लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • Covid Crisis LIVE Updates medical supplies from America cases drops in Maharashtra
Live Blog

Covid Crisis: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से 891 मरीजों की मौत, 51,880 नए मामले आए सामने

Updated May 04, 2021 | 11:37 PM IST

कोरोना की दूसरी लहर से देश में संक्रमण बढ़ने और मौतों का सिलसिला जारी है। महाराष्ट्र से राहत वाली खबर है। यहां संक्रमण के नए मामलों में थोड़ी कमी पाई गई है। विदेशों से मेडिकल राहत सामग्री का भारत पहुंचना जारी है। अमेरिका ने कहा है कि रखरखाव मसले को लेकर मेडिकल सामग्री की आपूर्ति में थोड़ी देरी हो सकती है। कुवैत से 282 ऑक्सीजन सिलेंडर और 60 ऑक्सीजन सांद्रक लेकर एक विमान भारत पहुंचा है।

Loading ...
कोरोना संकट, 4 मई

Corona Crisis in India:  गत शनिवार को देश में संक्रमण के चार लाख से ज्यादा मामले सामने आए थे। इसके बाद अगले दो दिनों में संक्रमण के मामलों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, बिहार, यूपी और दिल्ली ऐसे 10 राज्य हैं जहां कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में छह मई तक आंशिक 'कोरोना कर्फ्यू' लागू कर दिया गया है। इस दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। देश में 18 साल से ऊपर के व्यक्तियों को टीकाकरण जारी है। 

May 04, 2021  |  11:37 PM (IST)
महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 48,22,902

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के 891 मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 71,742 तक पहुंच गई। इसके मुताबिक, राज्य में मंगलवार को 65,934 मरीज ठीक हुए जोकि सामने आए नए मामलों की संख्या से अधिक रहे। महाराष्ट्र में अब तक कुल 41,07,092 लोग ठीक हो चुके हैं।विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में संक्रमण मुक्त होने की दर 85.16 फीसदी जबकि मृत्यु दर 1.49 फीसदी है।मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,554 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,61,175 हो गई।इसी अवधि में कोविड-19 के 62 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 13,434 तक पहुंच गई।

May 04, 2021  |  07:16 PM (IST)
नेहरू जूलॉजिकल पार्क के आठ एशियाई शेर कोरोना वायरस से संक्रमित
कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच अब जानवरों में भी इसके लक्षण दिखने लगे हैं, हैदराबाद में नेहरू जूलॉजिकल पार्क में रखे गए 8 एशियाई शेरों को SARS-COV2 वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। सूत्रों ने बताया कि सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलेक्युलर बॉयोलाजी ने नेहरू जूलोजिकल पार्क के अधिकारियों को मौखिक बताया कि आरटी-पीसीआर टेस्ट में 8 शेर पॉजिटिव मिले हैं, इनमें चार शेर और बाकी शेरनियां हैं, चिड़ियाघर में उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है।
May 04, 2021  |  03:23 PM (IST)
छन्नूलाल मिश्र की बड़ी बेटी का निधन

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र की बड़ी बेटी संगीता मिश्र की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। पंडित छन्नूलाल मिश्र के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से संगीता की मौत हो गयी।

May 04, 2021  |  01:45 PM (IST)
दिल्ली में शमशान घाट की संख्या बढ़ाने के लिए अर्जी

दिल्ली उच्च न्यायालय ने कोविड-19 के कारण रोज ‘बड़ी संख्या’में लोगों की मौत के कारण शहर में शमशान घाट और कब्रिस्तानों की संख्या अस्थायी तौर पर बढ़ाने के लिये दायर जनहित याचिका पर केंद्र और दिल्ली सरकार से मंगलवार को जवाब मांगा। मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ ने केंद्र, दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और नगर निकायों को नोटिस जारी किए। पीठ ने इन याचिकाकर्ता प्रत्यूष प्रसन्न द्वारा उपलब्ध आंकड़ों पर विचार करने के बाद प्रतिवादी प्राधिकारियों को इन पर अपने जवाब देने के निर्देश दिए हैं।

May 04, 2021  |  12:20 PM (IST)
ऑटो, टैक्सी ड्राइवर को 5000 रु.देगी केजरीवाल सरकार
दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने ऑटो एवं टैक्सी चालकों को 5000 रुपए देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि लॉकडाउन की वजह से ऑटो एं टैक्सी चालकों की आय प्रभावित हुई है। उन्हें राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने आर्थिक मदद करने का फैसला किया है।
May 04, 2021  |  09:55 AM (IST)
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,57,229 नए मामले

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,57,229 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3,449 लोगों की मौत हुई है। उपचार के बाद 3,20,289 लोग ठीक हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही देश में संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 2,02,82,833 हो गई है। इस महामारी से अब तक 1,66,13,292 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 2,22,408 लोगों की जान गई है। देश में एक्टिव केस की संख्या 34,47,133 है। देश में 15,89,32,921 लोगों का टीकाकरण हुआ है। 

May 04, 2021  |  09:40 AM (IST)
दिल्ली में 18+ का टीकाकरण जारी
दिल्ली में 18 साल से ऊपर लोगों को टीकाकरण जारी है। राजधानी के नंदनगरी स्थित सरकारी गर्ल्स स्कूल में वैक्सीनेशन जारी है। यहां बड़ी संख्या में युवा कोरोना टीके का पहला डोज लेने के लिए पहुंचे हैं। स्कूल के बाहर युवाओं की लंबी कतार लगी है।
May 04, 2021  |  09:01 AM (IST)
विदेशों से मेडिकल राहत सामग्री का पहुंचना जारी
कोरोना संकट से निपटने के लिए विदेशों से मेडिकल राहत सामग्री का पहुंचना जारी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मंगलवार को बताया कि अमेरिका से राहत सामग्री की पांचवीं खेप भारत पहुंची है। इसमें 545 ऑक्सीजन सांद्रक शामिल हैं। इसके अलावा कुवैत से मेडिकल सामग्री भारत पहुंची है। कुवैत ने 282 ऑक्सीजन सिलेंडर और 60 ऑक्सीजन सांद्रक भारत भेजे हैं।
May 04, 2021  |  09:00 AM (IST)
साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे कोरोना मरीज

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसे कोरोना मरीजों से लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि वे साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अलग-अलग पुलिस थानों में धोखाधड़ी के आठ मामले दर्ज किए जा चुके हैं। दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने साइबर धोखाधड़ी पर तत्काल रोक लगाने के लिए रणनीति बनाने का निर्देश दिया है। 

May 04, 2021  |  09:00 AM (IST)
भारत के लिए तत्काल टीके की खेप जारी करने का आग्रह 

अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने सोमवार को बाइडन प्रशासन से एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके की खेप तत्काल भारत को भेजे जाने का अनुरोध किया। सांसद टॉम मालिनोव्स्की ने ऑक्सीजन उत्पादन एवं भंडारण उपकरण के साथ ही वेंटिलेटर भारत भेजे जाने के लिए रक्षा विभाग समेत अमेरिका के हरसंभव संसाधनों को सक्रिय करने की भी सरकार से अपील की। सांसद ने कहा, '' मैंने अमेरिका के पास उपलब्ध (जिसका अमेरिका उपयोग नहीं करेगा)डब्ल्यूएचओ द्वारा मंजूर एस्ट्राजेनेका टीके को तत्काल भारत एवं अन्य देशों को भेजे जाने का आह्वान किया।''

Chandrayaan 3