Corona Crisis in India: गत शनिवार को देश में संक्रमण के चार लाख से ज्यादा मामले सामने आए थे। इसके बाद अगले दो दिनों में संक्रमण के मामलों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, बिहार, यूपी और दिल्ली ऐसे 10 राज्य हैं जहां कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में छह मई तक आंशिक 'कोरोना कर्फ्यू' लागू कर दिया गया है। इस दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। देश में 18 साल से ऊपर के व्यक्तियों को टीकाकरण जारी है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के 891 मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 71,742 तक पहुंच गई। इसके मुताबिक, राज्य में मंगलवार को 65,934 मरीज ठीक हुए जोकि सामने आए नए मामलों की संख्या से अधिक रहे। महाराष्ट्र में अब तक कुल 41,07,092 लोग ठीक हो चुके हैं।विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में संक्रमण मुक्त होने की दर 85.16 फीसदी जबकि मृत्यु दर 1.49 फीसदी है।मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,554 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,61,175 हो गई।इसी अवधि में कोविड-19 के 62 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 13,434 तक पहुंच गई।