लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • coronavirus in india update live today hindi july 30 check total cases recovery rate total death till now
Live Blog

Coronavirus News Update: भारत में कोरोना वायरस के मामले 16 लाख के पार, 35,134 लोगों की मौत भी हुई

Updated Jul 31, 2020 | 12:09 AM IST

देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। संक्रमण का आंकड़ा जहां 15.84 लाख को पार कर चुका है, वहीं इस घातक संक्रमण से दम तोड़ने वालों की संख्‍या बढ़कर 35 हजार से अधिक हो गई है। संक्रमण की रोकथाम को लेकर देश के कई राज्‍यों में लॉकडाउन की अवधि में विस्‍तार की घोषणा भी की गई है, जबकि देशभर में अनलॉक-3 का ऐलान भी कर दिया गया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:  AP, File Image
कोरोना वायरस लाइव अपटेड्स

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच अनलॉक-3 का ऐलान कर दिया गया है, जो 1 अगस्‍त से लागू होगा। इस दौरान कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्‍य हिस्‍सों में नाइट कर्फ्यू सहित कई अन्‍य पाबंदियों में भी छूट देने का फैसला लिया गया है, लेकिन कई प्रतिबंध जारी रहेंगे। देश में संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है और यह आंकड़ा अब 15.84 लाख से भी अधिक हो गया है, जबकि इस जानलेवा बीमारी से मरने वालों की तादाद भी बढ़कर 35 हजार से अधिक हो गई है। इन सबके बीच सकात्‍मक बात यह है कि यहां कोरोना संक्रमण से उबरने वालों की संख्‍या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह आंकड़ा अब 10 लाख को पार कर चुका है। जांच में भी तेजी आई है और अब रोजाना 4 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है। यहां पढ़ें कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े ताजा अपडेट्स :

Jul 30, 2020  |  10:21 PM (IST)
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,34,403 हुई

दिल्ली में बृहस्पतिवार को 1,093 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1.34 लाख से अधिक हो गई। इसके अलावा 29 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 3,936 तक पहुंच गई है।बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में अब भी 10,743 लोग उपचाराधीन हैं। बुधवार को रोगियों की संख्या 10,770 थी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को कुल 613 मामले सामने आए थे, जो बीते दो महीने में सबसे कम थे।दिल्ली में 23 जून को एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 3,947 मामले सामने आए थे।बुधवार को दिल्ली में कुल मृतकों की संख्या 3,907 थी। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,34,403 हो गई है जबकि मृतक संख्या बढ़कर 3,936 पहुंच गई है।

Jul 30, 2020  |  07:30 PM (IST)
भारत में कोरोना से अब तक 35,134 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस के मामले 16 लाख पार हो गए हैं,बताया जा रहा है कि कुल केसों की संख्या 16,01,070 हो गई है, वहीं इस घातक बीमारी से अबतक कोरोना से 35,134 लोगों की मौत भी हुई है इसके साथ ही 5,36,867 एक्टिव केस हैं।

Jul 30, 2020  |  06:06 PM (IST)
देश में हुए कोरोना वायरस के अबतक 1 करोड़ 81 लाख 90 हजार से ज्यादा टेस्ट

हेल्थ मिनिस्ट्री के सचिव राजेश भूषण ने कोरोना को लेकर एक प्रेस कांफ्रेस में बताया कि देश में कोरोना वायरस के अबतक 1 करोड़ 81 लाख 90 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए। प्रति 10 लाख पर अभी 324 टेस्ट हो रहे हैं।भारत में दो देसी वैक्सीन पर काम चल रहा है। दोनों पहले और दूसरे क्लीनिकल ट्रायल फेज में हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री ने हर्ड इम्यूनिटी पर भी बात की। भूषण ने कहा कि भारत जैसे बड़े देश (जनसंख्या और साइज दोनों हिसाब से) में यह हमारी रणनीति नहीं हो सकती।
हेल्थ मिनिट्री ने बताया कि 16 राज्य ऐसे हैं जहां रिकवरी रेट नैशनल औसत से भी ज्यादा है। इसमें दिल्ली (88 प्रतिशत), लद्दाख 80 प्रतिशत, हरियाणा 78 प्रतिशत, असम 76 प्रतिशत, तेलंगाना 74 प्रतिशत, तमिल नाडु और गुजरात 73 प्रतिशत, राजस्थान 70 प्रतिशत, मध्य प्रदेश 69 प्रतिशत और गोवा 68 प्रतिशत शामिल हैं, उन्होंने कहा कि 10 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए जो काफी अच्छी बात है अब धीरे-धीरे रोज 34 हजार लोग ठीक हो रहे हैं।

Jul 30, 2020  |  04:14 PM (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार लाख के पार हो गई


पुणे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना के प्रसार से निपटने के लिए किए गए उपायों पर निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की इस बैठक में उप मुख्यमंत्री अजीत पवार भी उपस्थित रहे, इसमें राज्य में कोरोना के बढ़ रहे केसों की रफ्तार पर रोक लगाने के उपायों की समीक्षा की गई वहीं महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बुधवार को 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई। मुख्य सचिव द्वारा जारी अधिसूचना में हालांकि, फिर से शुरुआत पहल के तहत बिना सिनेमाघर वाले मॉल और बाजार परिसर, रेस्तरां को पांच अगस्त से सुबह नौ बजे से लेकर शाम सात बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।लोगों की गैर जरूरी आवाजाही, जैसे कि खरीदारी करने और बाहर व्यायाम करने जैसी गतविधि आसपास के इलाके तक सीमित होगी। महाराष्ट्र में बुधवार को 9,211 नये मामले सामने आने के साथ कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या चार लाख के पार हो गई है।
 

Jul 30, 2020  |  03:49 PM (IST)
कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों नि:शुल्‍क उपचार

आयुष मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) ने अपने कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की निशुल्क जांच और इलाज सेवा मुहैया कराना शुरू कर दिया है। आयुष मंत्री श्रीपद यसो नायक ने कोविड-19 के मरीजों के उपचार को लेकर इंतजाम की समीक्षा के लिए 28 जुलाई को केंद्र का दौरा किया था। उन्होंने वेंटिलेटर सुविधा और आईसीयू के लिए सभी मानक प्रावधानों से युक्त केंद्र की गहन देखभाल इकाई का भी उद्घाटन किया था। आयुष मंत्रालय के अंतर्गत यह संस्थान स्वास्थ्य देखभाल और अनुसंधान केंद्र है।

Jul 30, 2020  |  02:15 PM (IST)
ओडिशा में आंकड़े 30 हजार के पार

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,203 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्‍य में संक्रमण के कुल मामले 30 हजार से अधिक हो गए हैं। राज्‍य सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, यहां कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले अब 30,378 हो गए हैं, जिनमें से 11,235 एक्टिव केस हैं, जबकि 18,938 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं। राज्‍य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 10 अन्‍य लोगों की मौत हुई, जिसके बाद यहां इस घातक संक्रमण से दम तोड़ने वालों की संख्‍या बढ़कर 169 हो गई है।

Jul 30, 2020  |  01:17 PM (IST)
तमिलनाडु में लॉकडाउन 31 अगस्‍त तक बढ़ा

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन 31 अगस्‍त तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। राज्‍य में संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। राज्‍य में संक्रमण के कुल केस बढ़कर 2,34,114 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्‍या 3,741 हो गई है। यहां अब तक कुल एक्टिव केस 57,490 हैं, जबकि राज्‍य में 1,72,883 लोग ठीक हो चुके हैं।

Jul 30, 2020  |  12:43 PM (IST)
राजस्‍थान में आंकड़ा 40 हजार के पार

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 365 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 9 अन्‍य लोगों की जान गई है। इसके साथ ही राज्‍य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 40,145 हो गए हैं, जबकि मौतों की संख्‍या बढ़कर 663 हो गई है। यहां संक्रमण के कुल मामलों में 11,097 एक्टिव केस हैं, जबकि 28,385 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

Jul 30, 2020  |  11:40 AM (IST)
अगस्‍त में 7 दिन कोलकाता एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स सस्‍पेंड

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट में अगस्‍त में 7 दिन विमानों का परिचालन नहीं हो सकेगा। राज्‍य सरकार ने लॉकडाउन की जो घोषणा की गई है, उसके अनुरूप अगस्‍त में 5, 8, 16, 17, 23, 24 और 31 अगस्‍त को कोलकाता एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन सस्‍पेंड करने का फैसला लिया गया है। एयरपोर्ट की तरफ से यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें।
 

Jul 30, 2020  |  11:31 AM (IST)
मुंबई में 5 अगस्‍त से खुलेंगे मॉल, पर बंद रहेंगे थियेटर

मुंबई के कई इलाकों में मॉल और मार्केट कॉम्‍प्‍लेक्‍स खोलने का फैसला लिया गया है। हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए यहां थियेटर, फूड कोर्ट, रेस्‍टोरेंट बंद रहेंगे। ग्रेटर मुंबई, पुणे, सोलापुर, औरंगाबाद, मालेगांव, नासिक, धुले, जलगांव, अकोला, अमरावती, नागपुर में मॉल और मार्केट कॉम्‍प्‍लेक्‍स खोलने का फैसला लिया गया है। यहां 5 अगस्‍त को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच मॉल और मार्केट कॉम्‍प्‍लेक्‍स खुले रहेंगे। हालांकि थियेटर, फूड कोर्ट, रेस्‍टोरेंट बंद रहेंगे। 

Jul 30, 2020  |  09:27 AM (IST)
10 लाख के पार हुई ठीक होने वालों की संख्‍या

देश में कोरोना संक्रमण के मामले हालांकि तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे लोगों में चिंता भी बढ़ रही है, लेकिन सकारात्‍मक बात यह है कि यहां संक्रमण की चपेट में आने के बाद बड़ी संख्‍या में लोग ठीक भी हो रहे हैं और रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। देश में इस घातक संक्रमण की चपेट में आकर ठीक होने वालों की संख्‍या अब 10 लाख से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने गुरुवार को इसे लेकर एक ट्वीट भी किया और कहा कि यह सब फ्रंटलाइन हेल्‍थवर्कर्स के समर्पण और नि:स्‍वार्थ बलिदान से ही संभव हो सका है। इसलिए यह वक्‍त हमारे सभी डॉक्‍टर, नर्स और स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों का सम्‍मान व उनकी प्रशंसा करने का है।

Jul 30, 2020  |  09:26 AM (IST)
24 घंटों में 4.46 लाख नमूनों की जांच

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जांच में भी तेजी आई है और अब यहां रोजाना चार लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है। भारतीय चिकित्‍सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 29 जुलाई तक यहां 1,81,90,382 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जबकि 4,46,642 नमूनों की जांच बुधवार को की गई।

Jul 30, 2020  |  09:26 AM (IST)
मणिपुर में फंसे 21 लोगों को स्‍वदेश भेजा गया

मणिपुर सरकार ने तेंगनोपाल जिले में भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित एक शहर में फंसे म्यांमार के 21 नागरिकों को उनके देश भेज दिया। ये लोग कोविड-19 से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से यहां फंस गए थे। उन्‍हें म्‍यांमार भेजने से पहले उनका कोरोना टेस्‍ट कराया गया, जिसमें उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई। इन लोगों को इंडो-म्यांमार फ्रेंडशिप ब्रिज पर आव्रजन अधिकारियों को सौंप दिया गया।

Chandrayaan 3