देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी आ रही है। कुल मामले बढ़कर 6 लाख से 48 हजार से ज्यादा हो गए हैं। देश में अब तक इस घातक संक्रमण से 6,48,315 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि 4 लाख के करीब मरीज ठीक भी हो गए हैं। 3,94,226 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में अभी कोरोना के एक्टिव केस 2,35,433 हैं। ये वायरस देश में अभी तक 18,655 जानें ले चुका है। पिछले 24 घंटों में 22,771 नए मामले सामने आए हैं, जो किए एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। वहीं इस दौरान 442 मौतें हुई हैं।
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में शनिवार को कोरोना के 7074 नए केस सामने आए हैं और 295 लोगों की मौत हुई है, राज्य में कुल केस 2,00,064 हो गए हैं वहीं अब तक राज्य में 8,671 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गवां चुके हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 83,295 है। मुम्बई में भी कुल मरीजों की संख्या 83,237 तक पहुंच गई है जबकि कुल 4,830 मरीजों की जान ये वायरस ले चुका है, हालांकि, राज्य में शनिवार को 3,395 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे यानि अब ठीक होनेवाले मरीजों की कुल संख्या 1,08,082 तक पहुंच गई है, शनिवार तक पूरे राज्य में 10,80,975 लोगों के नमूने में से 2,00,064 (18.51प्रतिशत) लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 2505 नए केस सामने आए हैं। कुल केस 97000 के पार हुए अब तक 3000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं,दिल्ली में आज 55 लोगों की मौत हुई है वहीं तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शनिवार को तमिलनाडु में कोरोना के 4280 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 65 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 1,07,001 हैं, अब तक 1450 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं केरल की बात करें तो केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि राज्य में कोरोना के 260 नए केस सामने आए हैं राज्य में फिलहाल 2129 ऐक्टिव केस हैं,केरल में कुल हॉस्टस्पॉट 135 हैं।