लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • coronavirus in india update live today hindi August 8 check total cases recovery rate total death till now
Live Blog

Coronavirus News Update: देशभर में 14 लाख से अधिक लोग संक्रमण से उबरे, रिकवरी रेट 68 फीसदी से ज्‍यादा

Updated Aug 08, 2020 | 11:52 PM IST

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कुल मामले 21 लाख के करीब पहुंच गए हैं। कोरोना वायरस से देश में अब तक 42,518 मौतें हो चुकी हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:  AP
कोरोना वायरस लाइव अपडेट्स

देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 20,88,612 हो गए हैं। आज 61,537 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 24 घंटों में 933 की मौत हुई है। देश में अभी कोरोना के 6,19,088 सक्रिय मामले हैं, जबकि 14,27,006 मरीज इस घातक वायरस से ठीक हो गए हैं। वहीं इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 42,518 हो गई है। यह लगातार 10वां दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। देश में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। इन सभी राज्यों में मामलों की संख्या एक लाख से अधिक है।

Aug 08, 2020  |  11:52 PM (IST)
रिकवरी रेट 68 फीसदी से अधिक

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले जहां बढ़ रहे हैं, वहीं रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 14.2 लाख से अधिक लोग इस घातक संक्रमण की चपेट में आने के बाद ठीक हो चुके हैं। रिवकरी रेट बढ़कर 68.32 प्रतिशत हो गया है, जबकि मृत्‍यु दर में गिरावट दर्ज की गई है और यह अब 2.04 फीसदी हो गया है।

Aug 08, 2020  |  10:47 PM (IST)
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी कोरोना पॉजिटिव

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्‍होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और बताया कि उनकी पहली रिपोर्ट हालांकि निगेटिव आई थी, पर दूसरी बार रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्‍होंने बताया कि डॉक्‍टर्स की सलाह पर वह एम्‍स में भर्ती हैं और फिलहाल वह ठीक महसूस कर रहे हैं। उन्‍हें बीते कुछ दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्‍ट कराने की अपील की।

Aug 08, 2020  |  10:43 PM (IST)
राजस्‍थान में कोरोना संक्रमण के 1171 नए केस

राजस्‍थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,171 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों की जान बीते 24 घंटों के दौरन गई है। इसके साथ ही यहां संक्रमण का आंकड़ा 51,328 हो गया है, जबकि मृतकों की संख्‍या 778 हो गई है। राज्‍य में संक्रमण के कुल 13,387 एक्टिव केस हैं।

Aug 08, 2020  |  09:23 PM (IST)
महाराष्‍ट्र में थम नहीं रहा कोरोना का कहर

महाराष्‍ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को भी यहां संक्रमण के 12,822 नए मामले सामने आए, जबकि 275 लोगों की जान गई। इसके साथ ही राज्‍य में संक्रमण की कुल संख्‍या बढ़कर 5,03,084 हो गई है, जिनमें से 1,47,048 एक्टिव केस हैं। यहां अब तक 17,367 लोगों की जान कोरोना वायरस संक्रमण से जा चुकी है। देशभर में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्‍ट्र में हैं। वहीं, महाराष्‍ट्र में मुंबई सर्वाधिक प्रभावित है, जहां संक्रमण का आंकड़ा 1,22,331 हो गया है, जबकि मृतकों की संख्‍या 6,748 है। मुंबई में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 1,304 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 1,454 लोग ठीक हुए और 58 लोगों की जान गई।

Aug 08, 2020  |  08:34 PM (IST)
दिल्‍ली में फिर सामने आए 1400 से अधिक केस

दिल्‍ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,404 मामले  सामने आए। बीते 24 घंटों के दौरान यहां 1,130 लोग इस घातक संक्रमण से ठीक हुए हैं, जबकि 16 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही दिल्‍ली में संक्रमण की कुल संख्‍या 1,44,127 हो गई है, जबकि बीमारी से उबरने वालों की संख्‍या 1,29,362 है। यहां एक्टिव केस 10,667 हैं, जबकि मरने वालों की कुल संख्‍या 4,098 हो गई है।

Aug 08, 2020  |  04:36 PM (IST)
केरल प्लेन क्रैश में जान गंवाने वालों का होगा कोरोना टेस्‍ट

केरल में शुक्रवार देर शाम कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाले सभी यात्रियों का कोरोना टेस्‍ट कराया जाएगा। अब तक एक मृतक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सीएमओ कार्यालय की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गई। साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों का सरकारी खर्च पर इलाज कराने की बात भी कही गई।

 

 

Aug 08, 2020  |  03:22 PM (IST)
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री चौधरी कोरोना वायरस संक्रमित

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। वह जोधपुर के एक अस्पताल में भर्ती हुए हैं। चौधरी ने शनिवार को ट्वीट से यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'बीती रात शुरूआती लक्षण दिखने पर मेरे स्वास्थ्य परीक्षण के बाद रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। बीते कुछ दिन में मुझसे सम्पर्क में आए सभी मित्रगण अपने परिजनों से दूरी बनाए रखें व अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। सांस लेने में थोड़ी तकलीफ के साथ बुखार है। मैं अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूँ।'
 

Aug 08, 2020  |  11:25 AM (IST)
तेलंगाना में कोरोना के 2256 नए मामले

तेलंगाना में एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 2,256 मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 77,513 पर पहुंच गई है। आंकड़ों के मुताबिक 14 और लोगों के इस संक्रामक रोग से जान गंवाने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 615 हो गई है। कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या यहां 54,330 है जबकि 22,568 मरीज अब भी इलाज करा रहे हैं।

Aug 08, 2020  |  11:24 AM (IST)
राजस्थान में कोरोना के 499 नए केस

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या शनिवार सुबह बढ़कर 776 हो गयी। इसके साथ ही 499 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 50,656 हो गयी जिनमें से 13,570 रोगियों का अब भी इलाज चल रहा है।

Aug 08, 2020  |  10:14 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में आज लॉकडाउन

पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी में पूर्ण लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं और दुकानें बंद हैं। पश्चिम बंगाल में 20, 21, 27, 28 और 31 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। 

Aug 08, 2020  |  10:12 AM (IST)
एक दिन में 6 लाख के करीब टेस्ट

कल (7 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 2,33,87,171 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 5,98,778 सैंपल का टेस्ट कल किया गया: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)

Chandrayaan 3