देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना सामने आ रहे नए मामले रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर अब 12 लाख के करीब पहुंच गए हैं, जबकि भारत इस घातक संक्रामक रोग से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर बना हुआ है। यहां एक बार फिर कोरोना संक्रमण के करीब 38 हजार मामले सामने आए हैं। इस घातक संक्रमण से अब तक 28 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। यहां पढ़ें कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े ताजा अपडेट्स :
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए 24 जुलाई से दस दिन का पूर्ण लॉक डाउन लगाया जा रहा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि रात आठ बजे से लॉक डाउन लागू कर दिया जाएगा, कोरोना को लेकर हुई समीक्षा बैठक के बाद तय किया गया है कि भोपाल में 24 जुलाई से 10 दिनों के लिए पूरी तरह लॉक डाउन रहेगा। इस दौरान न तो कोई भोपाल में प्रवेश कर पाएगा और ना ही यहां से बाहर जा सकेगा वहीं दवा, दूध,सब्जी और सरकारी राशन की दुकान खुली रहेंगी आने-जाने के लिए पहले की तरह ही पास जारी होंगे।
बिहार में बुधवार को कोरोना के 1502 नए मामले सामने आए राज्य में कुल केस 30065 हो गए हैं और अब तक 208 की मौत हो गई है। वहीं गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1020 नए मामले सामने आए हैं और 20 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 51,485 हो गए हैं अब तक 2229 की मौत हुई है वहीं राजस्थान की बात करें तो वहां बुधवार को कोरोना के 961 नए केस और 6 की मौत हुईं कुल केस 32334 हुए,अब तक 583 की मौत हुई है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1725 हुए, फिलहाल 593 ऐक्टिव मामले, अब तक 10 की मौत हुई तो वहीं असम में बुधवार को कोरोना के 932 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 27774 हो गए हैं।