देश में एक दिन में कोविड-19 के 24,248 मामले सामने आए जिसके बाद सोमवार को भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या सात लाख के निकट पहुंच गई। भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 6,97,413 हो गए हैं। देश में अभी तक कोविड-19 के 4,24,432 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में 2,53,287 लोगों का इलाज जारी है। देश में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 19,693 हो गई है।
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 60 नए मामले सामने आए। जिले में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। जनपद में अब तक 2,831 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। 1762 लोग उपचार के बाद ठीक हो कर घर जा चुके हैं जबकि 1041 लोगों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 524 नए कोरोना मामले और पांच मौतें रिपोर्ट हुईं। कुल मामलों की संख्या 20,688 और मरने वालों की संख्या 461 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 3,949 है। पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोविड 19 के 735 पॉजिटिव मामले और 17 मौतें रिपोर्ट हुईं। राज्य में कुल मामले 36,858 तक बढ़ गए, जिसमें 26,323 ठीक/डिस्चार्ज और 1,962 मौतें शामिल हैं। मुंबई में कोरोना वायरस के 1201 नए मामले आए हैं और 39 मौतें हुई हैं। कुल मामलों की संख्या 85,326 हो गई है, जिसमें 57,152 ठीक हो गए हैं। मुंबई में कुल 4,935 मौतें हो चुकी है।