Coronavirus India News : देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा चार लाख के करीब जा पहुंचा है, जबकि मृतकों की संख्या 13 हजार को छूने ही वाली है। देश में कोरोना का संकट दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है, जिसकी वजह से चिंता बढ़ती जा रही है। मुंबई-दिल्ली में जहां हालात लगातार गंभीर हो रहे हैं, वहीं बिहार, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में भी संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच भारत फिलहाल दुनिया में इस घातक महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है।
UPDATES- Coronavirus News India
दिल्ली में COVID19 के अभी तक के एक दिन में सबसे ज्यादा 3630 नए मामले शनिवार को सामने आए हैं, ये दिल्ली में सबसे ज्यादा एकल-दिवस रिपोर्ट है, जिसमें कुल मामलों की संख्या 56746 हो गई है शनिवार को हुईं 77 मौत के साथ दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2112 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 7725 मरीज़ों को रिकवर/डिस्चार्ज/माइग्रेट किया गया है वहीं दिल्ली में अभी तक रिकवर /डिस्चार्ज/माइग्रेट मामलों की कुल संख्या 31294 है।
म्यूनिसिपल कारपोरेशन ग्रेटर मुंबई ने बताया कि मुंबई में शनिवार को 136 मौतें और 1197 नए COVID19 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए, कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 65265 हो गई है। मरने वालों की संख्या 3559 है वहीं राज्य के तकरीबन 3,960 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं पिछले 48 घंटों की बात करें तो इस दौरान 140 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव आए है जबकि एक की मौत हुई है।