार फिर यहां 1,192 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद यहां कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,42,723 हो गए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में 10,409 एक्टिव केस हैं, जबकि 1,28,232 लोग ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां 1,108 लोग संक्रमण से उबरे। बीते एक दिन में यहां 23 लोगों की जान इस घातक संक्रमण से गई है, जिसके बाद यहां कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 4,082 हो गया है।