लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • coronavirus in india update live today hindi June 26 check total cases recovery rate total death till now
Live Blog

Coronavirus News Updates: झारखंड सरकार ने कोरोना संकट को देखते हुए 31 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन

Updated Jun 27, 2020 | 12:22 AM IST

Covid 19 Cases in India: देश में कोरोना संक्रमण की जांच दर प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और मामले भी उसी तरह तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को देश में 2 लाख 15 हजार से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया।

Loading ...
तस्वीर साभार:  AP
कोरोना वायरस समाचार

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 5 लाख के करीब पहुंच गए हैं। देश में कोरोना सैंपल की टेस्टिंग क्षमता भी बढ़कर 2 लाख 15 हजार प्रतिदिन से अधिक हो गई है। केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा संक्रमण पर काबू पाने के तमाम उपाय किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। कोरोना से मरने वालों के आंकड़े की बात करें तो भारत में अभी तक 15 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। यहां जानिए कोरोना वायरस से जुड़ा हर ताजा अपडेट-

Jun 26, 2020  |  08:40 PM (IST)
राजधानी दिल्ली में अब पूरी जुलाई बंद रहेंगे स्कूल
दिल्ली के स्कूलों को लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा एलान किया है बताया जा रहा है कि राजधानी में स्कूल अब 31 जुलाई तक बंद रहेंगे,दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने ये जानकारी दी है, कोरोना संकट के चलते ये स्कूल फिलहाल बंद ही चल रहे हैं।इससे पहले मई में राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों को कब और कैसे खोला जाए, इसके लिए दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य के साथ एक अहम ऑनलाइन संवाद किया था। संवाद में सिसोदिया के साथ सरकारी स्कूलों के एक हजार प्रिंसिपल शामिल हुए थे, सिसोदिया ने स्कूलों को फिर से खोलने के लिए प्रत्येक स्कूल के स्तर पर योजना बनाने का सुझाव दिया था ।
Jun 26, 2020  |  05:42 PM (IST)
सत्येन्द्र जैन आज हो सकते हैं अस्पताल से डिस्चार्ज


कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है बताया जा रहा है कि इसके बाद आज ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को फीवर की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  उन्हें सांस लेने में शिकायत होने के साथ हल्का बुखार था फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Jun 26, 2020  |  03:57 PM (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 218 नए मामले

ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 218 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,000 से अधिक हो गई। नए मामलों में एनडीआरएफ के सात कर्मी भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,180 पहुंच गई।

Jun 26, 2020  |  03:36 PM (IST)
सरकारी आवास में रह सकेंगे कोविड-19 से मरने वाले पुलिस वालों के परिजन


 महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 से मुकाबला करते हुए जिन पुलिसकर्मियों की मौत हुई है उनके परिवार के लोग सरकारी आवास में दिवंगत पुलिसकर्मी की सेवानिवृत्ति की तारीख तक रह सकते हैं। मंत्री ने कहा कि मार्च से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये काम करने वाले 51 पुलिसकर्मियों की मौत कोविड-19 से हो चुकी है।

Jun 26, 2020  |  02:19 PM (IST)
असम सरकार का बड़ा फैसला
असर सरकार ने पूरे कामरूप जिले में 14 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने कहा, 'यह लॉकडाउन 28 जून से लेकर अगले 14 दिन तक जारी रहेगा। कोरोना के बढ़ते हुए मामलों की वजह से यह फैसला लिया गया है। लॉकडाउन के दौरान मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। असम के शहरी और ग्रामीण इलाकों में शनिवार तथा रविवार को लॉकडाउन जारी रहेगा।'
Jun 26, 2020  |  12:23 PM (IST)
राजस्थान में लगातार बढ़ रहे हैं मामले

राजस्थान में आज सुबह साढ़े दस बजे तक 91 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। राज्य में अभी तक16387 मामले सामने आ चुके हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर और जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

Jun 26, 2020  |  11:51 AM (IST)
महाराष्ट्र में एक मस्जिद को कोविड-19 केंद्र में बदला

ठाणे जिले के भिवंडी शहर में एक मस्जिद को अस्थायी कोविड-19 केंद्र में तब्दील कर दिया गया है, जहां मरीजों को निशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है। मस्जिद के प्रशासकों ने मानवीय रुख अपनाते हुए यह कदम उठाया।

Jun 26, 2020  |  11:06 AM (IST)
दिल्ली में 'ड्राइव थ्रू'  टेस्टिंग

दिल्ली में डॉ.डंग्स लैब (निजी लैब) द्वारा 20मिनट 'ड्राइव थ्रू'  टेस्टिंग की जा रही है। डॉ.डंग्स लैब केCEOडॉ.अर्जुन डांग ने बताया,' दिल्ली में बढ़ते मामलों को कम करने के लिए 'ड्राइव थ्रू' शुरू किया गया है।ये तीन जगहों पर है-साकेत, पंजाबी बाग और सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम के पास है।

Jun 26, 2020  |  10:43 AM (IST)
महाराष्ट्र में सर्वाधिक मौत

शुक्रवार सुबह तक जिन 407 लोगों की मौत हुई उनमें से 192 लोगों की महाराष्ट्र में, दिल्ली में 64, तमिलनाडु में 45, गुजरात में 18, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में 15-15, आंध्र प्रदेश में 12, हरियाणा में 10, मध्य प्रदेश में आठ, पंजाब में सात, कर्नाटक में छह, तेलंगाना में पांच, राजस्थान में चार और जम्मू कश्मीर में दो लोगों की मौत हुई।

Jun 26, 2020  |  09:31 AM (IST)
दिल्ली में घर-घर जाकर संक्रमितों का पता लगाए जाने वाला सर्वेक्षण शुरू


दिल्ली में घर-घर जाकर कोरोना वायरस संक्रमितों का पता लगाने के लिये एक व्यापक अभियान शुरू हो गया है। घर-घर जाकर वायरस संक्रमण का पता लगाने वाली इस प्रक्रिया को छह जुलाई तक पूरा किया जाना है। इसकी शुरुआत मध्य दिल्ली के सिविल लाइन्स, चंद्रावल और अन्य क्षेत्रों से हुई। इस सर्वेक्षण को करने वालों में मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) और एएनएम की टीमें शामिल हैं।
 

Jun 26, 2020  |  09:27 AM (IST)
टेस्टिंग क्षमता में हुआ इजाफा
कोविड-19 का परीक्षण करने के लिए नैदानिक ​​प्रयोगशालाओं के बढ़ते नेटवर्क के साथ, भारत में अब प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 1,007 हो गई हैं। इसमें सरकारी क्षेत्र के 734 और 273 निजी प्रयोगशालाएं शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में 2,15, 466 परीक्षणों को किया गया है जिससे कुल परीक्षणों की संख्या 77 लाख के पार होकर 77,76,228 हो गई है।
Chandrayaan 3