देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रोज सामने आ रहे मामले एक नई चुनौती पैदा कर रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां एक बार फिर रिकॉर्ड करीब 35 हजार मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल केस बढ़कर 10 लाख से अधिक हो गए हैं। हालांकि सरकार का कहना है कि बड़ी आबादी वाला देश होने के बावजूद यहां अब भी स्थिति नियंत्रण में है और प्रति लाख की आबादी के लिहाज से देखा जाए तो यहां संक्रमण के कुल केस अब भी कम हैं, जबकि रिकवरी रेट भी 63 प्रतिशत से अधिक है।
महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन सात से आठ हजार नए मरीज सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में ही पूरे राज्य में कोरोना के 8308 नए केस सामने आए हैं। अब राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 291048 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 258 मरीजों की मौत के साथ ही कुल मौतों की संख्या अब 11,194 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब महाराष्ट्र में कोरोना के ऐक्टिव केस की संख्या 120480 है। अभी तक 291048 में से कुल 160357 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। शुक्रवार को ही महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 2217 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए।
यूपी के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1733 नए मामले सामने आए हैं। अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस 16445 हैं ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 27,634 और संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1084 हो गई है वहीं गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक 54,207 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई। अब तक प्रदेश में कुल मिलाकर 13,79,534 सैंपल्स की टेस्टिंग की जा चुकी है