नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले दिन प्रतिदन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। भारत में अभी तक 4,73,105 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 14,894 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं दुनिया के आंकड़ों की बात करें तो यह संख्या करीब एक करोड़ के पास पहुंच गई है। भारत सरकार तथा राज्य सरकारों की तरफ से वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं।
लॉकडाउन की वजह से पिछले तीन महीने से महाराष्ट्र में सैलूनों के दरवाजे बंद पड़े थे लेकिन अब 28 जून से सभी हेयर सैलून को खोलने की मंजूरी दी जा रही है। गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल के बैठक के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मानक संचालन प्रक्रिया के तहत स्वच्छता और सफाई के पालन के साथ सैलूनों को खोले जाने की मंजूरी देने पर सहमत हो गए। गौरतलब है कि गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 4841 नए मामले आए और 192 लोगों की मौत हुई, राज्य में कुल ऐक्टिव केस फिलहाल 63342 हैं वहीं अब तक 6931 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग, महाराष्ट्र ने बताया कि गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 4841 नए मामले और 192 लोगों की मौत हुई, राज्य में कुल ऐक्टिव केस फिलहाल 63342 हैं, अब तक 6931 लोगों की मौत हो चुकी है राज्य में मृत्युदर 4.69 है वहीं दिल्ली में कोरोना के 3390 नए केस सामने आए हैं और 64 लोगों की मौत हुई है। 3328 मरीज ठीक भी हुए हैं। दिल्ली में कुल केस 73780 हुए, अब तक 2429 हुए हैं वहीं राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 287 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 16296 हुए, 12840 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 379 लोगों की मौत हो चुकी है।