Coronavirus in India Update: देश में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। भारत जहां दुनिया में सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे नंबर पर है, वहीं, देश में इस घातक संक्रमण से अब तक 14 हजार से अधिक लोग दम तोड़ चुके हैं, जबकि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर यहां साढ़े चार लाख से अधिक हो गए हैं। हालांकि यहां रिकवरी रेट में दिन-ब-दिन सुधार की बात सरकार कर रही है। देश में लगभग सभी महानगरों में संक्रमण के मामलों में तेजी से उछाल देखा गया है, खासकर मुंबई और दिल्ली में हालात दिन-प्रतिदिन गंभीर होते जा रहे हैं, जिससे चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। आने वाले दिनों में हालात और गंभीर होने का अनुमान भी जताया जा रहा है।
दिल्ली में बुधवार को और 3,788 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही दिल्ली में कोविड-19 के मामले 70,000 के पार चले गए जबकि शहर में अभी तक इस संक्रमण से 2,365 लोग की मौत हुई है। इसी के साथ दिल्ली इस वायरस से बुरी तरह प्रभावित मुम्बई से आगे निकल गयी। मुम्बई में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले 68,410 थे। मंगलवार को एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 3,947 नए मामले सामने आए थे।शुक्रवार-शनिवार से राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 3000 या उससे अधिक नये मामले रोज आ रहे हैं, सोमवार को 2909 नये मरीज सामने आये थे।