भारत में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के 2135 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 828 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। ये मामले 24 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं। वहीं देश में बुधवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से मौत का पहला मामला सामना आया है। राजस्थान के उदयपुर के एक व्यक्ति की पिछले सप्ताह मौत हो गई थी और उसमें ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की तीसरी लहर आ गई है। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 58,097 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,50,18,358 हो गई है। करीब 199 दिन बाद इतने अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं।
महाराष्ट्र में आज 26,538 नए मामले सामने आए हैं और 8 मौतें हुईं हैं। सक्रिय मामले बढ़कर 87,505 हो गए हैं। राज्य के ओमीक्रोन मामलों की संख्या 797 है। वहीं गुजरात में 3350 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में 1 मौत हुई है। सक्रिय मामले 10,000 से ज्यादा हुए। यहां कुल ओमीक्रोन मामले 204 हुए।
मुंबई में कोविड 19 के 15,166 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में 3 मौतें हुई हैं। सक्रिय मामले 61,923 हुए। वहीं पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 14,022 नए मामले सामने आए हैं और 17 मौतें हुई हैं। सक्रिय मामले 33,042 हुए।