भारत में भी रोजाना बड़ी संख्या में कोविड-19 के नए केस सामने आ रहे हैं। भारत में मरीजों की संख्या 15 लाख को पार कर गई है। दक्षिण भारत के कई राज्यों में संक्रमण की संख्या में तेजी आई है। हालांकि, मुंबई में संक्रमण की संख्या में कमी देखी गई है जो कि राहत वाली बात है। दिल्ली की हालत भी पहले से बेहतर हुई है। हाल के दिनों में भारत में केस बढ़ने के साथ-साथ कुछ सकारात्मक चीजें भी देखने को मिली हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक कोरोना का टीका विकसित नहीं हो जाता तब तक लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरतापूर्वक पालन करना चाहिए।
महाराष्ट्र सरकार ने 31 अगस्त तक लॉक़डाउन बढ़ाया बताया जा रहा है कि इसमें चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी वहीं महाराष्ट्र में बुधवार को 9,211 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की संख्या चार लाख के पार यानी 4,00,651 हो गई।स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि इस अवधि में जिन 298 लोगों ने अपनी जान संक्रमण की वजह से गंवाई उनमें से 60 अकेले मुंबई महानगर के हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 14,463 हो गई है। इस अवधि में संक्रमण मुक्त हुए 7,478 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2,39,755 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 1,46,129 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं अबतक महाराष्ट्र में 20,16,234 नमूनों की जांच की गई है।
राजस्थान राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में आज 8:30 बजे तक 1,144 कोरोना मामले, 992 रिकवर और 10 मौतें हुई हैं, राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 39,780 है, जिनमें 28,309 रिकवर, 10,817 सक्रिय मामले और 654 मौतें शामिल हैं वहीं मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में आज 14 मौतें और 917 नए कोरोना मामले रिपोर्ट किए गए, राज्य में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 30,134 तक पहुंच गई, जिनमें 20,934 रिकवर मामले, 8,356 सक्रिय मामले और 844 मौतें हुई हैं।