भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,57,07,727 पर पहुंच गई है, जिनमें से अभी तक 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से आए ओमीक्रोन वेरिएंट के 4033 मामले भी शामिल हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,23,619 हो गई है जो करीब 204 दिनों में सबसे अधिक संख्या है जबकि 146 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,83,936 हो गई है। ओमीक्रोन के 4033 मरीजों में से 1552 स्वस्थ हो गए हैं या देश छोड़कर चले गए हैं। महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सबसे अधिक 1216 मामले आए।
Delhi: दिल्ली पुलिस पर कोरोना का 'प्रहार', चपेट में आए PRO सहित 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी
लॉकडाउन की चर्चा जोर पकड़ रही है
देशभर में कोविड के मामलों में उछाल की यह स्थिति तब है, जबकि कई राज्यों में पहले ही नाइट कर्फ्यू और अन्य पाबंदियों का ऐलान किया गया है। विभिन्न राज्यों में बढ़ते संक्रमण के बीच कई राज्यों ने और सख्त पाबंदियों को लागू करने की बात भी कही है, जिसके बाद से लॉकडाउन की चर्चा जोर पकड़ रही है।
कोरोना को लेकर यूपी सरकार का आदेश- बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर सभी यात्रियों का RTPCR टेस्ट किया जाएगा। अगर पॉजिटिव पाए जाते हैं तो ऐसे यात्रियों को निर्दिष्ट कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। सभी सार्वजनिक और निजी कार्यालय 50% क्षमता पर कार्य करेंगे। ऐसे व्यक्ति जिन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया है, उन्हें वेतन सहित एक सप्ताह का अवकाश दिया जाएगा।
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए 50,000 ऑक्सीजन उपलब्धता वाले बिस्तरों के साथ ही 12,059 आईसीयू बिस्तर स्थापित करने की योजना बनायी है। दिल्ली के अस्पतालों में वर्तमान में 16,180 ऑक्सीजन उपलब्धता वाले बिस्तरों के अलावा 3,619 आईसीयू बिस्तर हैं। दिल्ली सरकार के बिस्तरों की संख्या में वृद्धि करने की योजना के मुताबिक, पहले चरण में ऑक्सीजन उपलब्धता वाले बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 28,645, दूसरे चरण में 37,000 और तीसरे चरण में इसे बढ़ाकर 50,000 बिस्तर किया जाएगा।