देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी आ रही है। कुल मामले बढ़कर 6 लाख से 73 हजार से ज्यादा हो गए हैं। देश में अब तक इस घातक संक्रमण से 6,73,165 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि अच्छी बात है कि 4 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हो गए हैं। 4,09,082 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में अभी कोरोना के एक्टिव केस 2,44,814 हैं। ये वायरस देश में अभी तक 19,268 जानें ले चुका है। पिछले 24 घंटों में 24,850 नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। वहीं इस दौरान 613 मौतें हुई हैं।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का दावा है कि रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। सरकार के मुताबिक, अब तक 4 लाख 9 हजार 82 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं और रिकवरी रेट यहां 60.77 प्रतिशत बना हुआ है।
वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में जेल की सजा काट रहे कांग्रेस के एक पूर्व विधायक की कोविड-19 के कारण यहां एक अस्पताल में मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मंडोली जेल में संक्रमण से जान गंवाने वाले वह दूसरे कैदी रहे। पालम विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक महेन्द्र यादव (70) को 10 साल की सजा मिली थी। सिख दंगा मामले में दोषी पूर्व विधायक को मंडोली जेल की जेल संख्या 14 में रखा गया था।