नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है और पिछले चौबीस घंटे के दौरान करीब 1200 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में तो हालात और भी बेकाबू होते जा रहे हैं और मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। छत्तीसगढ़ में जहां पिछले 24 घंटों के दौरान 15,256 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है वहीं दिल्ली में एक ही दिन में 16 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। रेमडेसिवीर इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग की खबरें लगातार आ रही हैं वहीं देश भर में ऑक्सीजन की भारी किल्लत को देखते हुए सरकार ने विदेश से 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन मंगाने का फैसला किया है। यहां जानिए कोरोना से जुड़ी हर ताजा घटना का अपडेट
कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बीच देश की राजधानी दिल्ली में आज से वीकेंड कर्फ्यू लागू हो गया है। जगह-जगह पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी है। इस दौरान हालांकि आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी, पर अन्य किसी भी तरह की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। आवश्यक कारणों से यात्रा से पहले लोगों को पास लेना होगा। ये प्रतिबंध दिल्ली में सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेंगे।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा आठ महीने में दूसरी बार कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं। शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। येदियुरप्पा (78) को इससे पहले दो अगस्त, 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने ट्वीट किया, 'हल्के बुखार के बाद आज मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट में संक्रमण का पता चला है। मैं ठीक हूं, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं।' मुख्यमंत्री ने हाल में अपने संपर्क में आए सभी लोगों से ध्यान रखने और पृथक-वास में जाने को कहा।
उन्होंने 12 मार्च को कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली थी और उन्हें भारत बायोटेक का 'कोवैक्सीन' टीका लगाया गया था। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने तेज बुखार और थकान के बाद गुरुवार को बेलगावी में उपचुनाव प्रचार के लिए निर्धारित अपना दौरा छोटा कर दिया था। उन्होंने बताया कि वह लोकसभा की बेलगांव सीट और मासकी और बसावाकल्याण विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे। कहा जाता है कि कुछ दिन पहले बेलागावी (बेलगांव लोकसभा) के लिए प्रचार के दौरान उन्हें बुखारा आया, लेकिन बाद में वे जांच में नेगेटिव पाए गए थे।