लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • coronavirus india update live 18 June check total cases recovery rate total death till now
Live Blog

कोरोना समाचार :महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 3752 मरीज,मौत का आंकड़ा 6 हजार के करीब

Updated Jun 19, 2020 | 12:32 AM IST

Coronavirus (Covid-19) News India : देश में कोरोना संकट गहराता जा रहा है। संक्रमण के आंकड़े जहां साढ़े तीन लाख से भी ज्‍यादा हो गए हैं, वहीं मृतकों की संख्‍या 12 हजार से अधिक हो गई है।

Loading ...
कोरोना वायरस अपडेट्स (Coronavirus India News)

Coronavirus India News LIVE: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। संक्रमण का आंकड़ा जहां साढ़े तीन लाख के पार हो गया है, वहीं मृतकों की संख्‍या भी 12 हजार के पार हो गई है। संक्रमण के रोज सामने आ रहे नए आंकड़े नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। गुरुवार को एक बार फिर यहां 12 हजार से अधिक रिकॉर्ड नए मामले सामने आए। हालांकि भारत में रिकवरी रेट दुनिया के अन्‍य देशों के मुकाबले अच्‍छी बताई जा रही है, जो राहत की एक बात हो सकती है। देश में गहराते संकट के बीच महानगरों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। खासकर देश की राजधानी दिल्‍ली और वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में लगातार संकट बए़ रहा है, जिसने नई चिंताओं को जन्‍म दिया है।
LIVE UPDATES- Coronavirus News India

Jun 18, 2020  |  10:35 PM (IST)
मुंबई में गुरुवार को 1298 COVID-19 मामले और 67 मौतें हुईं

महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुरुवार को 3752 नए COVID19 मामलों के साथ उच्चतम एकल-दिवस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है, कुल मामलों की संख्या 1,20,504 है आज 100 मौतों के बाद मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर 5,751 हो गया। 60,838 रोगियों को आज छुट्टी दी गई है जिनमें 1672 आज के भी शामिल हैं। वहीं बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने बताया कि गुरुवार को मुंबई में 1298 COVID19 मामले, 518 रिकवरी और 67 मौतें हुईं। शहर में कुल मामलों की संख्या अब 62,799 जिसमें 31,856 रिकवर/डिस्चार्ज और 27,634 एक्टिव केस और 3,309 मौतें हैं।
 

Jun 18, 2020  |  07:17 PM (IST)
विशेषज्ञ समिति ने परीक्षणों के लिए 2400 रुपये का मूल्य तय किया

COVID19 प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि विशेषज्ञ समिति ने परीक्षणों के लिए 2400 रुपये का मूल्य तय किया है और यदि इस तरह के परीक्षणों की कीमत यूपी और हरियाणा में अधिक है, तो वे आंतरिक परामर्श के बाद अपनी कीमतें कम करने का फैसला कर सकते हैं। गृह मंत्री ने बताया कि समिति ने COVID19 बेड और उपचार के लिए दरों पर निर्णय लिया है, और ये दरें परामर्श के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के अस्पतालों पर भी लागू की जा सकती हैं।

उन्होंने यूपी और हरियाणा के अधिकारियों को COVID19 बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू और उनके साथ उपलब्ध एंबुलेंस और इन संसाधनों को बढ़ाने की योजना के बारे में 15 जुलाई तक एमएचए को जानकारी देने का निर्देश दिया ताकि एनसीआर में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक आम रणनीति तैयार की जा सके।

Jun 18, 2020  |  05:21 PM (IST)
कोरोना को रोकने के लिए उठाए जायेंगे और प्रभावी कदम-सीएम केजरीवाल

गृह मंत्री के साथ कोरोना पर अहम बैठक के बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा-गृह मंत्री के साथ इस बात पर चर्चा हुई कि हम किस तरह से पूरे एनसीआर को कोरोना से बचा सकते हैं, क्यों कि एनसीआर को अलग नहीं किया जा सकता है। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद सब बराबर हैं। गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर में कोरोना के प्रसार रोकने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनसीआर क्षेत्र के अफसरों से बात की गृह मंत्रालय में ये अहम बैठक हुई, केंद्रीय गृह मंत्रालय में दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद-गुड़गांव-फरीदाबाद समेत आसपास के अन्य जिलों के डीएम, डीसी के साथ बैठक हुई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बैठक में थे जबकि बाकी अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े, इस बैठक में मंडलायुक्त स्तर के अधिकारी और स्वास्थ्य मंत्रालय के आला अधिकारी भी शामिल रहे।
 

Jun 18, 2020  |  05:07 PM (IST)
10000 बेड वाला दिल्ली का सबसे बड़ा सेंटर जुलाई से होगा शुरु

राधा स्वामी कोविड-19 सेंटर दिल्ली में सबसे बड़ा कोविड देखभाल केंद्र होगा, इस सेंटर  में 10000 बेड होंगे और ये जुलाई के पहले सप्ताह  से शुरू होगा। कोरोना वायरस से हल्के लक्षण वाले मरीजों को यहां रखा जाएगा।

Jun 18, 2020  |  03:45 PM (IST)
चीन पर मुकदमा से संबंधित याचिका पर सुनवाई से इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने कथित रूप से 'जानबूझ कर' कोविड-19 वायरस पैदा करने के मामले में चीन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अदालत में 600 बिलियन अमेरिकी डालर के मुआवजे का मुकदमा करने का केन्द्र को निर्देश देने के लिए दायर याचिका पर गुरुवार को सुनवाई से इनकार कर दिया। चीफ जस्टिस ए एस बोबडे, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूति ए एस बोपन्ना की पीठ ने कहा कि इस जनहित याचिका पर विचार नहीं किया जाएगा। मदुरै निवासी के के रमेश की ओर से दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि चीन ने भारत के खिलाफ जैविक हथियार के रूप में जानबूझ कर कोविड-19 वायरस पैदा किया है।

Jun 18, 2020  |  02:23 PM (IST)
देश की पहली मोबाइल लैब लॉन्‍च

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को कोविड-19 टेस्ट के लिए भारत की पहली मोबाइल लैब लॉन्च की। इसे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा, ये प्रतिदिन 25 RT-PCR टेस्ट, 300 ELISA टेस्ट कर सकती है। उन्‍होंने कहा, 'हमने कोविड टेस्टिंग की लड़ाई 1 फरवरी से एक लैब से शुरू की थी। आज देश भर में हमारे पास 953 लैब हैं। इन 953 में से लगभग 699 सरकारी लैब हैं। दूर-दराज के क्षेत्रों में टेस्ट की सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए ऐसे इंनोवेशन विकसित किए गए हैं।'

Jun 18, 2020  |  01:52 PM (IST)
राजस्‍थान में बढ़े कोरोना केस

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को 10 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 323 हो गई है। संक्रमण के 84 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमित लोगों की कुल संख्या 13,626 हो गई है। 

Jun 18, 2020  |  01:04 PM (IST)
जगन्‍नाथ यात्रा पर रोक

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा में पुरी जगन्‍नाथ यात्रा पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा है कि अगर रथ यात्रा का आयोजन होता है तो इसमें बड़ी संख्‍या में लोग शामिल होंगे, जिससे उनके स्‍वास्‍थ्‍य व सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है। ऐसे में इतने लोगों को एक जगह एकत्र होने की अनुमति नहीं दी जा सकती, जबकि देश में महामारी के हालात हैं। लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य व सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए इस साल रथयात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती। सुप्रीम केार्ट के चीफ जस्टिस ने यह भी कहा, 'अगर हम इसकी अनुमति देते हैं तो भगवान जगन्‍नाथ हमें माफ नहीं करेंगे।' रथयात्रा 23 जून को होने वाली थी।

Jun 18, 2020  |  12:52 PM (IST)
दिल्‍ली-एनसीआर में कोरोना संकट पर बैठक

दिल्‍ली-एनसीआर में कोविड-19 के हालात पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में एक अहम बैठक हो रही है। इसमें दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए हैं। बैठक में केंद्र व दिल्‍ली सरकार के कई आला अधिकारी भी मौजूद हैं।

Jun 18, 2020  |  12:08 PM (IST)
24 घंटों में डेढ़ लाख से अधिक नमूनों की जांच : ICMR

भारतीय चिकित्‍सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक,  देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 1 लाख 65 हजार 412 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जबकि अब तक कुल 62 लाख 49 हजार 668 नमूनों की जांच की गई है।

Jun 18, 2020  |  11:32 AM (IST)
दिल्‍ली-एनसीआर को लेकर अहम बैठक

दिल्‍ली-एनसीआर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 12 बजे एक महत्‍वपूर्ण बैठक करने वाले हैं। यह बैठक वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ होगी, जिसमें दिल्‍ली-एनसीआर में कोरोना संक्रमण के कारण पैदा हुए हालात और इसकी रोकथाम औको लेकर उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा होगी।

Jun 18, 2020  |  11:01 AM (IST)
यूपी में हो चुके हैं 5 लाख से अधिक टेस्‍ट

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि अब तक राज्य में कोरोना वायरस की जांच के लिए 5 लाख से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। प्रतिदिन लगभग 18,000 टेस्ट किए जा रहे हैं। 20 जून तक इसे बढ़ाकर 20,000 किए जाने का लक्ष्य है। इस समय प्रदेश में 503 कोविड अस्पताल क्रियाशील हैं, इनमें कुल 1,01,236 बेड उपलब्ध हैं।

Jun 18, 2020  |  10:28 AM (IST)
देश में रिकवरी रेट अब 52 फीसदी से अधिक

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते संक्रमण के बीच राहत की बात यह है कि यहां रिकवरी रेट दुनिया के अन्‍य देशों के मुकाबले काफी बेहतर है और इसमें दिनोंदिन सुधार हो रहा है। केंद्र सरकार के अनुसार, रिकवरी रेट बढ़कर अब 52.95 हो गया है। इसे कोरोना महामारी से जंग के खिलाफ अच्‍छा संकेत माना जा सकता है।

Jun 18, 2020  |  09:34 AM (IST)
24 घंटों में बढ़ गए कोरोना के रिकॉर्ड 12,881 मरीज

देश में बीते 24 घंटों के दौरान एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 12 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 3.66 लाख से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, यहां बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 12 हजार 881 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में संक्रमण की अब तक की सबसे बड़ी संख्‍या है। बीते एक दिन में यहां 334 लोगों की मौत इस घातक संक्रमण से हुई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब कुल 3 लाख 66 हजार 946 मामले हैं, जिनमें से 1 लाख 60 हजार 384 एक्टिव केस हैं, जबकि 1 लाख 94 हजार 325 ठीक हो चुके हैं। इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर अब 12 हजार 237 हो गई है।

Jun 18, 2020  |  09:00 AM (IST)
सिसोदिया को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का प्रभार

दिल्‍ली में गहराते कोरोना संकट के बीच उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है। उन्‍हें दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अतिरिक्‍त जिम्‍मेदारी दी गई है। सत्‍येंद्र जैन के पास स्वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अतिरिक्‍त जो भी प्रभार थे, वे सभी सिसोदिया को सौंपे गए हैं।

Jun 18, 2020  |  08:54 AM (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना के 161 नए केस

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 161 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोविड-19 से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 11,244 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से छह और व्यक्तियों के मौत की पुष्टि हुई है जिससे इस घातक वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 482 हो गई है।

Chandrayaan 3