देश में अनलॉक 3.0 लागू करने के लिए सरकार दिशानिर्देश तैयार करने की प्रक्रिया में है। चर्चा है कि अनलॉक 3.0 एक अगस्त से लागू होगा। इस चरण में सरकार कुछ नए रियायतों की घोषणा कर सकती है। बताया जा रहा है कि अनलॉक 3.0 में सरकार जिम और सिनेमाघरों को खोलने की छूट दे सकती है। सरकार अभी स्कूल और मेट्रो सेवा को खोलने की अनुमति नहीं दे सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता, मुंबई और नोएडा में उच्च क्षमता वाले कोविड-19 जांच केंद्रों का उद्घाटन करेंगे। इस वर्चुअल उद्घाटन में उनके साथ महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे।
दिल्ली सरकार ने कहा है कि दिल्ली में स्ट्रीट वेंडर्स और हॉकर्स को सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक काम करने की अनुमति दी गई है, कंटेनमेंट जोन को छोड़कर फिलहाल बाकी इलाकों में 1 हफ्ते के लिए दी गई है अनुमति वहीं साप्ताहिक बाजारों को फिलहाल इजाजत नहीं वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 613 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 1,31,219 हो गई। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 26 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 3,853 हो गई है ।
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 613 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 1,31,219 हो गई। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 26 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 3,853 हो गई है।दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार दोपहर जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। राजधानी में रविवार को संक्रमण के 1075 नए मामले सामने आए थे।दिल्ली में फिलहाल 10,994 रोगियों का इलाज चल रहा है। रविवार को इनकी संख्या 11,904 थी। शहर में अब तक 1,16,372 लोग ठीक हो चुके हैं।