लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • coronavirus in india update live today hindi August 7 check total cases recovery rate total death till now
Live Blog

Coronavirus News Update: देश में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, पर घट रही मृत्यु दर, रिकवरी रेट रिकॉर्ड 68 फीसदी

Updated Aug 07, 2020 | 08:19 PM IST

देश में कोरना वायरस से संक्रमण की संख्या 20 लाख को पार कर गई है। इस महामारी से अब तक 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कोविड-19 वैक्सीन की दिशा में एक बड़ी उम्मीद जगी है। अमेरिका की जैव प्रौद्योगिकी कंपनी मॉडर्ना की ओर से विकसित किया जा रहा टीका चूहों को कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा करने में कामयाब रहा है।

Loading ...
तस्वीर साभार:  PTI
कोरोना वायरस लाइव अपटेड्स

Coronavirus News Updates: इस बीच, तेलंगाना सरकार ने कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन बनाए जाने पर केंद्र से दिशानिर्देश जारी करने की मांग की है। भारत सरकार ने बताया है कि उसके 'वंदे भारत' मिशन के तहत अब तक 9.30 लाख भारतीयों की स्वदेश वापसी हुई है। जबकि इस दौरान 1.20 लाख से ज्यादा विदेशी नागरिकों को उनके देश भेजा गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार पांच अगस्त तक 2,21,49,351 नमूनों की जांच हुई जिनमें से 6,64,949 नमूनों की जांच पांच अगस्त को की गई। गुरुवार को बताया गया कि पिछले 24 घंटे में देश में कुल 904 लोगों की मौत हुई। 

Aug 07, 2020  |  08:18 PM (IST)
देश में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, पर घट रही मृत्यु दर

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का कहना है कि यहां मृत्‍यु दर लगातार कम हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के प्रबंधन को लेकर भारत ने 'दो उल्लेखनीय उपलब्धियां' हासिल की हैं। पहली उपलब्धि यह है कि कोरोना वायरस के संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर लगातार बढ़ रही है और दूसरी उपलब्धि, संक्रमण से लोगों के मरने की दर वैश्विक औसत से बहुत नीचे बने रहना है। मरीजों की स्वस्थ होने की दर 67.98 फीसदी के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई है, जबकि संक्रमण के कारण मरने की दर घटकर 2.05 फीसदी रह गई है।

Aug 07, 2020  |  06:11 PM (IST)
दिल्‍ली में फिर सामने आए 1100 से अधिक कोरोना केस

दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई है, लेकिन यहां संक्रमण के रोजाना अब भी 1000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को एक बार फिर यहां 1,192 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद यहां कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,42,723 हो गए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में 10,409 एक्टिव केस हैं, जबकि 1,28,232 लोग ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां 1,108 लोग संक्रमण से उबरे। बीते एक दिन में यहां 23 लोगों की जान इस घातक संक्रमण से गई है, जिसके बाद यहां कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 4,082 हो गया है।

Aug 07, 2020  |  05:57 PM (IST)
कोरोना संक्रमित थाना प्रभारी की मौत

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कोरोना संक्रमित एक थाना प्रभारी की मौत हो गई है। यहां अब तक कुल 48 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, थाना अल्लाहगंज में तैनात थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह भदौरिया इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग के लिए मेरठ गए थे और वहां से वापस आने पर उनकी कोरोना संक्रमण के लिए जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। हालांकि उका जुकाम ठीक नहीं हुआ, जिसके बाद उन्हें लखनऊ में दिखाने की सलाह दी गई। यहां जांच में उन्‍हें कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि इलाज के दौरान उन्‍होंने दम तोड़ दिया।

Aug 07, 2020  |  04:12 PM (IST)
बिहार में कोरोना संक्रमण के 3646 नए केस

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 3646 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्‍य में संक्रमण का आंकड़ा 72 हजार के करीब पहुंच गया है। बिहार के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से शुक्रवार को दी गई जानकारी के मुताबिक यहां अब कोरोना संक्रमण के कुल केस 71,794 हैं।
 

Aug 07, 2020  |  03:58 PM (IST)
तेलंगाना में संक्रमण के नए 2,207 नए केस मिले

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,207 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 75,257 हो गई। शुक्रवार को सरकारी बुलेटिन में बताया गया कि 12 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 601 हो गई। इस बुलेटिन में छह अगस्त रात आठ बजे जारी आंकड़ों को समाहित किया गया है। कुल 2,207 नए मामलों में से 532 ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) से, 196 रंगारेड्डी से, 142 वारंगल अर्बन से, 136 मामले मेडक्ल-मल्काजगिरि से सामने आए हैं। निर्मल जिले को छोड़कर बाकी 32 जिलों से दहाई में नए मामले सामने आए हैं।

Aug 07, 2020  |  12:50 PM (IST)
पृथक-वास में हिमाचाल प्रदेश के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल 

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और उनके सभी कर्मचारी एहतियाती तौर पृथक-वास में रहेंगे। राज्य के ऊर्जा मंत्री के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। धूमल ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि वह अब पृथक-वास में हैं। भाजपा के राज्य प्रमुख सुरेश कश्यप के साथ हाल ही में उन्होंने एक बैठक की थी, जो ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी के सम्पर्क में आए थे। चौधरी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्ट बृहस्पतिवार को हुई थी।

Aug 07, 2020  |  11:52 AM (IST)
दिल्ली में गुरुवार को 1299 केस मिले

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 1299 नए केस मिले। इसके साथ ही राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1.41,531 हो गई। गुरुवा को इस महामारी से 1008 लोग ठीक हुए। दिल्ली में अभी 10,348 केस एक्टिव हैं।  

Aug 07, 2020  |  10:05 AM (IST)
एक दिन में सबसे बड़ी उछाल, 24 घंटे में मिले 62,538 नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 62,538 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 20 लाख को पार कर गई है। यह कोरोना के मामलों का एक दिन का सबसे बड़ा उछाल है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमण की संख्या 20,27,075 है इनमें से 6,07,384 एक्टिव केस हैं। जबिक उपचार के बाद 13,78,106 लोगों को ठीक/डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस महामारी से अब तक 41,585 लोगों की मौत हुई है।
Aug 07, 2020  |  09:59 AM (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1151 नए मामले, 12 की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को 12 और लोगों की मौत हुई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 757 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में 1151 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 48,996 हो गयी। एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात साढे आठ बजे तक राज्य में 12 और संक्रमितों की मौत हुई जिनमें बीकानेर में पांच, धौलपुर में दो, बूंदी, जयपुर ,झुंझुनूं ,जोधपुर, नागौर में एक एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई।

Aug 07, 2020  |  09:59 AM (IST)
कोविड-19 पर जयशंकर, पोम्पिओ के बीच बातचीत
विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके अमेरिकी समकक्ष माइक पोम्पिओ ने फोन पर बात की, जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र समेत अंतरराष्ट्रीय चिंता के मामलों के संबंध में द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय सहयोग को लेकर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रधान उप प्रवक्ता कैले ब्राउन ने बताया कि दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत और विश्वभर में समृद्धि एवं शांति कायम रखने और सुरक्षा मजबूत करने में भारत एवं अमेरिका के संबंधों की महत्ता की बात दोहराई। भारत और अमेरिका ने संसाधन समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर बातचीत की। इस क्षेत्र में चीन अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। इस मामले पर 2018 में गोवा में हुई भारत-अमेरिका समुद्री सुरक्षा वार्ता के तीसरे दौर में भी विस्तार से बातचीत हुई थी।
Chandrayaan 3