देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी आ रही है। कुल मामले बढ़कर 5 लाख से 48 हजार से ऊपर पहुंच गए हैं। देश में अब तक इस घातक संक्रमण से 5,48,318 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इसमें से 3 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो गए हैं बताते हैं कि 3,21,723 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में अभी कोरोना के एक्टिव केस 2,10,120 हैं, ये वायरस देश में अभी तक 16,475 जानें ले चुका है, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 1 लाख 64 हजार 626 हो गए हैं वहीं राजधानी दिल्ली में कुल मामले बढ़कर 83 हजार से अधिक हो गए हैं और यहां अब तक 2,623 लोगों की जान इस घातक संक्रमण से गई है। जानें इससे जुड़े लाइव अपडेट्स-
मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,247 नए मामले सामने आए, जिसके साथ यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 76,294 हो गई। कोविड-19 के 92 और मरीजों की मौत हो जाने से इस घातक वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,461 हो गया है। जान गंवाने वाले 92 लोगों में 21 लोगों की मौत पिछले 24 घंटों में हो गई और बाकी 71 लोगों की मौत पहले ही हो चुकी थी लेकिन उनकी गणना सोमवार को हुई। अब तक 43,545 मरीज इस रोग से ठीक हो चुके हैं। मुंबई में 28,288 मरीजों का इलाज चल रहा हैं।
दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 2,084 नए मामले सामने आए हैं और 57 मौतें हुई हैं। राजधानी में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 85,161 हो गई है जिसमें 26,246 सक्रिय मामले, 56,235 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 2,680 मौतें शामिल हैं।