लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • coronavirus in india update live today hindi june 28 check total cases recovery rate total death till now
Live Blog

Coronavirus News Updates: गुजरात में कोरोना के 624 नए मामले, 31 हजार के पार हुआ संक्रमण का आंकड़ा

Updated Jun 28, 2020 | 11:42 PM IST

Covid 19 Cases in India: देश में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5 लाख 28 से ऊपर पहुंच गई है। अभी तक 16095 मौतें हो चुकी हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:  AP, File Image
कोरोना वायरस लाइव अपडेट

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी आ रही है। कुल मामले बढ़कर 5 लाख से 25 हजार से ऊपर पहुंच गए हैं। देश में अब तक इस घातक संक्रमण से 5,28,859 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इसमें से 3 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो गए हैं। अभी तक 3,09,713 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 2,03,051 हैं। ये वायरस अभी तक 16095 जानें ले चुका है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19906 नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। इसके अलावा इन 24 घंटों में 410 मौतें हुई हैं। महाराष्ट्र में 167, तमिलनाडु में 68, दिल्ली में 66, उत्तर प्रदेश में 19, गुजरात में 18, पश्चिम बंगाल में 13, राजस्थान और कर्नाटक में 11-11, आंध्र प्रदेश में नौ, हरियाणा में सात, पंजाब और तेलंगाना में छह-छह, मध्य प्रदेश में चार, जम्मू कश्मीर में दो और बिहार, ओडिशा तथा पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Jun 28, 2020  |  11:42 PM (IST)
राजस्‍थान में कोरोना के 327 नए मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को आठ और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 399 हो गई है। इसके साथ ही 327 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 17,271 हो गई, जिनमें से 3261 उपचाराधीन हैं।

Jun 28, 2020  |  10:20 PM (IST)
गुजरात में कोरोना के 624 नए मामले

गुजरात में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 624 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,397 हो गई। एक दिन में 19 लोगों की महामारी के कारण मौत से प्रदेश में अब तक इस बीमारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,809 हो गया। राज्‍य में इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 22,808 हो गई है। यहां अब 6,780 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 19 मरीजों की हालत गंभीर है।

Jun 28, 2020  |  08:33 PM (IST)
महाराष्‍ट्र में कोरोना के 5493 नए केस

महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 1 लाख 64 हजार 626 हो गए हैं, जिनमें से 70,607 एक्टिव केस हैं। यहां रविवार को संक्रमण के 5493 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि मौतों की संख्‍या 156 दर्ज की गई है। इनमें से 60 लोगों की जान बीते 48 घंटों के दौरान हुई, जबकि 96 लोगों की मौत इससे पहले पहले की अवधि में हुई।

Jun 28, 2020  |  07:41 PM (IST)
कोरोना संक्रमण ने ली CRPF जवान की जान

कोरोना वायरस से संक्रमित CRPF के एक कर्मी की रविवार को जान चली गई। उनका प्‍लाज्‍मा थेरेपी के जरिये इलाज किया जा रहा था, लेकिन उन्‍हें बचाया नहीं जा सका। इसके साथ ही सीआरपीएफ में इस घातक संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्‍या 9 हो गई है, जबकि संक्रमण के चार नए मामलों के साथ ही कुल केस 1,057 हो गए हैं, जिनमें से 540 एक्टिव केस हैं। सीआरपीएफ में कुल 508 लोग इस बीमारी से उबरे भी हैं।

Jun 28, 2020  |  06:36 PM (IST)
दिल्‍ली में आंकड़ा 83 हजार के पार

दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,889 नए मामले बीते 24 घंटों के दौरान सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 83 हजार से अधिक हो गए हैं। यहां अ‍ब तक 2,623 लोगों की जान इस घातक संक्रमण से गई है।

Jun 28, 2020  |  04:29 PM (IST)
यूपी में 606 नए केस

उत्‍तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 606 नए मामले सामने आए हैं। यहां संक्रमण के कुल 6,679 एक्टिव केस हैं, जबकि 14,808 मरीजों को अब तक अस्‍पतालों से छुट्टी मिल गई है। राज्‍य में 660 मरीज इस घातक संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं।

Jun 28, 2020  |  04:26 PM (IST)
महाराष्‍ट्र पुलिस में 150 नए केस

महाराष्‍ट्र में बीते 48 घंटों के दौरान पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण के 150 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक की जान गई है। इसके साथ ही महाराष्‍ट्र पुलिस में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्‍या बढ़कर 57 हो गई है, जबकि कुल केस 4,666 हो गए हैं।

Jun 28, 2020  |  03:09 PM (IST)
गुरुग्राम और फरीदाबाद में खुलेंगे शॉपिंग मॉल

केंद्र सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के बाद 1 जुलाई से गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में शॉपिंग मॉल फिर से खुलेंगे: हरियाणा सरकार

Jun 28, 2020  |  03:08 PM (IST)
बिहार में 9000 से ज्यादा केस

बिहार में आज 138 नए COVID19 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए इसके साथ राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 9117 पहुंची: बिहार स्वास्थ्य विभाग

Jun 28, 2020  |  03:08 PM (IST)
कोरोना का इलाज सस्ता किया गया

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'दिल्ली में 350 से ज्यादा शव (कोरोना मरीज) बिना संस्कार के पड़े थे। हमने तय किया कि 2 दिनों के भीतर शवों का अंतिम संस्कार धर्म के अनुसार किया जाएगा। अभी कोई भी शव अंतिम संस्कार के बिना नहीं बचा है। पहले आइसोलेशन बेड की कीमत 24-25 हजार थी जो अब 8-10 हजार कर दी गई है। बिना वेंटिलेटर के ICU का पहले रेट 34-43 हजार अब 13-15 हजार हो गया है। वेंटिलेटर के साथ ICU का रेट 44-54 हजार था उसे 15-18 हजार कर दिया गया है। इसमें रहने, टेस्ट और दवाइयों का खर्चा शामिल है।'

Jun 28, 2020  |  11:07 AM (IST)
दिल्ली में 417 कंटेनमेंट जोन

दिल्ली में कोविड-19 कंटेनमेंट जोन की संख्या 280 से बढ़कर 417 हुई। कोविड-19 के प्रकोप का पता लगाने के लिए अब तक निषिद्ध क्षेत्रों के 45,000 लोगों सहित करीब 2.45 लाख लोगों की जांच की गई है।

Jun 28, 2020  |  10:01 AM (IST)
अभी तक कुल 82,27,802 टेस्ट

27 जून तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 82,27,802 हुई जिसमें से 2,31,095 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया था: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)

Jun 28, 2020  |  09:09 AM (IST)
कोरोना की लड़ाई में दिल्ली सरकार के मददगार हैं पांच हथियार

दिल्ली सरकार कोरोना से बचाव के लिए 5 उपाय अपना रही है। इन 5 बचाव उपायों को दिल्ली सरकार ने कोरोना के खिलाफ पांच हथियार कहा है। दिल्ली सरकार के 5 हथियारों में, अस्पतालों में कोरोना बेड की संख्या बढ़ाना, टेस्टिंग और आइसोलेशन, ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन, प्लाज्मा थेरेपी एवं सर्वे और स्क्रीनिंग शामिल हैं।

Jun 28, 2020  |  09:08 AM (IST)
दिल्ली में कोरोना रोगी 80 हजार के पार

दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 80 हजार के पार पहुंच गई है। इनमें से ढाई हजार से अधिक कोरोना रोगियों की मृत्यु हो चुकी है। दिल्ली में लगभग 50 हजार के करीब कोरोना रोगी स्वस्थ भी हुए हैं।

Jun 28, 2020  |  09:07 AM (IST)
85 प्रतिशत मामले, 87 प्रतिशत मौत 8 राज्यों में

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में कोविड-19 के 85.5 प्रतिशत इलाजरत मरीज और देश में महामारी से हुई कुल मौत में से 87 प्रतिशत महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु समेत आठ राज्यों से हैं।

Chandrayaan 3