लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • coronavirus india cases live today hindi June 20 check total cases recovery rate total death till now
Live Blog

कोरोना वायरस समाचार: दिल्ली में टूटे सभी रिकॉर्ड, शनिवार को एक दिन में आए 3630 नए मामले

Updated Jun 21, 2020 | 12:48 AM IST

Coronavirus (Covid-19) News India : देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा 4 लाख के करीब पहुंच गया है, जबकि इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या 13 हजार के पार होने को है।

Loading ...
कोरोना वायरस अपडेट्स (Coronavirus India News)

Coronavirus India News : देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा चार लाख के करीब जा पहुंचा है, जबकि मृतकों की संख्‍या 13 हजार को छूने ही वाली है। देश में कोरोना का संकट दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है, जिसकी वजह से चिंता बढ़ती जा रही है। मुंबई-दिल्ली में जहां हालात लगातार गंभीर हो रहे हैं, वहीं बिहार, यूपी, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश सहित देश के अन्‍य राज्‍यों में भी संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच भारत फिलहाल दुनिया में इस घातक महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्‍थान पर है।

UPDATES- Coronavirus News India

Jun 21, 2020  |  12:01 AM (IST)
राजधानी दिल्ली में कुल कोरोना मामलों की संख्या 56746 पहुंची

दिल्ली में COVID19 के अभी तक के एक दिन में सबसे ज्यादा 3630 नए मामले शनिवार को सामने आए हैं, ये दिल्ली में सबसे ज्यादा एकल-दिवस रिपोर्ट है, जिसमें कुल मामलों की संख्या 56746 हो गई है शनिवार को हुईं 77 मौत के साथ दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2112 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 7725 मरीज़ों को रिकवर/डिस्चार्ज/माइग्रेट किया गया है वहीं दिल्ली में अभी तक रिकवर /डिस्चार्ज/माइग्रेट मामलों की कुल संख्या 31294 है।
 

Jun 20, 2020  |  09:59 PM (IST)
मुंबई में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 65265 पहुंची

म्यूनिसिपल कारपोरेशन ग्रेटर मुंबई ने बताया कि मुंबई में शनिवार को 136 मौतें और 1197 नए  COVID19 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए, कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 65265 हो गई है। मरने वालों की संख्या 3559 है वहीं राज्य के तकरीबन 3,960 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं पिछले 48 घंटों की बात करें तो इस दौरान 140 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव आए है जबकि एक की मौत हुई है। 
 

Jun 20, 2020  |  06:17 PM (IST)
इंस्टिट्यूशनल क्वारंटीन के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई

कोरोना के मरीजों का 5 दिनों का इंस्टिट्यूशनल क्वारंटीन अनिवार्य करने वाले दिल्ली के उपराज्यपाल के आदेश को चुनौती देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। 5 दिनों के इंस्टिट्यूशनल क्वारंटीन के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि ऐसे आदेश से मरीजों को जबरन इंस्टिट्यूशनल क्वारंटीन करने को कहा जा रहा है, जबकि सरकार जरूरतमंदों को भी पर्याप्त मात्रा बेड और नर्स उपलब्ध नहीं करवा पा रही है।

Jun 20, 2020  |  06:14 PM (IST)
दिल्ली में 5 दिनों 'इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन' अनिवार्य करने वाला आदेश वापस
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोरोना मरीजों के लिए 5 दिनों के 'इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन' अनिवार्य करने वाला आदेश वापस ले लिया है, इससे पहले 5 दिनों के इंस्टिट्यूशनल क्वारंटीन के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी जिसमें कहा गया था कि ऐसे आदेश से मरीजों को जबरन इंस्टिट्यूशनल क्वारंटीन करने को कहा जा रहा है, जबकि सरकार जरूरतमंदों को भी पर्याप्त मात्रा बेड और नर्स उपलब्ध नहीं करवा पा रही है।
Jun 20, 2020  |  03:11 PM (IST)
महाराष्‍ट्र पुलिस में संक्रमण के 140 नए मामले

महाराष्‍ट्र में जहां संक्रमण के आंकड़े सवा लाख के पार हो चुके हैं, वहीं यहां पुलिसकर्मियों में भी संक्रमण की बड़ी संख्‍या है। बीते 48 घंटों में यहां 140 पुलिसकर्मियों में संक्रमण का नया मामला सामने आया है, जबकि एक कर्मचारी की जान गई है। महाराष्‍ट्र पुलिस में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,960 हो गए हैं, जिनमें से 46 लोगों की अब तक जान जा चुकी है, जबकि 2,925 ठीक हो चुके हैं।

Jun 20, 2020  |  02:21 PM (IST)
इंदौर में बढ़े मामले

देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल मध्‍य प्रदेश के इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी के 42 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल तादाद 4,246 से बढ़कर 4,288 हो गई है। वहीं, मौत के चार नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां इस घातक संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्‍या 193 हो गई है।

Jun 20, 2020  |  01:34 PM (IST)
दिल्ली में होम क्‍वारंटीन खत्‍म किए जाने पर बवाल

दिल्‍ली में होम क्‍वारंटीन खत्‍म करने के उपराज्‍य के फैसले का आप सरकार विरोध कर रही है। इस सिलसिले में शनिवार दोपहर दिल्‍ली राज्‍य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक भी हुई, जिसमें सरकार ने एलजी के आदेश को आईसीएमआर की गाइडलाइंस के खिलाफ बताया। सूत्रों के अनुसार, बैठक में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए, जिसमें उन्‍होंने कहा कि यहां पहले से ही स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी है, ऐसे में क्वारंटाइन केंद्रों पर हजारों रोगियों के लिए डॉक्टरों और नर्सों की व्यवस्था करना कैसे संभव होगा। उन्‍होंने यह भी कहा कि जब ICMR देश भर में कोरोना संक्रमण के बिना लक्षण वाले और हल्के लक्षण वाले मरीजों को घर में ही आइसोलेट होने की अनुमति दे रहा है तो दिल्ली में अलग नियम क्यों लागू किए जा रहे हैं? सीएम केजरीवाल ने आइसोलेशन के लिए रेलवे कोच उपलब्‍ध कराए जाने के मसले पर भी कहा कि गर्म मौसम को देखते हुए उनमें किसी का भी रह पाना मुश्किल होगा। हालांकि इस बैठक में किसी मुद्दे पर आम सहमति नहीं बन पाई, जिसके बाद अब शाम 5 बजे एक बार फिर इस पर बैठक होनी है। दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्‍ली राज्‍य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में निजी अस्‍पतालों में बिस्‍तर के दाम और होम आइसोलेशन खत्म करने के LG साहब के आदेश पर सहमति नहीं बनी, जिसके बाद बैठक शाम को 5 बजे दोबारा होगी।

Jun 20, 2020  |  01:02 PM (IST)
ओडिशा में संक्रमण के 4 हजार से अधिक केस

ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 179 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4 हजार 856 हो गए हैं। यहां संक्रमण के कुल मामलों में 1 हजार 543 एक्टिव केस हैं। राज्‍य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है।

Jun 20, 2020  |  12:28 PM (IST)
मध्‍य प्रदेश में एक अन्‍य विधायक कोरोना संक्रमित

मध्‍य प्रदेश में राज्‍यसभा की तीन सीटों के लिए शुक्रवार को वोट डाले गए थे। उसमें कोरोना पॉजिटिव एक विधायक पीपीई किट पहनकर वोट डालने पहुंचे थे। अब शनिवार को जानकारी आई है कि वोट डालने वालों में से एक बीजेपी के विधायक को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद यहां हड़कंप मचा हुआ है। इसका पता लगाया जा रहा है कि विधायक के संपर्क में और कौन लोग आए थे।

Jun 20, 2020  |  11:56 AM (IST)
होम क्‍वारंटीन पर LG के फैसले का विरोध

दिल्ली में होम क्‍वारंटीन खत्‍म किए जाने के उपराज्‍यपाल अनिल बैजल के फैसले का विरोध शुरू हो गया है। दिल्‍ली में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाली की अगुवाई वाली सरकार का कहना है कि इससे राष्‍ट्रीय राजधानी में पहले से ही दबाव झेल रहे स्वास्थ्य ढांचे पर और असर पड़ेगा। उनका यह भी कहना है कि इससे लोग टेस्‍ट करवाने से भी डरेंगे कि कहीं उन्‍हें रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने पर क्‍वारंटीन सेंटर न भेज दिया जाए। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढ़ा ने शनिवार को कहा कि उपराज्‍यपाल के आदेश के बाद उनके क्षेत्र के बहुत से लोगों ने कहा कि वे अपना टेस्‍ट नहीं करवाएंगे, क्‍योंकि उन्‍हें डर है कि वे क्‍वारंटीन सेंटर में भेज दिए जाएंगे।

Jun 20, 2020  |  10:54 AM (IST)
देश में अब तक 66 लाख से अधिक नमूनों की जांच: ICMR

भारतीय चिकित्‍सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर 1 लाख 89 हजार 869 नमूनों की जांच की गई है। यहां अब तक 66 लाख 16 हजार 496 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Jun 20, 2020  |  10:10 AM (IST)
सत्‍येंद्र जैन का प्‍लाज्‍मा थेरेपी से इलाज

कोरोना संक्रमित दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री का इलाज प्‍लाज्‍मा थेरेपी से किया जा रहा है। जैन के कार्यालय की ओर से बताया गया है कि उन्‍हें प्‍लाज्‍मा थेरेपी दी गई है और अब उन्‍हें बुखार नहीं है। अगले 24 घंटों के दौरान ICU में उनके स्‍वास्‍थ्‍य पर नजर रखी जाएगी। जैन को 17 जून को कोरोना संक्रमित पाया गया था।

Jun 20, 2020  |  09:47 AM (IST)
देश में संक्रमण का आंकड़ा 4 लाख के करीब

देश में संक्रमण का आंकड़ा चार लाख के करीब पहुंच गया है। बीते 24 घंटों में यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 14 हजार 516 नए मामले सामने आए हैं, जो देश में इस अवधि के दौरान संक्रमण के नए मामलों की अब तक की सबसे बड़ी संख्‍या है। इसके साथ ही यहां संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 95 हजार 48 हो गया है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटों के दौरान इस घातक संक्रमण से 375 लोगों की जान गई, जिसके बाद मृतकों की संख्‍या बढ़कर 12 हजार 948 हो गई है। यहां संक्रमण के कुल मामलों में 1 लाख 68 हजार 269 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 लाख 13 हजार 831 लोग संक्रमण की चपेट में आने के बाद ठीक हो चुके हैं।

Jun 20, 2020  |  09:37 AM (IST)
दिल्‍ली में आंकड़ा 50 हजार के पार

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा 50 हजार के पार जा पहुंचा है। शुक्रवार देर शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, यहां 24 घंटों में 3 हजार 137 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद यहां संक्रमण के मामले 53 हजार 116 हो गए हैं। दिल्‍ली में यह एक दिन में संक्रमण की अब तक की सबसे बड़ी संख्‍या है। बीते 24 घंटों में यहां 66 लोगों की जान गई है, जिसके बाद यहां कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्‍या 2 हजार 35 हो गई है।

Jun 20, 2020  |  09:37 AM (IST)
कोविड-19 के चुनिंदा मामलों में 'फैविपिराविर' के इस्तेमाल की अनुमति

देश में कोरोना वायरस संक्रमण और इससे होने वाली मौतों के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच भारत के दवा नियामक ने कोविड-19 के हल्के और मध्यम स्तर के मामलों में उपचार के लिए विषाणु रोधी दवा 'फैविपिराविर' के सीमित आपात इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आपात स्थिति और कोविड-19 के लिए जरूरी चिकित्सा आवश्यकता पर विचार करते हुए भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने त्वरित अनुमति प्रक्रिया के तहत घरेलू कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स को इस दवा के विनिर्माण और विपणन की अनुमति प्रदान दे दी है।

Chandrayaan 3