कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से जूझ रहे देश में संक्रमण के कारण हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां लगभग 91 हजार कोविड केस सामने आए हैं तो 325 लोगों ने इस घातक संक्रामक रोग से जान गंवाई है। जनवरी 2022 के अब तक के आंकड़ों की ही बात करें तो बीते पांच दिनों में ही देशभर में ढाई लाख से अधिक कोविड केस सामने आ चुके हैं। कोविड के मामलों में उछाल के बीच यहां पॉजिटिविटी रेट और एक्टिव केस में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। संक्रमण दर बढ़कर जहां 6.43 फीसदी हो गई है, वहीं एक्टिव केस 2.85 लाख से अधिक हो गए हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बृहस्पतिवार को कहा कि 27 दिसंबर से दो जनवरी के दौरान इससे पिछले सप्ताह के मुकाबले कोरोना वायरस संक्रमण के नये वैश्विक मामलों में 71 फीसदी की वृद्धि देखी गई जबकि इसी अवधि में मौत के मामलों में 10 फीसदी की गिरावट रही।
मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1033 नए मामले दर्ज हुए। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 बीमारी से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,96,396 हो गई है जिनमें से 10,535 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रदेश के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार के मुकाबले बृहस्पतिवार को आए नए मामलों की संख्या दोगुनी रही।