नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर अब 6 लाख के करीब पहुंचने को हैं। यहां बीते 24 घंटों के दौरान 18 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि 500 से अधिक लोगों की जान गई है। इसके साथ ही देश में इस घातक संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 17 हजार के पार हो गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं, जबकि तमिलनाडु दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देशभर में आज से अनलॉक-2 भी शुरू हो रहा है।
यहां जानें कोरोना वायरस से जुड़े ताजा अपडेट्स
महाराष्ट्र में आज 198 मौतें हुई हैं और कोरोना के 5537 नए मामले दर्ज हुए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,80,298 तक पहुंच गई है। राज्य में अभी 79,075 सक्रिय मामले हैं, 93,154 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में अभी तक 8053 मौतें कोरोना से हुई हैं।
दिल्ली में कोरोना के आज 2442 नए मामले सामने आए हैं और 61 मौतें हुई हैं। मामलों की कुल संख्या बढ़कर 89,802 हो गई है, जिनमें 27,007 सक्रिय मामले हैं, 59,992 ठीक हो चुके हैं। अभी तक 2803 की मौत हुई है।