लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • coronavirus in india update live today hindi july 4 check total cases recovery rate total death till now
Live Blog

Coronavirus News Updates: महाराष्‍ट्र में कोरोना की जबर्दस्त मार, राज्य में कोरोना मामले 2 लाख के पार हुए

Updated Jul 05, 2020 | 12:08 AM IST

Covid 19 Cases in India: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। हालांकि अच्छी बात है कि भारत में रोगियों के स्वस्थ होने की दर 60 प्रतिशत हो गई है।

Loading ...
तस्वीर साभार:  AP
कोरोना वायरस लाइव अपडेट्स

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी आ रही है। कुल मामले बढ़कर 6 लाख से 48 हजार से ज्यादा हो गए हैं। देश में अब तक इस घातक संक्रमण से 6,48,315 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि 4 लाख के करीब मरीज ठीक भी हो गए हैं। 3,94,226 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में अभी कोरोना के एक्टिव केस 2,35,433 हैं। ये वायरस देश में अभी तक 18,655 जानें ले चुका है। पिछले 24 घंटों में 22,771 नए मामले सामने आए हैं, जो किए एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। वहीं इस दौरान 442 मौतें हुई हैं। 

Jul 05, 2020  |  12:08 AM (IST)
महाराष्‍ट्र में एक दिन में कोरोना के रेकॉर्ड 7,074 केस

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में शनिवार को कोरोना के 7074 नए केस सामने आए हैं और 295 लोगों की मौत हुई है, राज्य में कुल केस 2,00,064 हो गए हैं वहीं अब तक राज्‍य में 8,671 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गवां चुके हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 83,295 है। मुम्बई में भी कुल मरीजों की संख्या 83,237 तक पहुंच गई है जबकि कुल 4,830 मरीजों की जान ये वायरस ले चुका है, हालांकि, राज्य में शनिवार को 3,395 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे यानि अब ठीक होनेवाले मरीजों की कुल संख्या 1,08,082 तक पहुंच गई है, शनिवार तक पूरे राज्य में 10,80,975 लोगों के नमूने में से 2,00,064 (18.51प्रतिशत) लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

Jul 04, 2020  |  07:43 PM (IST)
दिल्ली में शनिवार को 55 लोगों की कोरोना से मौत हुई

दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 2505 नए केस सामने आए हैं। कुल केस 97000 के पार हुए अब तक 3000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं,दिल्ली में आज 55 लोगों की मौत हुई है वहीं तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शनिवार को तमिलनाडु में कोरोना के 4280 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 65 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 1,07,001 हैं, अब तक 1450 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं केरल की बात करें तो  केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि राज्य में कोरोना के 260 नए केस सामने आए हैं राज्य में फिलहाल 2129 ऐक्टिव केस हैं,केरल में कुल हॉस्टस्पॉट 135 हैं।

Jul 04, 2020  |  06:30 PM (IST)
बढ़ती जा रही यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तदाद

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, राज्य में पिछले 24 घंटों कोरोना वायरस  के 772 नए मामले सामने आए हैं। इस समय कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या  7,627 है, जो लोग पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, उनकी संख्या 26 हजार 569 है।कोरोना महामारी से अबतक 773 लोगों की मौत हुई है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया, 'शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 26 हजार 61 सैंपल की जांच की गई।

Jul 04, 2020  |  04:32 PM (IST)
कोरोना के मद्देनजर कोलकाता के लिए अभी फ्लाइटों का संचालन नहीं

कोलकाता एयरपोर्ट ने बताया कि दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से कोलकाता के लिए 6 से 19 जुलाई 2020 तक या अगले आदेश तक,जो भी पहले हो कोई भी फ्लाइट संचालित नहीं होगी,कोलकाता एयरपोर्ट डॉयरेक्टर ने कहा कि कोरोना के प्रसार को देखते हुए ये निर्णय पश्चिम बंगाल सरकार के अनुरोध पर लिया गया है।

Jul 04, 2020  |  11:59 AM (IST)
24 घंटों में 442 मौतें

पिछले 24 घंटों में जिन 442 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 198 लोगों की महाराष्ट्र में मौत हुई है। इसके बाद तमिलनाडु में 64, दिल्ली में 59, कर्नाटक में 21, गुजरात और पश्चिम बंगाल में 18-18, उत्तर प्रदेश में 14, राजस्थान में 10, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आठ-आठ, पंजाब में पांच, हरियाणा, मध्य प्रदेश और जम्मू कश्मीर में चार-चार, बिहार में तीन, असम और ओडिशा में दो-दो लोगों की मौत हुई है।

Jul 04, 2020  |  09:39 AM (IST)
गोवा में कोविड-19 से पांचवीं मौत

गोवा में 74 वर्षीय एक महिला की कोविड-19 से मौत के बाद यहां इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है।  यहां कुल 1,576 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी जिनमें से 800 अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और उनका राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Jul 04, 2020  |  09:21 AM (IST)
11,300 'मेक इन इंडिया' वेंटिलेटर

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया, 'अब तक, 11,300 'मेक इन इंडिया' वेंटिलेटर भेजे गए हैं; 6154 अस्पतालों में पहुंचाए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय पूरे भारत में 1.02 लाख ऑक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति कर रहा है; 72,293 वितरित किए गए हैं।'

Jul 04, 2020  |  09:20 AM (IST)
अब तक 95,40,132 कोरोना टेस्ट हुए

3 जुलाई तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 95,40,132 है, जिसमें से 2,42,383 सैंपलों का कल टेस्ट किया गया: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)

Chandrayaan 3