इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि राज्य के अस्पतालों में आईसीयू की निगरानी करने वाले डॉक्टरों को मार्गदर्शन और उपयुक्त जानकारी देने के लिए उसने स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती की है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना संकट के मद्देनजर सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए पूरे राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है, उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक फिर से लॉकडाउन लागू किया जाएगा इस लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं की इजाजत जारी रहेगी, ट्रेनें चलेंगी लेकिन बस सेवाओं को बंद रखा जाएगा वहीं माल की ढुलाई और हवाई उड़ानें भी इस लॉकडाउन से अप्रभावित रहेंगी उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 31 हजार पार कर चुका है और अब तक 845 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में आज कोरोना के 6875 नए मामले सामने आए और 219 की मौत हुई। राज्य में कुल केस 2,30,599 हुए। अब तक 9667 लोगों की मौत। राज्य में अभी 93,652 ऐक्टिव केस हैं, वहीं बीएमसी ने बताया कि मुंबई के धारावी में कोोरना के 9 नए मामले सामने आए हैं। इलाके में कुल केस 2347 हुए, अब तक 86 की मौत हैं, वहीं तमिलनाडु की बात करें तो राज्य में कोरोना के 4231 नए केस सामने आए हैं और 65 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 1,26,581 हुए। अब तक 1765 लोगों की मौत हुई है।