कोरोना वैक्सीन के मामले में देश ही नहीं विदेश से भी अच्छी खबर आ रही है। प्रारंभिक परिणामों से पता चला कि ऑक्सफोर्ड / एस्ट्राजेनेका कोविड -19 वैक्सीन के आरंभिक परिणाम सफल रहे हैं। वहीं दिल्ली के एम्स में आज से कोवैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रोज रिकॉर्ड नए मामले सामन आ रहे हैं लेकिन बीते 24 घंटे में दिल्ली से अच्छी खबर आ रही है जहां महज 954 मामले सामने आए हैं। एक समय ये आंकड़ा 4 हजार तक चले गया था। वहीं देश की बात करें तो बीते 24 घंटों के दौरान एक बार फिर रिकॉर्ड 40 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 40425 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 681 मौतें हुई हैं।
कोविड-19 संबंधी नियमों के उल्लंघन पर सोमवार को यहां एक होटल मालिक, प्रबंधक और 30 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी ओंकार सिंह बराड़ ने कहा कि यहां होटल में 18 जुलाई को एक पार्टी का आयोजन किया गया था जो निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर आयोजित की गई थी।
मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 710 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 23,310 पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 17 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 738 हो गयी है। राज्य के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में चार, इंदौर में तीन, मुरैना में दो और जबलपुर, सागर, ग्वालियर, टीकमगढ़, राजगढ़, विदिशा, सीहोर और आगर-मालवा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’