देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। संक्रमण का आंकड़ा जहां 8 लाख के करीब पहुंच गया है, वहीं इस घातक बीमारी से मरने वालों की तादाद बढ़कर 21,600 से अधिक हो गई है। बीते 24 घंटों में यहां 26 हजार से अधिक कोरोना केस सामने आए हैं, जो एक दिन में संक्रमण की अब तकी सबसे बड़ी संख्या है। इस बीच हवा से कोरोना संक्रमण फैलने के वैज्ञानिक दावों को लेकर भी संशय बढ़ता जा रहा है। इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि उसकी नजर फिलहाल विश्व स्वास्थ्य संगठन से इस बारे में मिलने वाली सूचनाओं पर है।
दिल्ली सरकार ने बताया कि 2089 COVID19 पॉजिटिव केस शुक्रवार को दिल्ली में दर्ज किए गए, 2468 रिकवर/ डिस्चार्ज /माइग्रेट और 42 मौतें भी हुईं। राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,09,140 हो गई, जिनमें 84,694 रिकवर /डिस्चार्ज/माइग्रेट और 3,300 मौतें हैं। दिल्ली में आज 10,129 RT-PCR टेस्ट और 12,832 रैपिड ऐंटीजन टेस्ट हुए हैं और अब तक 7,47,109 टेस्ट हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर से कोरोना पर विस्तृत चर्चा हुई। राज्य में कुल कोरोना केस 1,26,581 हुए। अब तक 1765 की मौत। चैन्नै में हालात सुधरे हैं, लेकिन अभी भी हॉटस्पॉट बना हुआ है। तमिलनाडु की मृत्युदर 1.39 फीसदी है वहीं हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 2 नए केस सामने आए, राज्य में कुल केस 1143 हुए। ऐक्टिव केस 268 हैं, अब तक 9 की मौत हैं।