Coronavirus India News LIVE: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। संक्रमण का आंकड़ा जहां साढ़े तीन लाख के पार हो गया है, वहीं मृतकों की संख्या भी 12 हजार के पार हो गई है। संक्रमण के रोज सामने आ रहे नए आंकड़े नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। गुरुवार को एक बार फिर यहां 12 हजार से अधिक रिकॉर्ड नए मामले सामने आए। हालांकि भारत में रिकवरी रेट दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले अच्छी बताई जा रही है, जो राहत की एक बात हो सकती है। देश में गहराते संकट के बीच महानगरों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। खासकर देश की राजधानी दिल्ली और वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में लगातार संकट बए़ रहा है, जिसने नई चिंताओं को जन्म दिया है।
LIVE UPDATES- Coronavirus News India
महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुरुवार को 3752 नए COVID19 मामलों के साथ उच्चतम एकल-दिवस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है, कुल मामलों की संख्या 1,20,504 है आज 100 मौतों के बाद मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर 5,751 हो गया। 60,838 रोगियों को आज छुट्टी दी गई है जिनमें 1672 आज के भी शामिल हैं। वहीं बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने बताया कि गुरुवार को मुंबई में 1298 COVID19 मामले, 518 रिकवरी और 67 मौतें हुईं। शहर में कुल मामलों की संख्या अब 62,799 जिसमें 31,856 रिकवर/डिस्चार्ज और 27,634 एक्टिव केस और 3,309 मौतें हैं।
COVID19 प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि विशेषज्ञ समिति ने परीक्षणों के लिए 2400 रुपये का मूल्य तय किया है और यदि इस तरह के परीक्षणों की कीमत यूपी और हरियाणा में अधिक है, तो वे आंतरिक परामर्श के बाद अपनी कीमतें कम करने का फैसला कर सकते हैं। गृह मंत्री ने बताया कि समिति ने COVID19 बेड और उपचार के लिए दरों पर निर्णय लिया है, और ये दरें परामर्श के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के अस्पतालों पर भी लागू की जा सकती हैं।
उन्होंने यूपी और हरियाणा के अधिकारियों को COVID19 बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू और उनके साथ उपलब्ध एंबुलेंस और इन संसाधनों को बढ़ाने की योजना के बारे में 15 जुलाई तक एमएचए को जानकारी देने का निर्देश दिया ताकि एनसीआर में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक आम रणनीति तैयार की जा सके।