Coronavirus : देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। संक्रमण के रोजाना सामने आने वाले आंकड़े रोज एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। बिगड़ते हालात की वजह से देश के समक्ष एक बड़ा संकट पैदा होता नजर आ रहा है। दिल्ली-मुंबई के साथ-साथ देश के कई हिस्सों में लोग बेहाल हैं। अस्पतालों में बेड की कमी, ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम की कमी जैसी कई समस्याएं आ रही हैं। इन सबके बीच दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगा हुआ है, जो सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े ताजा अपडेट्स :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 की स्थिति पर जनस्वास्थ्य की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जांच, निगरानी और उपचार का कोई विकल्प नहीं है। पीएम मोदी ने कोविड-19 रोगियों के लिए अस्तपाल में बिस्तरों की उपलब्धता के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जाने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने टीका उत्पादन के लिए देश में मौजूद पूरी क्षमता के इस्तेमाल के निर्देश दिए तो यह भी कहा कि लोगों कि चिंताओं के प्रति स्थानीय प्रशासन को पहले से सक्रिय, संवेदनशील होने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने वेंटिलेटर की आपूर्ति, उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा की, सही निगरानी व्यवस्था की अपील की। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को कोविड-19 के टीके का उत्पादन बढ़ाने के लिए साार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों में देश में मौजूद सभी क्षमताओं का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया।
छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर के एक अस्पताल में आग लग गई है। यहां कोविड मरीजों का इलाज चल रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया, 'अभी तक 5 लोगों की मृत्यु हुई है। शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है, बाकी मरीजों को दूसरे अस्पताल में भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।'