भारत में मंगलवार को कोविड-19 के 22,252 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर सात लाख के पार पहुंच गए। महज पांच दिन में ही संक्रमण के मामले छह लाख से सात लाख हो गए हैं। वहीं इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या भी 20,160 हो गई है। हालांकि अभी तक 4,39,947 मरीज कोरोना से ठीक हो गए हैं। वहीं देश में अभी 2,59,557 सक्रिय मामले हैं। इस बीच, अच्छी खबर यह है कि भारत में निर्मित दो वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल के लिए तैयार हैं। भारतीय चिकित्सा एवं अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने चिकित्सा संस्थाओं एवं अस्पतालों को कोवाक्सिन के ट्रायल में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 778 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 37,636 हो गई है। संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 1979 हो गई है। राज्य में वर्तमान में संक्रमण के 8913 मामले हैं। गुजरात में अब तक 26,744 मरीज ठीक हो चुके हैं।
गौतमबुद्ध नगर जनपद में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 115 नए मामले सामने आए, वहीं 23 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल गई। कोरोना वायरस की वजह से जनपद गौतम बुद्ध नगर में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। जनपद में अब तक 2,935 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं जिनमें 1785 लोग उपचार के दौरान ठीक गए हैं। 1121 लोगों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।