लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • coronavirus in india update live today hindi july 22 check total cases recovery rate total death till now
Live Blog

Coronavirus News Update: भोपाल में 24 जुलाई से 10 दिनों के लिए पूरी तरह लॉक डाउन रहेगा

Updated Jul 23, 2020 | 12:07 AM IST

Coronavirus in India: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर जहां चिंता बढ़ती जा रही है, वहीं भारत सहित दुनियाभर में इस संक्रामक रोग के रोकथाम को लेकर वैक्‍सीन को लेकर हो रहे ह्यूमन ट्रायल के बीच उम्‍मीदें बढ़ी हैं। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर जहां 12 लाख के करीब गए हैं, वहीं अब तक इस घातक संक्रमण से 28 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

Loading ...
तस्वीर साभार:  ANI
कोरोना वायरस लाइव अपटेड्स

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना सामने आ रहे नए मामले रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर अब 12 लाख के करीब पहुंच गए हैं, जबकि भारत इस घातक संक्रामक रोग से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर बना हुआ है। यहां एक बार फिर कोरोना संक्रमण के करीब 38 हजार मामले सामने आए हैं। इस घातक संक्रमण से अब तक 28 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। यहां पढ़ें कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े ताजा अपडेट्स : 

Jul 23, 2020  |  12:07 AM (IST)
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया जाएगा

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए 24 जुलाई से दस दिन का पूर्ण लॉक डाउन लगाया जा रहा है। गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी है। उन्‍होंने बताया कि रात आठ बजे से लॉक डाउन लागू कर दिया जाएगा, कोरोना को लेकर हुई समीक्षा बैठक के बाद तय किया गया है कि भोपाल में 24 जुलाई से 10 दिनों के लिए पूरी तरह लॉक डाउन रहेगा। इस दौरान न तो कोई भोपाल में प्रवेश कर पाएगा और ना ही यहां से बाहर जा सकेगा वहीं दवा, दूध,सब्जी और सरकारी राशन की दुकान खुली रहेंगी आने-जाने के लिए पहले की तरह ही पास जारी होंगे।
 

Jul 22, 2020  |  11:38 PM (IST)
बिहार में बुधवार को कोरोना के 1502 नए मामले सामने आए

बिहार में बुधवार को कोरोना के 1502 नए मामले सामने आए राज्य में कुल केस 30065 हो गए हैं और अब तक 208 की मौत हो गई है। वहीं गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1020 नए मामले सामने आए हैं और 20 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 51,485 हो गए हैं  अब तक 2229 की मौत हुई है वहीं राजस्थान की बात करें तो वहां बुधवार को कोरोना के 961 नए केस और 6 की मौत हुईं कुल केस 32334 हुए,अब तक 583 की मौत हुई है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1725 हुए, फिलहाल 593 ऐक्टिव मामले, अब तक 10 की मौत हुई तो वहीं असम में बुधवार को कोरोना के 932 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 27774 हो गए हैं।

Jul 22, 2020  |  10:16 PM (IST)
महाराष्ट्र में डरा रहे आंकड़े, राज्य में आज 280 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। राज्य में एक दिन में 10,576 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना महामारी से राज्य में 280 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में बुधवार को 5552 मरीज डिस्चार्ज किए गए। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,37,607 हो गई, जिसमें 1,87,769 रिकवर और 12,556 मौतें शामिल हैं।

Jul 22, 2020  |  07:25 PM (IST)
मणिपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन

मणिपुर में 14 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है ये लॉकडाउन कल दोपहर दो बजे से लागू होगा, मणिपुर के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगाए जाने का फैसला लिया गया था, वहीं राज्य में अब तक 2015 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1400 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Jul 22, 2020  |  06:49 PM (IST)
कोरोना से जान गंवाने वाले डॉक्टर जावेद अली के परिजनों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राज्य सरकार दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वाले डॉक्टर जावेद अली को कोरोना वॉरियर का दर्जा देगी और परिजनों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा भी दिया जाएगा वहीं बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 1227 नए केस रिपोर्ट हुए और 29 की मौत हुई अब राजधानी में कुल केस 126323 हो गए हैं वहीं अब तक 3739 की मौत भी हुई है।

Jul 22, 2020  |  03:41 PM (IST)
कश्‍मीर घाटी में 6 दिनों के लिए लॉकडाउन

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बांदीपोरा जिले को छोड़कर पूरी कश्मीर घाटी में छह दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया है। यहां बुधवार शाम से लॉकडाउन लागू होगा, जो 27 जुलाई तक रहेगा। उसके छह दिनों बाद हालात की समीक्षा होगी और फिर कोई निर्णय लिया जाएगा। घाटी में बुधवार को कोविड-19 के 502 नए मामले सामने आए हैं, जबकि जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 15,258 हो गए हैं।

Jul 22, 2020  |  03:41 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में नर्सों का प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरसर संक्रमण के मामलों में जहां बढ़ोतरी हो रही है, वहीं यहां मेडिकल स्‍टाफ की कमी के कारण अलग संकट पैदा हो गया है। इस मसले को लेकर उत्‍तर 24 परगना जिले में अस्‍पताल अधीक्षक के आवास के बाहर कुछ नर्सों ने प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन में सागर दत्‍त मेडिकल कॉले हॉस्‍पिटल की जूनियर नर्सें शामिल हुईं। उनका आरोप है कि कोविड-19 डेड‍िकेटेड हॉस्‍पिटल में स्‍टॉफ और बिस्‍तरों की कमी है।

Jul 22, 2020  |  02:57 PM (IST)
राजस्‍थान में 226 नए केस

राजस्‍थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 226 नए मामले सामने आए हैं। यह बुधवार सुबह 10:30 बजे तक का आंकड़ा है। इसके साथ ही राज्‍य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 31,599 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्‍या 581 हो गई है। संक्रमण के कुल मामलों में 8,129 एक्टिव केस हैं, जबकि 22,889 अब तक ठीक हो चुके हैं।
 

Jul 22, 2020  |  02:51 PM (IST)
ओडिशा में रिकॉर्ड 1,078 नए मामले

ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित 1,078 नए मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमण का आंकड़ा 20,000 के करीब पहुंच गया। यह राज्‍य में एक दिन में संक्रमण की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्‍य में पांच अन्‍य संक्रमित मरीजों की जान गई, जिसके बाद राज्‍य में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 108 हो गई है।

Jul 22, 2020  |  12:57 PM (IST)
दिल्‍ली में हर माह होगा सीरो सर्विलांस

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने हर माह सीरो सर्विलांस कराने का फैसला किया है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने बताया कि सीरो सर्विलांस हर माह पहली तारीख से 5वीं तारीख के बीच किया जाएगा। इसके तहत किसी आबादी या समुदाय में ऐसे लोगों की पहचान की जाती है, जिनमें किसी संक्रामक रोग के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हो जाती है। दिल्‍ली में बीते कुछ समय में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना सामने आ रहे मामलों में कमी आई है, पर विशेषज्ञों ने बचाव उपायों में कमी नहीं करने को लेकर आगाह किया है। दिल्‍ली में मंगलवार को संक्रमण के 1,349 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,23,747 हो गए हैं। दिल्‍ली में अब तक 3,663 लोगों की जान इस घातक संक्रमण से गई है।
 

Jul 22, 2020  |  11:31 AM (IST)
बिहार में सिविल सर्जन की संक्रमण से मौत

बिहार में कोरोना वायरस की समस्‍या विकराल होती जा रही है। यहां संक्रमण की चपेट में आए समस्तीपुर जिले के सिविल सर्जन आरआर झा का पटना एम्स में बुधवार सुबह निधन हो गया। बीते 13 जुलाई को उनकी जांच की गई थी। रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि के बाद उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया था।

Jul 22, 2020  |  10:14 AM (IST)
रोजाना तीन लाख से अधिक नमूनों की जांच

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब रोजाना तीन लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है। भारतीय चिकित्‍सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 21 जुलाई तक यहां 1,47,24, 546 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जबकि मंगलवार को यहां 3,43,243 नमूनों की जांच की गई।

Jul 22, 2020  |  09:39 AM (IST)
24 घंटों में बढ़े 37 हजार से अधिक केस

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर अब 12 लाख के करीब पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के बुधवार के आंकड़ों के अनुसार, यहां बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 37,724 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 11,92,915 हो गए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां 648 मरीजों की जान गई है, जिसके बाद यहां मृतकों की कुल संख्‍या बढ़कर 28,732 हो गई है। संक्रमण के कुल मामलों में 4,11,133 एक्टिव केस हैं, जबकि 7,53,050 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

Jul 22, 2020  |  09:11 AM (IST)
बिहार विधान पार्षद की कोरोना संक्रमण से मौत

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्‍य विधान परिषद के सदस्य सुनील कुमार सिंह की इस घातक संक्रमण से मौत हो गई। दरभंगा जिला के बिरौल अनुमंडल के रजवा गांव निवासी सिंह में संक्रमण की पुष्टि होने पर 13 जुलाई को इलाज के लिए उन्हें पटना स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था। पटना एम्स में कोविड-19 के नोडल अधिकारी डाक्टर संजीव कुमार ने बताया कि पार्षद ने मंगलवार देर शाम दम तोड़ दिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिंह के निधन पर शोक जताया।

Jul 22, 2020  |  09:11 AM (IST)
दिल्‍ली में अभी कम्‍युनिटी ट्रांसमिशन नहीं

कोरोना वायरस संक्रमण के कम्‍युनिटी ट्रांसमिशन की रिपार्ट्स के बीच विशेषज्ञों का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली अब भी इससे दूर है। विशेषज्ञों ने यह बात सीरो सर्वेक्षण के आधार पर कही, जिसमें पाया गया है कि शहर के 23.48 प्रतिशत लोग कोविड-19 से प्रभावित हुए हैं। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) द्वारा दिल्ली सरकार के सहयोग से 27 जून से 10 जुलाई तक के बीच किया गया अध्ययन यह भी दिखाता है कि बड़ी संख्या में संक्रमित व्यक्तियों में लक्षण नहीं थे। सीरो-प्रीवलेंस अध्ययनों में सीरोलॉजी (ब्लड सीरम) जांच का इस्तेमाल कर किसी आबादी या समुदाय में ऐसे लोगों की पहचान की जाती है, जिनमें किसी संक्रामक रोग के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हो जाती है। विशेषज्ञों ने यहां रोजाना सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के बावजूद बचाव उपायों में कमी नहीं करने को लेकर आगाह किया है।

Chandrayaan 3