लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • coronavirus in india update live today hindi july 5 check total cases recovery rate total death till now
Live Blog

Coronavirus News Updates: 4.09 लाख लोग कोरोना संक्रमण से उबरे, रिकवरी रेट 60.77 प्रतिशत

Updated Jul 05, 2020 | 11:58 PM IST

Covid 19 Cases in India: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। हालांकि अच्छी बात ये है कि अभी तक 4 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:  AP, File Image
कोरोना वायरस लाइव अपडेट्स

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी आ रही है। कुल मामले बढ़कर 6 लाख से 73 हजार से ज्यादा हो गए हैं। देश में अब तक इस घातक संक्रमण से 6,73,165 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि अच्छी बात है कि 4 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हो गए हैं। 4,09,082 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में अभी कोरोना के एक्टिव केस 2,44,814 हैं। ये वायरस देश में अभी तक 19,268 जानें ले चुका है। पिछले 24 घंटों में 24,850 नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। वहीं इस दौरान 613 मौतें हुई हैं।

Jul 05, 2020  |  11:58 PM (IST)
देश में रिकवरी रेट 60.77 प्रतिशत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का दावा है कि रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। सरकार के मुताबिक, अब तक 4 लाख 9 हजार 82 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं और रिकवरी रेट यहां 60.77 प्रतिशत बना हुआ है।

Jul 05, 2020  |  09:21 PM (IST)
सिख दंगा केस में सजा काट रहे पूर्व विधायक की संक्रमण से मौत

वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में जेल की सजा काट रहे कांग्रेस के एक पूर्व विधायक की कोविड-19 के कारण यहां एक अस्पताल में मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मंडोली जेल में संक्रमण से जान गंवाने वाले वह दूसरे कैदी रहे। पालम विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक महेन्द्र यादव (70) को 10 साल की सजा मिली थी। सिख दंगा मामले में दोषी पूर्व विधायक को मंडोली जेल की जेल संख्या 14 में रखा गया था।

Jul 05, 2020  |  08:00 PM (IST)
महाराष्‍ट्र में कोरोना के 6555 नए केस

महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण के 6,555 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 151 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2 लाख 6 हजार 619 हो गए हैं, जबकि मरने वालों की तादाद बढ़कर 8,822 हो गई है। राज्‍य में अब भी कोरोना संक्रमण के 86,040 एक्टिव केस हैं।

Jul 05, 2020  |  07:02 PM (IST)
दिल्‍ली में कोरोना केस 1 लाख के आंकड़े से चंद नंबर पीछे

दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े 1 लाख से चंद नंबर पीछे हैं। रविवार को यहां संक्रमण के 2,244 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 63 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही दिल्‍ली में संक्रमण की कुल संख्‍या 99,444 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्‍या बढ़कर 3,067 हो गई है। दिल्‍ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, यहां संक्रमण के कुल मामलों में 71,339 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 25,038 एक्टिव केस हैं।

Jul 05, 2020  |  05:49 PM (IST)
भारत अमेरिका के बीच 36 उड़ानें

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया 11 जुलाई से 19 जुलाई के बीच भारत और अमेरिका के बीच 36 उड़ानों का संचालन करेगा। एयर इंडिया की वेबसाइट से इसके लिए टिकट बुक कराए जा सकेंगे, जिसकी प्रक्रिया 6जुलाई से शुरू होगी।

Jul 05, 2020  |  03:46 PM (IST)
बीएसएफ में कोरोना के 36 नए मामले

सीमा सुरक्षा बल (BSF) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद सुरक्षा बल में संक्रमण का आंकड़ा बढ़ गया है। बीएसएफ में कोरोना संक्रमण के 526 एक्टिव केस हैं, जबकि 817 बीएसएफ कर्मी अब तक ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 33 लोग इस घातक संक्रमण की चपेट में आने के बाद ठीक हुए हैं।

Jul 05, 2020  |  12:57 PM (IST)
अब अस्पताल की कोई कमी नहीं: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, इस वक्त अस्पताल में बेड की कोई कमी नहीं है, हमारे पास साढ़े 15,000 बेड हैं, जिसमें से सिर्फ 5300 बेड भरे हैं। ICU बेड की थोड़ी कमी है। यदि कोरोना मामलों में स्पाइक आता है तो ये ICU बेड हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे।

Jul 05, 2020  |  12:55 PM (IST)
12 दिन में कोविड अस्पताल बनकर तैयार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में 
स्थित छावनी में DRDO द्वारा निर्मित सरदार वल्लभ भाई पटेल COVID 19 अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और DRDO अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी उपस्थित रहे। 

राजनाथ सिंह ने कहा, 'DRDO, गृह मंत्रालय, टाटा सन्स और कई ऑर्गनाइजेशन के सहयोग से ही ये कोरोना अस्पताल बना है, इस अस्पताल को सिर्फ 12 दिन में तैयार किया गया है। ये परफेक्ट अस्पताल है यहां सभी सुविधाएं दी गई है। WHOकी गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर के ही इस अस्पताल को बनाया गया है।'

Jul 05, 2020  |  11:49 AM (IST)
राजस्थान में 224 नए केस

राजस्थान में आज 224 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और 6 मौतें हुई हैं। कुल मामलों की संख्या 19756 हो गई है जिसमें 3640 सक्रिय मामले और 453 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

Jul 05, 2020  |  11:48 AM (IST)
महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना के 5205 केस

पिछले 24 घंटों में कोरोना से 30 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं और 4 की मौत हुई है। महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना के कुल मामलों की कुल संख्या अब 5205 है, जिसमें 4071 ठीक हो चुके हैं और 1070 सक्रिय मामले हैं: महाराष्ट्र पुलिस

Jul 05, 2020  |  09:16 AM (IST)
घर पर ही ठीक हो रहे कोरोना रोगी: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में कम से कम लोगों को अब अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता है, अधिक से अधिक लोग घर पर ठीक हो रहे हैं। जबकि पिछले सप्ताह लगभग हर रोज 2300 नए रोगी थे, अस्पताल में मरीजों की संख्या 6200 से 5300 तक कम हुई है।आज 9900 कोरोना बेड खाली हैं।'

Jul 05, 2020  |  09:16 AM (IST)
11 दिन में 1000 बेड वाला अस्पताल तैयार

दिल्ली छावनी में DRDO द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड 19 अस्पताल बनाया गया है। अस्थाई अस्पताल का ढांचा 11 दिनों में बनाया गया है और इसमें 1,000 बेड होंगे जिनमें 250 ICU बेड होंगे। 

Chandrayaan 3