लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • coronavirus india cases update live June 19 check total cases recovery rate total death till now
Live Blog

कोरोना वायरस समाचार : पंजाब में कोरोना के 217 और मध्य प्रदेश में 156 नए केस सामने आए

Updated Jun 20, 2020 | 01:24 AM IST

Coronavirus (Covid-19) News India : देश में गहराते कोरोना संकट के कारण चिंता बढ़ती जा रही है। संक्रमण का आंकड़ा जहां 3.80 लाख से अधिक हो गया है, वहीं मृतकों की संख्‍या में भी लगातार इजाफा हा रहा है और यह साढ़े 12 हजार से अधिक है।

Loading ...
तस्वीर साभार:  AP, File Image
कोरोना वायरस अपडेट्स (Coronavirus India News)

Coronavirus India News : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों से चिंता बढ़ती जा रही है। संक्रमण का आंकड़ा जहां 3.80 लाख से अधिक हो गया है, वहीं मृतकों की संख्‍या भी 13 हजार के करीब पहुंचने को है। रोजाना 10 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। अस्‍पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। हालात दिन-ब-दिन गंभीर हो रहे हैं। हालांकि यहां रिकवरी रेट 52 प्रतिशत से अधिक बताया जा रहा है। सरकार का कहना है कि रिकवरी रेट के मामले में भारत दुनिया के अन्‍य देशों के मुकाबले बेहतर स्थिति में है। 
LIVE UPDATES- Coronavirus News India

Jun 20, 2020  |  12:06 AM (IST)
MP में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 11,5892 पहुंची

पंजाब में शुक्रवार को  कोरोना वायरस के 217 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 3832 हो गई है जिनमें 1104 ऐक्टिव केस हैं, 2636 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 92 लोगों की मौत हुई है वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना के शुक्रवार को 156 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ एमपी में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 11,5892 पहुंच गई है। आज कोरोनासे 9 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 495 हो गई।

Jun 20, 2020  |  12:06 AM (IST)
कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना के 337 नए केस

तमिलनाडु में शुक्रवार को  कोरोना के 2,115 नए केस सामने आए हैं और 41 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। इसी के साथ तमिलनाडु में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 54,449 और मौतों की संख्या बढ़कर 666 हो गई है वहीं कर्नाटक में शुक्रवार को  कोरोना के 337 नए केस सामने आए हैं और 10 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। इसी के साथ कर्नाटक में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 8,281 और मौतों की संख्या बढ़कर 124 हो गई है इसके अलावा केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 118 नए केस सामने आए हैं। केरल में इस समय 1380 ऐक्टिव केस हैं।

Jun 19, 2020  |  04:23 PM (IST)
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का इलाज प्लाज्मा थेरपी से होगा
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का इलाज प्लाज्मा थेरपी द्वारा किया जाएगा, इसके लिए उन्हें साकेत के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है, बुधवार को कोरोना की पुष्टि के बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें ऑक्सीजन सपॉर्ट पर रखा गया था। गुरुवार को उनकी हालत में कुछ सुधार देखा गया लेकिन उनका बुखार कम नहीं हुआ। शुक्रवार को बताया गया कि सत्येंद्र जैन को फेफड़ों में इंफेक्शन की समस्या हुई है, जिसके बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सत्येंद्र जैन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
Jun 19, 2020  |  03:28 PM (IST)
दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री को ऑक्‍सीजन पर रखा गया

दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन की हालत में सुधार की रिपोर्ट पहले सामने आई थी, लेकिन अब बताया जा रहा है कि उनके फेफड़े में संक्रमण बढ़ गया है, जिसके कारण उन्‍हें ऑक्‍सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। उन्हें कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि बुधवार को हुई थी, जिसके बाद जैन को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। 

Jun 19, 2020  |  03:23 PM (IST)
'उमिफेनोविर' का क्लीनिकल परीक्षण करेगा CSIR

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की लखनऊ स्थित प्रयोगशाला केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) को औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) ने कोरोना वायरस मरीजों के उपचार के लिए वायरसरोधी दवा 'उमिफेनोविर' के क्लीनिकल परीक्षण करने की अनुमति दे दी है। तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और एराज लखनऊ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल करेंगे। एक बयान में कहा गया है कि इस दवा का इस्तेमाल करना सुरक्षित है और यह मानवीय कोशिकाओं में वायरस को प्रवेश करने से रोकती है।

Jun 19, 2020  |  01:28 PM (IST)
दिल्‍ली में अब किफायती होगा कोरोना का इलाज

दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण के टेस्‍ट की कीमत में भारी कटौती के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यहां उपचार के लिए अस्‍पतालों में कीमत निर्धारण का भी फैसला किया है, जो निजी अस्‍पतालों पर भी लागू होगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को बताया गया है कि दिल्‍ली में आम लोगों को राहत देने के मकसद से गृह मंत्री अमित शाह ने यहां आइसोलेशन बेड, आईसीयू (बिना वेंटीलेटर सपोर्ट के) और वेंटीलेर सपोर्ट के आईसीयू की कीमत निर्धारित करने के लिए नीति आयोग के सदस्‍य के नेतृत्‍व में एक समिति का गठन किया। समिति ने पीपीई किट सहित आइसोलेशन बेड के लिए 8,000-10,000 रुपये, आईसीयू (बिना वेंटीलेटर सपोर्ट के) के लिए 13,000-15,000 रुपये और वेंटीलेर सपोर्ट वाले आईसीयू के लिए 15,000-18,000 रुपये फीस की अनुशंसा की है, जो फिलहाल क्रमश: 24,000-25,000 रुपये, 34,000-43,000 रुपये और 44,000-54,000 रुपये है और इसमें पीपीई किट की कीमत भी शामिल नहीं है।

Jun 19, 2020  |  11:58 AM (IST)
दिल्‍ली में ICU की जरूरतों पर सिसोदिया की बैठक

दिल्‍ली में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच ICU की जरूरतों को लेकर उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया शाम 5 बजे शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं। इसमें दिल्‍ली सरकार में मंत्री सत्‍येंद्र जैन भी वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये शामिल होने वाले हैं, जिनका कोरोना संक्रमण का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। जैन के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का अतिरिक्‍त प्रभार सिसोदिया को दिया गया है।

Jun 19, 2020  |  10:59 AM (IST)
दिल्‍ली में 24 घंटों में 20 हजार नमूनों की जांच

दिल्‍ली में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का जोर फिलहाल टेस्टिंग बढ़ाने पर है। दिल्‍ली सरकार की ओर से शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार, गुरुवार को यहां 20 हजार नमूनों की जांच की गई। यहां संक्रमण का आंकड़ा अब 50 हजार के करीब जा पहुंचा है, जबकि मृतकों की संख्‍या 2 हजार के आसपास है। वहीं, गुरुवार देर रात जारी आंकड़ों के अनुसार, यहां संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर अब 49 हजार 979 हो गया है, जबकि मृतकों की संख्‍या बढ़कर 1 हजार 969 हो गई। बीते 24 घंटों के दौरान यहां कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 2,877 नए मामले सामने आए हैं। यह दिल्‍ली में एक दिन में संक्रमण की अब तक की सबसे बड़ी संख्‍या है।

Jun 19, 2020  |  09:50 AM (IST)
देश में कोरोना के 3.80 लाख से अधिक केस

देश में कोरोना वारयस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। संक्रमण का कुल आंकड़ा यहां अब 3.80 लाख से अधिक हो गया है, जबकि इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 12 हजार 573 हो गई है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 13 हजार 586 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में संक्रमण का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके बाद यहां संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 80 हजार 532 हो गया है। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान इस घातक संक्रमण से 336 लोगों की जान गई, जिसके बाद कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्‍या बढ़कर 12 हजार 573 हो गई है। संक्रमण के कुल मामलों में 1 लाख 63 हजार 248 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 लाख 4 हजार 711 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। 

Jun 19, 2020  |  09:38 AM (IST)
गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना के 76 नए मामले

दिल्‍ली से सटे उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नए मामले सामने आए, जिससे कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या 1,173 हो गई है। यहां कोविड-19 की वजह से मरने वालों की संख्या 18 हो गई है। अब तक 576 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 583 मरीज यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।

Chandrayaan 3