देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रोज रिकॉर्ड नए मामले सामन आ रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां एक बार फिर रिकॉर्ड 30 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। संक्रमण के कुल केस बढ़कर जहां 10 लाख से अधिक हो गए हैं, वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 26 हजार के पार जा पहुंची है। इस बीच संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों में सीमित अवधि के लिए लॉकडाउन और अन्य पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। उत्तराखंड में भी आज से दो दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है, जबकि हरिद्वार की सीमा 20 जुलाई तक के लिए सील कर दी गई है।
कोरोना का कहर देश में लगातार बढ़ता ही जा रहा है, देश में जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10 लाख के पार हो चुका है तो वहीं अकेले मुंबई में अब एक लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं वहीं राज्य की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा तीन लाख के पार जा चुका है गौरतलब है कि देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, महाराष्ट्र में अब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 3,00,937 हो चुकी है।
कोरोना से प्रभावित होने वाले दस लाख लोगों के साथ,IMA का मानना है कि कोरोना का community spread शुरू हो गया है और स्थिति काफी खराब है। एएनआई से बात करते हुए आईएमए हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ. वीके मोंगा ने कहा, "यह अब exponential growth है और हर दिन मामलों की संख्या लगभग 30,000 से अधिक बढ़ रही है।उन्होंने कहा कि यह वास्तव में देश के लिए एक बुरी स्थिति है। इसके साथ बहुत सारे कारक जुड़े हुए हैं लेकिन कुल मिलाकर यह अब ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा है। यह एक बुरा संकेत है। यह अब एक समुदाय के प्रसार को दिखाता है।'