लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • coronavirus in india update live today hindi july 26 check total cases recovery rate total death till now
Live Blog

Coronavirus News Update: पश्चिम बंगाल में रविवार को सामने आए 2134 नए कोरोना केस, अब तक 1,372 मौतें

Updated Jul 27, 2020 | 12:02 AM IST

देश में कोरोना संक्रमण के रोजाना सामने आ रहे नए मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार से जहां लोगों में चिंता बढ़ रही है, वहीं सरकार का कहना है कि यहां अब भी दुनिया के अन्‍य देशों के मुकाबले बेहतर स्थिति है। रिकवरी दर यहां 63 प्रतिशत से अधिक बताई जा रही है।

Loading ...
तस्वीर साभार:  AP, File Image
कोरोना वायरस लाइव अपटेड्स

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 14 लाख के करीब पहुंच चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्‍या 32 हजार के पार हो गई है। बीते कुछ दिनों से यहां संक्रमण के रोजाना 48-49 हजार मामले सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से एक लाख का आंकड़ा पार करने में महज तीन दिनों का वक्‍त लग रहा है। रविवार को यहां एक बार फिर संक्रमण के 48 हजार से अधिक मामले सामने आए। वहीं, जांच की रफ्तार में भी तेजी आई है और रोजाना अब चार लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है। यहां पढ़ें कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े ताजा अपडेट्स : 

Jul 27, 2020  |  12:02 AM (IST)
झारखंड में संडे को कोरोना के 457 नए केस सामने आए

पश्चिम बंगाल में संडे को कोरोना के 2,341 नए केस सामने आए और 40 मौतें हुई हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 58,718 हो गई है जिनमें 19,595 ऐक्टिव केस हैं। राज्य में अबतक कोरोना से 1,372 मौतें हुई हैं वहीं झारखंड में संडे को कोरोना के 457 नए केस सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 8,349 हो गई है। राज्य में अबतक कुल 85 मौतें हुई हैंं। 

Jul 26, 2020  |  10:48 PM (IST)
दिल्ली में अब अंडर-ट्रीटमेंट मरीजों की संख्या 11,904

दिल्ली में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर रविवार को लगभग 88 प्रतिशत तक पहुंच गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या के मामले में राष्ट्रीय राजधानी अब राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में 10 वें स्थान पर आ गई है क्योंकि महानगर में संक्रमित मरीजों की संख्या 'लगातार कम हो रही' है। दिल्ली में अब अंडर-ट्रीटमेंट मरीजों की संख्या 11,904 है, जबकि शनिवार को 12,657, शुक्रवार को 13,681, गुरुवार को 14,554 और बुधवार को 14,954 थी। विभाग ने रविवार को अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 87.95 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जबकि शनिवार को यह 87.29 प्रतिशत थी। हालांकि, संक्रमण की पुष्टि की दर शनिवार के 5.56 प्रतिशत से बढ़कर 6.13 प्रतिशत हो गई।

Jul 26, 2020  |  09:00 PM (IST)
मुंबई में आज 1115 कोरोना पॉजिटिव केस और 57 मौतें आईं सामने

महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में आज 9,431 नए कोरोना मामले और 267 मौतें हुई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,75,799 हो गई है, जिसमें 1,48,601 सक्रिय मामले और 2,13,238 डिस्चार्ज मामले शामिल हैं। राज्य में रिकवरी दर 56.74% है। वहीं मुंबई में आज 1115 कोरोना पॉजिटिव केस और 57 मौतें सामने आईं तो 1361 मरीज रिकवर और डिस्चार्ज, कुल पॉजिटिव केस बढ़कर 1,09,096 हो गए, जिनमें 80,238 मरीज रिकवर और डिस्चार्ज और 6090 मौतें हैं।

Jul 26, 2020  |  07:43 PM (IST)
आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 7627 नए केस सामने आए

आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 7627 नए केस सामने आए हैं, 3041 मरीज संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं।आंध्र में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामले 96,298 हैं जिनमें 46,301 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 1,041 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं तमिलनाडु में आज कोरोना के 6986 नए केस सामने आए हैं और 85 लोगों की मौत हुई है। राज्य में पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 2,13,723 हो गई है।तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण से अबतक 1,56,526 लोग मुक्त हो चुके हैं जबकि 3,494 लोगों की मौत हुई है। वहीं, राज्य में अभी भी 53,703 केस ऐक्टिव हैं। इसके अलावा केरल की बात करें तो केरल में आज कोरोना के 927 नए केस सामने आए हैं। केरल में कोरोना के ऐक्टिव केसों की संख्या 9655 है जबकि 9302 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

Jul 26, 2020  |  05:37 PM (IST)
राजस्थान राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 621 हुई

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को आठ और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 621 हो गई।इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के 611 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 35,909 हो गयी है। इनमें से 9,935 रोगी उपचाराधीन हैं। रविवार को जयपुर में तीन और अजमेर, बारां, भरतपुर, सवाई माधोपुर एवं सिरोही में एक-एक संक्रमित की मौत हुई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 621 हो गई है।
 

Jul 26, 2020  |  04:16 PM (IST)
यूपी में पिछले 24 घंटों में 3,260 नए कोरोना मामले सामने आए

उत्तर प्रदेश राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 3,260 नए कोरोना मामले सामने आए। कुल सक्रिय मामले अब 23,921 हैं। बीमारी से उबरने के बाद कुल 41,641 लोगों को छुट्टी दी गई है वहीं1,426 लोगों की मौत कोरोना के चलते हो गई है।
 

Jul 26, 2020  |  02:58 PM (IST)
दिल्‍ली में कोरोना के 1075 नए मामले

दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 1075 नए मामले सामने आए हैं, जबकि बीते 24 घंटों में 21 लोगों की जान गई है। दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से दोपहर जारी आंकड़ों के अनुसार, रविवार को इस घातक बीमारी से उबरने वालों की संख्‍या 1807 रही। यहां संक्रमण के कुल केस अब 1,30,606 हो गए हैं, जिनमें से 1,14,875 लोग ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक इस घातक संक्रमण से 3,827 लोगों की जान गई है। यहां आज 5,032 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्‍ट किए गए हैं, जबकि 12,501 रैपिड एंटीजेन टेस्‍ट हुए हैं। दिल्‍ली में अब तक कुल 9,46,777 जांच हो चुकी है।

Jul 26, 2020  |  02:02 PM (IST)
राजस्‍थान में कोविड जांच के लिए जरूरी होगा आधार

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार, अब कोविड-19 की जांच के लिए किसी भी व्यक्ति को आरटी-पीसीआर ऐप में आधार कार्ड नंबर डालना अनिवार्य होगा। अगर जांच के लिए जा रहे व्‍यक्ति के पास आधार कार्ड नंबर नहीं है तो परिवार के किसी बड़े सदस्‍य का आधार कार्ड नंबर देना होगा। नए दिशानिर्देशों के अनुसार, प्रयोगशालाओं के लिए भी यह अनिवार्य किया गया है कि वे 24 घंटे के भीतर रिजल्‍ट दे दें।

Jul 26, 2020  |  01:04 PM (IST)
ओडिशा में 16 हजार के करीब पहुंचा आंकड़ा

ओडिशा ने रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,376 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 25,389 हो गए हैं। यहां अब तक 15,928 लोग इस घातक संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि राज्‍य में कुल एक्टिव केस 9,287 हैं।

Jul 26, 2020  |  12:26 PM (IST)
पीएम मोदी बोले- देश में रिकवरी रेट बेहतर

प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा कि पिछले कुछ महीनों से पूरे देश ने एकजुट होकर जिस तरह कोरोना से मुकाबला किया है, उसने अनेक आशंकाओं को गलत साबित कर दिया है। आज हमारे देश में रिकवरी रेट अन्य देशों के मुकाबले बेहतर है। वहीं, मृत्यु-दर दुनिया के ज्यादातर देशों से काफी कम है। हालांकि खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। ऐसे में हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है। पीएम मोदी ने लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा।

Jul 26, 2020  |  10:04 AM (IST)
24 घंटों में फिर बढ़े 48 हजार से अधिक मरीज

देश में कोरोना संक्रमण के मामले अब 14 लाख के करीब पहुंच चुके हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां एक बार फिर 48 हजार से अधिक केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते एक दिन में यहां कोरोना संक्रमण के 48,661 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 705 लोगों की जान गई है। संक्रमण के कुल मामले बढ़कर अब 13,85,522 हो गए हैं, जिनमें से 4,67,882 एक्टिव केस हैं, जबकि 8,85,577 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्‍या अब 32,063 हो गई है।
 

Jul 26, 2020  |  09:50 AM (IST)
24 घंटों में 4.42 लाख नमूनों की जांच : ICMR

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश में रोजाना अब चार लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परि‍षद (ICMR) के मुताबिक, बीते शनिवार को यहां 4,42,031 नमूनों की जांच की गई है, जबकि 25 जुलाई तक यहां 1,62,91,331 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Jul 26, 2020  |  09:50 AM (IST)
बिहार में सरकारी कर्मचारियों के आश्र‍ितों के लिए विशेष परिवार पेंशन

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच कैबिनेट ने राज्य में ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को विशेष परिवार पेंशन देने के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दे दी। इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया है कि ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के निकटतम परिजन को मौजूदा लाभ के अलावा अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी। अगर परिजन नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे सरकारी कर्मचारी के परिवार को उसके सेवानिवृत्त होने की तारीख पर पूरी सैलरी दी जाएगी। यह फैसला एक अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक प्रभावी रहेगा।

Jul 26, 2020  |  09:50 AM (IST)
लालू यादव का कोरोना टेस्‍ट

चारा घोटाला मामले में 14 वर्ष कैद की सजा पाने के बाद न्यायिक हिरासत में यहां रिम्स में भर्ती राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का भी कोरोना टेस्‍ट किया गया है। लालू प्रसाद यादव के इलाज का प्रभार संभाल रहे चिकित्सक डा. उमेश प्रसाद के मुताबिक, राजद प्रमुख  में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई लक्षण नहीं मिला है। फिर भी एहतियातन उनकी जांच का फैसला लिया गया। इसके लिए सैंपल शनिवार को लिए गए। जांच रिपोर्ट रविवार दोपहर बाद आने का अनुमान है।

Chandrayaan 3