देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 14 लाख के करीब पहुंच चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या 32 हजार के पार हो गई है। बीते कुछ दिनों से यहां संक्रमण के रोजाना 48-49 हजार मामले सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से एक लाख का आंकड़ा पार करने में महज तीन दिनों का वक्त लग रहा है। रविवार को यहां एक बार फिर संक्रमण के 48 हजार से अधिक मामले सामने आए। वहीं, जांच की रफ्तार में भी तेजी आई है और रोजाना अब चार लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है। यहां पढ़ें कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े ताजा अपडेट्स :
पश्चिम बंगाल में संडे को कोरोना के 2,341 नए केस सामने आए और 40 मौतें हुई हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 58,718 हो गई है जिनमें 19,595 ऐक्टिव केस हैं। राज्य में अबतक कोरोना से 1,372 मौतें हुई हैं वहीं झारखंड में संडे को कोरोना के 457 नए केस सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 8,349 हो गई है। राज्य में अबतक कुल 85 मौतें हुई हैंं।
दिल्ली में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर रविवार को लगभग 88 प्रतिशत तक पहुंच गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या के मामले में राष्ट्रीय राजधानी अब राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में 10 वें स्थान पर आ गई है क्योंकि महानगर में संक्रमित मरीजों की संख्या 'लगातार कम हो रही' है। दिल्ली में अब अंडर-ट्रीटमेंट मरीजों की संख्या 11,904 है, जबकि शनिवार को 12,657, शुक्रवार को 13,681, गुरुवार को 14,554 और बुधवार को 14,954 थी। विभाग ने रविवार को अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 87.95 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जबकि शनिवार को यह 87.29 प्रतिशत थी। हालांकि, संक्रमण की पुष्टि की दर शनिवार के 5.56 प्रतिशत से बढ़कर 6.13 प्रतिशत हो गई।