Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस अब हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 12 लाख के पार हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1 लाख 70 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं जो अभी तक एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। वहीं, इस दौरान 904 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। महाराष्ट्र में जल्द लॉकडाउन पर फैसला लिया जा सकता है। हालांकि दूसरी तरफ टीकाकरण अभियान भी जारी है। देश में 10 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराकें लग चुकी हैं। यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े ताजा अपडेट्स :
जम्मू और कश्मीर सरकार जिला मजिस्ट्रेट/एसपी को आदेश देती है कि रमजान के दौरान कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्रार्थना/धार्मिक कार्यों के पालन की सुविधा प्रदान करें। केंद्र शासित प्रदेश के 8 जिलों में नाइट कर्फ्यू (रात 10-सुबह 6 बजे) लगाया गया है।
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते विवाह समारोहों में अधिकतम 200 शामिल हो सकते हैं।