लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • coronavirus in india update live today hindi july 10 check total cases recovery rate total death till now
Live Blog

Coronavirus News Updates: देश में नहीं थम रही कोरोना के कहर की रफ्तार, कुल मामले 8 लाख के पार हुए

Updated Jul 11, 2020 | 12:12 AM IST

देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 8 लाख के करीब पहुंच गए हैं, जबकि 21 हजार से अधिक लोगों की अब तक जान जा चुकी है। कई राज्‍यों में संक्रमण के मामलों में बीते कुछ दिनों में बढ़ोतरी देखी गई है, जिसे देखते हुए बिहार के बाद उत्‍तर प्रदेश में भी चार दिनों के लिए लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाने का फैसला किया गया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:  BCCL
कोरोना वायरस लाइव अपडेट्स

देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। संक्रमण का आंकड़ा जहां 8 लाख के करीब पहुंच गया है, वहीं इस घातक बीमारी से मरने वालों की तादाद बढ़कर 21,600 से अधिक हो गई है। बीते 24 घंटों में यहां 26 हजार से अधिक कोरोना केस सामने आए हैं, जो एक दिन में संक्रमण की अब तकी सबसे बड़ी संख्‍या है। इस बीच हवा से कोरोना संक्रमण फैलने के वैज्ञानिक दावों को लेकर भी संशय बढ़ता जा रहा है। इस बारे में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का कहना है कि उसकी नजर फिलहाल विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन से इस बारे में मिलने वाली सूचनाओं पर है।

Jul 11, 2020  |  12:11 AM (IST)
दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,09,140 हुई


दिल्ली सरकार ने बताया कि 2089 COVID19 पॉजिटिव केस शुक्रवार को दिल्ली में दर्ज किए गए, 2468  रिकवर/ डिस्चार्ज /माइग्रेट और 42 मौतें भी हुईं। राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,09,140 हो गई, जिनमें 84,694 रिकवर /डिस्चार्ज/माइग्रेट और 3,300 मौतें हैं। दिल्ली में आज 10,129 RT-PCR टेस्ट और 12,832 रैपिड ऐंटीजन टेस्ट हुए हैं और अब तक 7,47,109 टेस्ट हो चुके हैं।
 

Jul 10, 2020  |  06:35 PM (IST)
हेल्थ मिनिस्टर डॉ. हर्षवर्धन ने तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री से की बात

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर से कोरोना पर विस्तृत चर्चा हुई। राज्य में कुल कोरोना केस 1,26,581 हुए। अब तक 1765 की मौत। चैन्नै में हालात सुधरे हैं, लेकिन अभी भी हॉटस्पॉट बना हुआ है। तमिलनाडु की मृत्युदर 1.39 फीसदी है वहीं हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 2 नए केस सामने आए, राज्य में कुल केस 1143 हुए। ऐक्टिव केस 268 हैं, अब तक 9 की मौत हैं। 
 

Jul 10, 2020  |  04:56 PM (IST)
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 7,93,802 हुए


भारत में शुक्रवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 26,506 नए मामले सामने आए जिसके साथ देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 7,93,802 हो गए। कोविड-19 के 475 और मरीजों की मौत के साथ देश में इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 21,604 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी प्राप्त हुई।कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए देश में अब तक 1.1 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।

Jul 10, 2020  |  02:30 PM (IST)
डॉ. हर्षवर्धन का कम्‍युनिटी ट्रांसमिशन से इनकार

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि यहां संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर लगभग 63 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर केवल 2.72 फीसदी है। उन्‍होंने यहां कम्‍युनिटी ट्रांसमिशन से भी इनकार किया और कहा कि बड़ा देश होने के बावजूद हम अभी तक उस स्‍तर पर नहीं पहुंचे हैं। हालांकि कुछ छोटी जगहरों पर ऐसा हो सकता है, पर वह भी बहुत कम है। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि यहां कोरोना संक्रमण के अधिक से अधिक मामलों का पता लगाने के लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा टेस्‍ट सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि संक्रमित लोगों को जल्‍द से जल्‍द इलाज मुहैया कराया जा सके। प्रतिदिन लगभग 2.7 लाख टेस्ट किए जा रहे हैं।

Jul 10, 2020  |  01:17 PM (IST)
महाराष्‍ट्र में 596 कैदी, 167 जेल स्‍टाफ कोरोना पॉजिटिव

महाराष्‍ट्र में जहां कोरोना संक्रमण के आंकड़े 2.3 लाख को पार कर गए हैं, वहीं बड़ी संख्‍या में यहां जेलों में भी संक्रमण का मामला सामने आ रहा है। राज्‍य की विभिन्‍न जेलों में इस वक्‍त 596 कैदी और 167 जेल स्‍टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव कैदियों की सबसे अधिक संख्‍या नागपुर सेंट्रल जेल में है। यहां 219 कैदी और 57 जेल अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रम‍ित पाए गए हैं।
 

Jul 10, 2020  |  11:45 AM (IST)
रिकवरी रेट  62.42 फीसदी

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, हालांकि रिकवरी रेट भी यहां लगातार सुधर रहा है, जिसे राहत की बात बताई जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमित 2,76,685 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है, जबकि 4,95,513 ठीक हो चुके हैं। एक अधिकारी ने बताया कि यहां अब तक करीब 62.42 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं।

Jul 10, 2020  |  09:52 AM (IST)
24 घंटों में बढ़े रिकॉर्ड 26506 मरीज

देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 26,506 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 475 लोगों की जान गई है। यह 24 घंटों के दौरान संक्रमण की अब तक की सबसे बड़ी संख्‍या है। इसके साथ ही यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8 लाख के करीब हो गए हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,93,802 हो गए हैं, जबकि इस घातक संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्‍या बढ़कर 21,604 हो गई है। यहां संक्रमण के कुल मामलों में 2,76,685 एक्टिव केस हैं, जबकि 4,95,513 लोग ठीक हो चुके हैं।

Jul 10, 2020  |  09:52 AM (IST)
ICMR देशभर में कराएगा सीरो-सर्वेक्षण

आईसीएमआर ने कोरोना वायरस के संपर्क में आई आबादी का पता लगाने के लिए राष्ट्रव्यापी सीरो-सर्वेक्षण कराने का फैसला लिया जाएगा। ऐसा ही एक सर्वेक्षण मई में किया गया था, जिसके नतीजे अभी जारी होना बाकी हैं। इसके तहत लोगों के खून के नमूने की जांच करके शरीर में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित होने के बारे में पता लगाया जाएगा। इससे यह पता लग सकेगा कि कितने लोग वायरस संक्रमण की जद में आए।

Jul 10, 2020  |  09:51 AM (IST)
डब्ल्यूएचओ की सूचना पर है नजर'

कई देशों के वैज्ञानिकों द्वारा हवा से कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने के दावों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि स्थिति अभी साफ हो रही है और सरकार डब्ल्यूएचओ से आने वाली सूचना पर नजर रखे हुए है। न्यूयार्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को पत्र लिखकर कहा है कि ऐसे सबूत मिले हैं कि वायरस हवा से फैल सकता है और अति सूक्ष्म कण भी लोगों को संक्रमित कर सकता है। हालांकि, डब्ल्यूएचओ अब तक यही कहता रहा है कि कोविड-19 मुख्य रूप से छींकने और खांसने के समय निकलने वाले सूक्ष्म कण के जरिए प्रसारित होता है ।

Chandrayaan 3