देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी आ रही है। कुल मामले बढ़कर 5 लाख से 25 हजार से ऊपर पहुंच गए हैं। देश में अब तक इस घातक संक्रमण से 5,28,859 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इसमें से 3 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो गए हैं। अभी तक 3,09,713 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 2,03,051 हैं। ये वायरस अभी तक 16095 जानें ले चुका है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19906 नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। इसके अलावा इन 24 घंटों में 410 मौतें हुई हैं। महाराष्ट्र में 167, तमिलनाडु में 68, दिल्ली में 66, उत्तर प्रदेश में 19, गुजरात में 18, पश्चिम बंगाल में 13, राजस्थान और कर्नाटक में 11-11, आंध्र प्रदेश में नौ, हरियाणा में सात, पंजाब और तेलंगाना में छह-छह, मध्य प्रदेश में चार, जम्मू कश्मीर में दो और बिहार, ओडिशा तथा पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को आठ और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 399 हो गई है। इसके साथ ही 327 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 17,271 हो गई, जिनमें से 3261 उपचाराधीन हैं।
गुजरात में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 624 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,397 हो गई। एक दिन में 19 लोगों की महामारी के कारण मौत से प्रदेश में अब तक इस बीमारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,809 हो गया। राज्य में इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 22,808 हो गई है। यहां अब 6,780 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 19 मरीजों की हालत गंभीर है।