लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • coronavirus in india update live today hindi july 16 check total cases recovery rate total death till now
Live Blog

Coronavirus News Update: भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पहुंची 10 लाख के पार

Updated Jul 17, 2020 | 12:17 AM IST

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। संक्रमण का आंकड़ा जहां 9.68 लाख को पार कर गया है, वहीं मृतकों की संख्‍या 25 हजार के करीब पहुंचने को है।

Loading ...
तस्वीर साभार:  AP, File Image
कोरोना वायरस लाइव अपडेट्स

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में यहां संक्रमण के 32 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 9.68 से अधिक हो गया है, जबकि मृतकों की संख्‍या 25 हजार तक होने को है। इस घातक संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत, अमेरिका और ब्राजील के बाद नंबर पर है।

Jul 17, 2020  |  12:17 AM (IST)
देश में संक्रमितों मरीजों की संख्या बढ़कर दस लाख से ज्यादा हो गई है

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप निरंतर बढ़ता जा रहा है और अब तक पच्चीस हजार चार सौ से अधिक लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है तथा इससे संक्रमितों मरीजों की संख्या बढ़कर दस लाख से ज्यादा हो गई है। वेबसाइट वर्ल्डोमीटर्स के मुताबिक गुरुवार यानि 16 जुलाई की रात तक कुल 25,414 लोगों को जान इस महामारी के चलते गई है, वहीं कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों की देश में कुल संख्या 10,01,863 हो गई है, जिनमें से 6,20,194 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Jul 16, 2020  |  10:55 PM (IST)
मुंबई में गुरुवार को 1498 नए मामले रिपोर्ट हुए है वहीं 56 लोगों की मौत भी

बीएमसी ने बताया कि मुंबई में गुरुवार को कोरोना के 1498 नए मामले रिपोर्ट हुए है और 56 लोगों की मौत हुई है। कुल केस 97,751 हुए, अब तक 5520 की मौत हुई है, वहीं पश्चिम बंगाल में कोरोना के 1,690 नए मामले सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है। कुल केस 36117 हुए, अब तक 1,023 की मौत हुई है,  स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के मुताबिक राज्य की बात करें तो गुरुवार को कोरोना के 696 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 24,002, अब तक 322 की मौत हुई है।

Jul 16, 2020  |  08:19 PM (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,652 नए कोरोना मामले और 58 मौतें हुईं

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में 2083 नए कोरोना केस सामने आए और 932 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की कुल संख्या 15,720 हो गई है। वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो  दिल्‍ली स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,652 नए कोविड-19 मामले और 58 मौतें हुईं, जिनमें एक्टिव केस 17,407 थे और मरने वालों की संख्या 3,545 हो गई है वहीं  दिल्ली में 658 कंटेंटमेंट जोन हैं।

Jul 16, 2020  |  04:49 PM (IST)
'कोरोना रिकवर मरीजों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए किया राजी'

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि हमने COVID 19 रिकवर मरीजों का एक डाटा बैंक बनाने का फैसला किया है और उन्हें COVID 19 रोगियों के इलाज के लिए प्लाज्मा डोनेट करने के लिए राजी किया है।राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को चार और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 534 हो गई। इसके साथ ही राज्य में 143 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 26580 हो गयी जिनमें से 6459 रोगी उपचाराधीन हैं। बृहस्पतिवार को जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और एक अन्य राज्य से एक-एक और संक्रमित की मौत हो गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 534 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 179 हो गयी है जबकि जोधपुर में 65, भरतपुर में 43, कोटा में 27,अजमेर में 26, बीकानेर में 21, नागौर में 18 व पाली में 15, और धौलपुर में 13 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, अन्य राज्यों के 34 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।

Jul 16, 2020  |  03:18 PM (IST)
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर गुरुवार को लातूर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 88 वर्षीय नेता को लातूर से करीब 320 किलोमीटर दूर स्थित पुणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Jul 16, 2020  |  02:32 PM (IST)
ओडिशा में 15 हजार के पार हुआ आंकड़ा

ओडिशा में गुरुवार को 494 लोगों के नमूनों की जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई और दो मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 15,000 से अधिक हो गई है। राज्य में अब तक 79 मरीजों की मौत हो चुकी है। 23 जिलों से संक्रमण के नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 15,392 हो गई। राज्य के सर्वाधिक प्रभावित जिले गंजाम में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,867 हो गई है। राज्य में अभी कोविड-19 के 4,813 मरीजों का इलाज चल रहा है और 10,476 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

Jul 16, 2020  |  01:31 PM (IST)
शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट 48 घंटे के लिए बंद

उत्‍तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जिला पूर्ति कार्यालय में एक महिला कर्मी के कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद कलेक्ट्रेट 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने गुरुवार को बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित जिला पूर्ति कार्यालय में एक महिला कर्मचारी में कोरोना वायरस संक्रमण का पता चला है। इसी कारण कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन सहित सभी कार्यालय 48 घंटे के लिए बंद कर दिए गए हैं।

Jul 16, 2020  |  01:22 PM (IST)
कोरोना संक्रमण से सपा नेता का निधन

समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री घूरा राम की गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो ग । घूरा राम के पुत्र सन्तोष कुमार ने बताया कि उनके पिता का लखनऊ की किंगजार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे। उन्‍हें 14 जुलाई को कफ और सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि बुधवार को उनकी मेडिकल जांच की रिपोर्ट आई, जिसमें उनके कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि हुई। बसपा संस्थापक कांशी राम के विश्वस्त सहयोगी रहे घूरा राम वर्ष 1993, 2002 व 2007 में जिले की रसड़ा सुरक्षित सीट से विधायक रहे तथा मायावती सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री रहे। हाल ही में वह सपा में शामिल हो गए थे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घूरा राम को दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया था ।

Jul 16, 2020  |  12:18 PM (IST)
अन्‍य देशों के मुकाबले हम अब भी बेहतर स्थिति में : डॉ. हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को एम्स, दिल्ली परिसर में राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी भवन का उद्घाटन किया। यह इमारत वृद्ध लोगों की ओपीडी सेवाओं और फिजियोथेरेपी के लिए समर्पित है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी इस अवसर पर मौजूद थे। इस दौरान स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी आबादी का देश होने के बावजूद हम किसी अन्य देश की तुलना में बेहतर स्थिति में होने का दावा कर सकते हैं। आज इस घातक बीमारी से हमारे देश में जहां मृत्‍यु दर 2.57 प्रतिशत है, वहीं रिकवरी रेट 63.25 प्रतिशत है।

Jul 16, 2020  |  11:04 AM (IST)
राजस्थान में 143 नए केस मिले

राजस्थान में सुबह साढ़े 10 बजे तक कोरोना के नए 143 मरीज सामने आए हैं जबकि इस महामारी से 4 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण की संख्या बढ़कर 26580 हो गई है। इनमें से 6459 केस पॉजिटिव हैं जबकि 534 लोगों की मौत हुई है।

Jul 16, 2020  |  10:00 AM (IST)
24 घंटों में बढ़े रिकॉर्ड 32,695 मरीज

देश में बीते 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 32,695 नए मामले सामने आए। यह एक दिन में संक्रमण की अब तक सबसे बड़ी संख्‍या है। बीते 24 घंटों के दौरान यहां 606 लोगों की जान गई है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर अब 9,68,876 हो गए हैं, जिनमें 3,31,146 एक्टिव केस हैं, जबकि 6,12,815 लोग अब तक ठीक हुए हैं। इस घातक संक्रमण से अब तक 24,915 लोगों की जान गई है।

Jul 16, 2020  |  09:59 AM (IST)
एक दिन में 3 लाख से अधिक नमूनों की जांच

संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच यहां जांच में भी तेजी आई है। भारतीय चिकित्‍सा अनुसंधन परिषद (ICMR) के मुताबिक, देश में अब तक 1,27,39,490 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जबकि 3,26,826 नमूनों की जांच बुधवार को की गई।

Jul 16, 2020  |  09:59 AM (IST)
बिहार में आज से लॉकडाउन

बिहार में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज से लॉकडाउन लागू किया गया है। यह लॉकडाउन 23 जुलाई तक लागू रहेगा। यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर जहां 20,612 हो गए हैं, वहीं अब तक इस घातक संक्रमण से 180 लोगों की जान जा चुकी है। मुख्यमंत्री आवास, राजभवन, बीजेपी कार्यालय में भी कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं।

Chandrayaan 3