Coronavirus Updates in Hindi: भारत में कोरोना की वजह से हालात विकट हो गए हैं और हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। बीते चौबीस घंटे के दौरान ढ़ाई लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं जबकि इस दौरान करीब 1500 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 24,375 नए मामले सामने आए, जो राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों की अब तक की सर्वाधिक दैनिक संख्या है। वहीं महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के अब तक के सर्वाधिक 67,123 नए मामले सामने आए है। इसके अलावा कई और राज्यों से भी लगातार रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े ताजा अपडेट्स :
झारखंड में कोरोना वायरस के 3992 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में 50 मौतें हुई हैं। यहां सक्रिय मामले 28,010 हुए। अभी तक 1,33,479 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोविड 19 से 1456 लोगों की मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के 12,345 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में 14,075 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं और 170 मौतें हुई हैं। यहां सक्रिय मामले 1,28,019 हैं। अभी तक 4,10,913 मरीज ठीक हो चुके हैं। मौत का आंकड़ा 5908 हो गया है।
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 12248 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में 7495 मरीज ठीक हुए हैं और 66 की मौत हुई है। राज्य में कुल 68,576 सक्रिय मामले हैं। अभी तक 3,34,947 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस वायरस से एमपी में 4557 लोगों की जान जा चुकी है।