देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में यहां संक्रमण के 32 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 9.68 से अधिक हो गया है, जबकि मृतकों की संख्या 25 हजार तक होने को है। इस घातक संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत, अमेरिका और ब्राजील के बाद नंबर पर है।
भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप निरंतर बढ़ता जा रहा है और अब तक पच्चीस हजार चार सौ से अधिक लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है तथा इससे संक्रमितों मरीजों की संख्या बढ़कर दस लाख से ज्यादा हो गई है। वेबसाइट वर्ल्डोमीटर्स के मुताबिक गुरुवार यानि 16 जुलाई की रात तक कुल 25,414 लोगों को जान इस महामारी के चलते गई है, वहीं कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों की देश में कुल संख्या 10,01,863 हो गई है, जिनमें से 6,20,194 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
बीएमसी ने बताया कि मुंबई में गुरुवार को कोरोना के 1498 नए मामले रिपोर्ट हुए है और 56 लोगों की मौत हुई है। कुल केस 97,751 हुए, अब तक 5520 की मौत हुई है, वहीं पश्चिम बंगाल में कोरोना के 1,690 नए मामले सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है। कुल केस 36117 हुए, अब तक 1,023 की मौत हुई है, स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के मुताबिक राज्य की बात करें तो गुरुवार को कोरोना के 696 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 24,002, अब तक 322 की मौत हुई है।