देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले जहां 9 लाख के पार हो गए हैं, वहीं इस घातक संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 24 हजार से अधिक हो गई है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे नंबर पर है। संक्रमण के सबसे अधिक मामले जहां अमेरिका में हैं, वहीं दूसरे नंबर पर ब्राजील है। इस बीच देश में रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है, जो राहत के संकेत हैं।
तेलंगाना में बुधवार को कोरोना के 1597 नए मामले सामने आए हैं, 1159 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 39,342 हो गई है जिनमें 25,999 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 386 लोगों की मौत हुई है वहीं झारखंड में आज कोरोना के 316 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,562 हो गई है।
दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 1,647 नये मरीज सामने आए। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1.17 लाख हो गई।वहीं इस अवधि में 41 और लोगों की मौत के साथ महामारी में यहां जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 3,487 हो गई।दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक यह लगातार पांचवा दिन है जब नये मामलों की संख्या 1,000 और 2000 के बीच रही है वहीं मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1390 नये मामले सामने आये जिससे इस वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 96,253 हो गयी, पिछले 48 घंटे में 62 और लोगों ने इस वायरस के संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया । इसने कहा है कि मुंबई में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 5,464 हो गयी है।